साई बाबा की पूजा अर्चना कैसे करे 

How to Worship Sai Nath Ji On Thursday . Sai Baba Poojan Vidhi 

शिर्डी में साई बाबा का भव्य मंदिर है जिसे समाधी मंदिर के नाम से जाना जाता है . आज से 150 साल पहले इस शिरडी गाँव में एक संत आये और रहने लगे , सादा जीवन उच्च विचार और चमत्कार से वे लोगो के दिलो में बस गये . जो जो उनके सम्पर्क में आता गया , उनसे प्रभावित होता गया और उन्हें ईश्वर के समान मानने लगा . 

साईं बाबा की पूजा विधि

कोई नही जानता था कि वो हिन्दु है या मुसलमान . सभी बस यही जानते थे कि वे ईश्वर का नेक अवतार है जो सच्ची मानवता का धर्म सिखाने उनके बीच में आये है . 

आज इनके भक्तो की संख्या दुनिया भर में करोडो में है . शिर्डी समाधी मंदिर में हर साल करोडो भक्त दर्शन करने आते है . 

यदि आप भी एक साई भक्त है और साई बाबा की पूजन विधि जानना चाहते है तो यह लेख हम आपके लिए ही लिख रहे है जिससे कि आप जान सके कि साई बाबा की पूजा अर्चना कैसे की जाती है . कैसे साई बाबा को आप प्रसन्न कर सकते है . 

साई बाबा की पूजा का मुख्य दिवस

Sai Baba Worship Main Day . बाबा साई का मुख्य दिन गुरूवार को माना जाता है . शिरडी में इस दिन बहुत भारी संख्या में भक्त दर्शन करने आते है . इस दिन बाबा साई के नाम का व्रत भी रखा जाता है और साई बाबा की  गुरुवार व्रत कथा को सुना जाता है . गुरु के समान साई ने अपनी अनमोल शिक्षा अपने भक्तो से कही है . 


साई बाबा की पूजा अर्चना कैसे करे

How to Do Sai Baba Worship . सबसे पहले सुबह उठकर अपने नित्यकर्म कर ले और फिर स्नान करके सफ़ेद रंग के कपडे पहन ले . 

फिर एक चौकी पर लाल रंग का कपडा बिछा कर , उस पर साई जी की मूर्ति या फिर फोटो को रखे . 

साई मूर्ति या फोटो को पंचामृत से स्नान कराये और फिर शुद्ध जल से साफ़ कर दे . 

बाबा साईं की पूजा अर्चना की विधि

इसके बाद पुष्प माला साई जी की फोटो या मूर्ति को पहनाये . 

साई बाबा के सामने एक शुद्ध देशी घी का दीपक प्रज्ज्वलित करे . 

इसके बाद साई बाबा को फलो और मिठाई का भोग लगाये , भोग में आप खीर , मिठाई काम में ले सकते है . 

इसके बाद साई बाबा की गुरूवार व्रत  कथा को पढ़े या फिर साई बाबा के मंत्रो का जप करे . 

साई बाबा के 108 नामो का उच्चारण करे तो बहुत अच्छा होगा . 

इसके बाद साई बाबा की आरती और साई चालीसा का पाठ पढ़े . 

साई बाबा से विनती करे की वे हमेशा आप पर आपके परिवार पर अपनी कृपा बनाये रखे . 

घर के सभी सदस्यों में प्रसाद और आरती का वितरण करे . 

संध्या के समय भी इसी तरह साई जी की आरती और पूजा करे . 


दिन  भर में जितना समय निकाल सके तब साई सत्चरित्र का पाठ कर साई महिमा का पान करे . साथ ही साई बाबा के अनमोल 11 वचन को मन से पढ़े . 

साई प्रसन्न होते है दान से

साई बाबा को आप अपनी पूजा अर्चना से प्रसन्न करना चाहते है तो इसके लिए सच्ची मानवता को सच्चा धर्म जरुरी है जिसमे सबसे बड़ा है त्याग . 

साई बाबा के लिए करे दान


* आप जरुरतमंदों की सहायता कर साई जी की कृपा पा सकते है . 

* भूखे , कुत्ते , गाय और पक्षियों का पेट भरे .

* किसी गरीब के तन पर कपडा नही हो तो उसके लिप्ये जरुरी कपड़ो की व्यवस्था करे . 

* हिन्दू मुस्लिम का भेद मिटाकर सभी को ईश्वर की संतान समझे . 

* किसी पर अन्याय हो रहा है तो उसके पक्ष में उसका साथ दे . 


Post a Comment

Previous Post Next Post