श्री साईं बाबा के महामंत्र

श्री साई बाबा के 108 नाम भी साई महामंत्र के रूप में काम में लिए जा सकते है . साई बाबा के 108 नाम को हम साईं बाबा नामवाली कहते है . साई बाबा के मंत्र उच्चारण से हम साई बाबा के करीब पहुच सकते है क्योकि हर मंत्र चमत्कारी और शक्तिशाली होते है जिनमे ईश्वर के करीब तक जाने की शक्ति होती है .

Sai Baba Mantra in Hindi


शिर्डी साई बाबा के चमत्कारी महा मंत्र

1) ॐ साई राम

2) जय जय साई राम
3) सबका मालिक एक है
4) ॐ साई देवाय नमः
5) ॐ साई गुरुदेवाय  नमः
6) ॐ शिर्डी देवाय नमः
7) ॐ सर्व देव रूपाय नमः
8) ॐ समाधिदेवाय नमः
9) ॐ अजर अमराय नमः
10) ॐ मालिकाय नमः
11)ॐ फखिरदेवाय नमः
12) ॐ सच्चिदानंद साईनाथाय: नमः 
13) ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता सवरूप अवतारा , सत्य धर्म शांति प्रेमा स्वरूप अवतारा, सत्यम शिवम् सुन्दरम स्वरुप अवतारा , अनंत अनुपम ब्रह्म स्वरूप अवतारा , ॐ परमानंद श्री शिर्डी नाथाय नमः

14 ) ॐ परम शक्तियाय नमः 

15)  ॐ सिद्ध पुरुषाय नमः 


इस तरह आपने साई बाबा के चमत्कारी मंत्रो की जानकारी प्राप्त की . आप चाहे तो साई बाबा के 108 नामो का जप इस महामंत्र के रूप में कर सकते है . 


बस यहा ध्यान रखना है कि जितनी श्रद्धा और समर्पण से आप साई मंत्रो का जप करेंगे , उसी क्रम में आपको मंत्र जप का फल मिलेगा . 

साई गायत्री मंत्र  

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तनो साईं प्रचोदयात 


साई बाबा का गायत्री मंत्र का 108 बार ब्रहमांड के सभी सुख देने वाला है . आप धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष में सुख प्राप्त कर सकते है . 


मंत्र जप का तरीका 

आपको जिस मंत्र का जप करना है , सबसे पहले उसे चुन ले . इसके बाद पहले विश्वास रखे कि आपके मंत्र जप से साईं नाथ जरुर प्रसन्न होंगे . 

बाबा साई की एक फोटो को अपने सामने लाल रंग के कपडे से सजे लकड़ी के तकत पर रखे . 

माला और फूलो से बाबा साई नाथ की फोटो को सजाये . 


एक शुद्ध घी का दीपक प्रजव्लित करे . भोग में कोई भी फल , प्रसाद चढाये .  

इसके बाद श्रद्दा और सबुरी मन में रखकर 108 बार किसी भी मंत्र का जप शांत मन से करे . 


बाबा साई से अपने संकटो से उभरने की विनती करे . 

पढ़े :- साई बाबा से जुड़ी शायरियाँ 

पढ़े :-  साई  बाबा के ११ वचन 

पढ़े :-श्री साईं बाबा चालीसा 

पढ़े :-साई बाबा आरती से पाए हर सुख

पढ़े :- बाबा साई के 108 नाम क्या है 






Post a Comment

Previous Post Next Post