बुधवार को गणेश कृपा के लिए करे ये उपाय


Wednesday Ke Ganesh Ji Ke Upay . 

भगवान गणेश बुद्धि के देवता माने जाते है साथ ही इनके लिए एक एक लाइन आती है ‘ विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र ‘ अर्थात सभी परेशानियों को दूर कर मंगल करने वाले देव श्री गणेश है | इनका प्रिय वार बुधवार है | यदि निचे बताये गये गणेश जी सम्बंधित कुछ उपाय किये जाये तो भाग्योदय के अवसर बढ़ जाते है |


budhwar ganesh ji ke liye upaay

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजो के साथ उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए . इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे कि कैसे गणेश जो को बुधवार के दिन खुश करे . 

>> मंगलवार के उपाय और टोटके जिनसे हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

बुधवार को गणेश कृपा पाने के उपाय

1- बुधवार के दिन शुद्ध होकर गणेश मंदिर जाये और गणेश को पांच दूर्वा चढ़ाये | दूर्वा गणेश को बहुत प्यारी होती है | दूर्वा चढाते समय यह मंत्र जरुर बोले :-

इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः

ganesh ji ko durva

2- भगवान शनि और गणेश जी की शमी के पत्ते बहुत प्रिय है अत: बुधवार को गणेश जी को कुछ शमी के पत्ते भी अर्पित करे |

3- गणेश जी एकदंत है जिन्हें नरम चीजे खाना अत्यंत पसंद है | इसी कारण गणेश जी को मोदक बहुत अच्छा लगता है | आप भी बुधवार को गणेश जी के मोदक का भोग लगाना नही भूले |

– गणेश जो को सज्जने में सिंदूर पसंद करते है | आप भी गणपति को सिंदूर चढ़ाये | साथ ही यह मंत्र भी बोले :

सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥ ओम गं गणपतये नमः’

4- गणेश जी को घी भी अर्पित करे | घी को रोगनाशक और पुष्टिवर्धक कहा जाता है | मान्यता है की जो व्यक्ति गणेश जी को घी चढाते है उनकी बुद्धि बढ़ जाती है और वे ज्ञानवान बनते है |

5-गजानंद को अक्षत चढ़ाये , यह उपाय जीवन में शांति लाता है | परिवार से प्रेम की प्राप्ति करवाता है |

>>कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए सूर्य से जुड़े उपाय

>> रसोई में महिला ध्यान रखे ये 8 बातें , देवी अन्नपूर्णा होगी प्रसन्न

>> देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post