साईं बाबा के ११ वचन


Sai Baba Ke 11 Anmol Vachan 

बाबा साई ने इस दुनिया से विदा लेते समय 11 ऐसे अनमोल वचन अपने अपने भक्तो से कहे थे . ये 11 वचन साई कृपा प्राप्ति के मार्ग ही है . यदि कोई इन्हे रोज जपे और साई का ध्यान करे तो साई की विशेष कृपा की प्राप्ति कर सकते ही . 

आइये जानते है साई बाबा ने अपने भक्तो को वे कौनसे 11 वचन बताये थे .

साई बाबा के वे 11 वचन जिनसे वे करेंगे अपने भक्तो का उद्धार |


साई बाबा के 11 वचन

१ . जो शिरडी में आएगा,आपद (विपत्ति) दूर भगायेगा .
अर्थात जो भक्त शिर्डी आके मेरे दर्शन पा लेगा वो सभी कठिनाइयों को दूर कर पायेगा.

२. बड़े समाधि की सीढी पर, पाव रखे दुःख की पीडी पर
अर्थात जिसने समाधी मंदिर में अपने पैर धर लिए वो हर विपदा उसके पैर के निचे रहेगी.

३. त्याग शरीर चला जाऊँगा ,भक्त हेतु ढोडा आऊँगा
अर्थात मेरा नश्वर शरीर इस दुनिया में नही पर मैं देविक रूप में हर भक्त के साथ हूँ.

baba Sai ke 11 Vachan

४. मन मे रखना पूर्ण विश्वास ,करे समाधि पूरी आश
अर्थात मुझपे पूर्ण विश्वास आपकी हर आश पूरी करेगा.



५. मुझे सदा जीवित ही जानो ,अनुभव करो सत्य पहचानो
अर्थात मुझे दिल से भक्त अनुभव कर सकते है मैं अमर ही हूँ.


६.मेरी शरण आ खाली जाये, होतो कोई मुझे बताये
अर्थात कोई भक्त मेरी शरण में आके खाली हाथ नही जा सकता.

७. जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप रहा मेरे मन का
अर्थात मुझे जिस रूप में देखना चोहोगे मैं वेसा ही नजर आयूंगा.


८. भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा
अर्थात तुम्हारा विश्वास मुजपर है तो तुम्हारा विश्वास पूर्ण होगा.

९. आ सहायता ले भरपूर ,जो माँगा वह नही है दूर
अर्थात मैं अपने भक्तो की सहायता के लिए ही उनके साथ हूँ.

१०. मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
अर्थात जिस भक्त ने पूर्ण रूप से मुझे सुपुर्द कर दिया उस पर फिर कोई ऋण नही बकाया.

११. धन्य-धन्य वे भकत अनन्य ,मेरी शरण तज जिसे न अन्य
अर्थात धन्य है साईं भक्त जो मुझे दिल से अपना सम्पूर्ण मानते है.

इस तरह आपने बाबा साई की शिक्षाओ का निचोड़ 11 अनमोल वचनों को जाना . साई बाबा के ये ग्यारह वचन साक्षात साई कृपा प्राप्ति के ज्योतिपुंज है . यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्दा और भक्ति से इन 11 वचनों को पढता है , समझता है और अपने जीवन में उतारता है तो दयानिधि कृपासिन्धु साई नाथ उसे अपनी कृपा की छाँव में जरुर रखते है .

अपनी सच्चा श्रद्दा और विश्वास के साथ जब आप साई जी के इन 11 वचनों को मन से बोलते है तो आपको अहसास होगा कि आप साई के करीब है और आपको सभी उचित मनोकामनाओ को पूर्ण करना साई जी का कार्य है . 

साई बाबा के 11 वचन का सार 

साई बाबा ने जो अनमोल वचन अपने भक्तो से कहे है , उसका सार निम्न है . 

>> मैं जब इस काया को छोड़ कर भी चला जाऊंगा तब भी अपने भक्त की पुकार पर उसके कष्टों को हरने भागा भागा आयूंगा . यानी की मैं ना होकर भी उनके लिए हमेशा हूँ .

>> साई बाबा कहते है कि जिस भक्त ने मन से शिर्डी में स्थित समाधी मंदिर में आकर मेरे दर्शन कर लिए उसकी सारी चिन्ताओ को मैं हर लेता हूँ .

>> साई बाबा कहते है कि जो भक्त श्रद्धा और सबुरी से मुझसे कुछ मांगता है , उसे देना मेरा काम है .

>> साई बाबा कहते है कि जिसने अपना जीवन और समय मुझे दे दिया , फिर उसकी चिंता मुझे रहती है , मैं उसके लिए सफलताओ के द्वार खोल देता हूँ .

>> साई बाबा के अनमोल वचन में बताया गया है कि मेरी शरण में आया भक्त सुख में रहता है और मेरी कृपा का पात्र बनता है .

>> साई बाबा को आप हमेशा सच्च और अपने करीब मानो , जितना पक्का आपका विश्वास होगा , उतनी ही कृपा आपको प्राप्त होगी .

पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने

पढ़े -  साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा 

पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी

पढ़े :- साईं सत्चरित्र  से जुड़ी जरुरी बाते 

पढ़े :- साई बाबा की चमत्कारी उड़ी 

पढ़े :- साई बाबा की समाधी 

Post a Comment

Previous Post Next Post