साई बाबा की चमत्कारी उड़ी प्रसाद

साई बाबा की चमत्कारी उड़ी क्या है ? कैसे बनाई गयी उड़ी , चमत्कारी उड़ी के चमत्कार 

What is Sai Miraculous Udi .  

बाबा साई के चमत्कारों का एक सबसे बड़ा साधन था उनकी दी गयी उड़ी (Holy Ash ) . इसमे इतनी शक्ति होती थी कि यह बड़े से बड़े रोगों को ठीक कर देती थी . यदि इसे जख्मो पर लगा दिया जाये तो घाव जल्दी भर जाते थे . 

जहा डॉक्टर , हकीम फ़ैल हो जाते थे , तब साई बाबा की यह चमत्कारी उड़ी रोग नाशक सिद्ध होती थी . 

इसलिए साई नाथ को शिर्डी में डॉक्टरो का डॉक्टर कहा जाता था . 

sai udi

कई बार तो गंभीर बीमारियों का ईलाज कराने डॉक्टर के परिवार वाले भी साई की द्वारकामाई में आते थे . 

ज्यादातर शारीरिक ईलाज बाबा अपनी धूनी से निकाली गयी साई उड़ी से ही करते थे . 

तो अब हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि साई बाबा की चमत्कारी उड़ी क्या थी , इसका निर्माण कैसे किया गया ? इसकी चमत्कारी शक्ति क्या है आदि . 


क्या होती थी उड़ी ?

उड़ी कोई साधारण भस्म नही है बल्कि साईं बाबा द्वारा हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित  करके भस्म रूप में प्राप्त की जाती थी| यह द्वारकामाई में आज भी साई बाबा की धुनी आपको लगातार जलते हुए दिखेगी | इसके दर्शन करना साई कृपा की प्राप्ति कराता है |

यह धुनी सभी तरह के उपचार की दवा थी . साईं बाबा अपने बहुत सारे भक्तो का इसी धुनी से सफलता पूर्वक इलाज़ करते थे .

एक सीरियल में दिखाया गया है कि साई बाबा ने अपनी दिव्य शक्तियों से जंगल में बहुत सारी औषधियों को प्राप्त कर एक दिव्य और पवित्र धुनी जलाई . इस धूनी में उन्होंने उस सभी जीवनदाता  औषधियों को डाल दिया . इससे जो राख प्राप्त हुई वो चमत्कारी थी और सर्व रोगाना ईलाज करने की क्षमता रखती थी . 

Sai baba Udi


साई बाबा की चमत्कारी  उड़ी  के चमत्कार 


एक डॉक्टर के भतीजे के कैंसर था डॉक्टर ने अपने इस भतीजे का हर चिकित्सक इलाज़ करवाया पर कोई लाभ नही मिला . सारा विज्ञान फ़ैल हो चूका था अंत में डॉक्टर ने अपने भतीजे को साईं बाबा के हवाले कर दिया |

श्री साईं बाबा ने उस बच्चे का इलाज़ अपनी उड़ी प्रसाद से किया और बच्चा रोग मुक्त हो गया . कई बार शिर्डी में देखा गया है की साई बाबा के चमत्कार अनोखे है |
जय श्री साईं बाबा आपकी सदा जय हो ..

इसी तरह बाबा ने अपनी धूनी से अपने बहूत सरे भक्तो की सेवा की आज भी बाबा की धुनी शिर्डी में निरंतर जलती है | यदि आपको साईं बाबा की उडी चाहिए तो शिर्डी साई बाबा संस्थान पे फ़ोन करके मंगा सकते है |

आज भी शिर्डी में जल रही है साई धुनी 

बाबा साई नाथ जी ने जिस पवित्र धूनी को आज से 150 साल पहले द्वारकामाई में जलाया था , वो आज भी लगातार शिर्डी में उसी स्थान पर जल रही है . आज भी इसकी पवित्र राख (साई उड़ी ) प्रसाद के रूप में साई संस्थान ट्रस्ट भक्तो में बांटता है . 

sai dhuni shirdi

यदि आप कभी शिर्डी जाये तो इस धूनी के दर्शन कर साई उड़ी जरुर प्राप्त कर रहे . 

मुझे कैसे प्राप्त हो सकती है उड़ी  

यदि आप साई बाबा की पवित्र उड़ी चाहते है तो  आप दो तरीके से यह पा सकते है . 

पहला आप शिर्डी साई बाबा से यह प्रसाद के रूप में प्राप्त कर सकते है और दूसरा - बहुत सी वेबसाइट साई भक्तो को यह पवित्र उड़ी कूरियर के द्वारा भेजती है . आप ऐसी वेबसाइट से सम्पर्क कर उन्हें Request कर सकते है उड़ी के लिए . 


पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने

पढ़े -  साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा 

पढ़े :- शिर्डी साईं मूर्ति और उससे जुडी कहानी

पढ़े :- साईं सत्चरित्र  से जुड़ी जरुरी बाते 

पढ़े :- कौन है साई बाबा - जाने साई बाबा की महिमा 

पढ़े :- साई बाबा की समाधी 

Post a Comment

Previous Post Next Post