मंगलवार के उपाय और टोटके से पाए हनुमान कृपा 

Mangalwar Ke Upay Or Totke 

मंगल करने वाला दिन है मंगलवार | यह दिन ग्रहों में मंगल से तो देवताओ में हनुमान जी से जुड़ा हुआ है | मंगल रूद्र लाल रंग का ग्रह है जो यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में लगा हो तो उस व्यक्ति के बनते बनते काम अटक जाते है | सफलता हाथ लगते लगते छुट जाती है | पर यदि मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय से हनुमान जी की पूजा की जाये तो मंगल भी अपना शुभ प्रभाव कुंडली में दिखाना शुरू कर देता है | आज हम इस पोस्ट में आपको यही बताने जा रहे है कि हनुमान जी के प्रिय वार मंगलवार को कौनसे उपाय करने चाहिए जिससे भाग्योदय हो |

mangalwar ke upay


* मंगलवार के दिन सूर्योदय से पूर्व नहा ले और फिर शुद्ध जल से धोये हुए पीपल के 11 पत्ते की माला बनाये जिसमे श्री राम का नाम सिंदूर से लिखे |

इस माला को हनुमान जी को पहनाये तो अपने रुके हुए काम पूर्ण करने की विनती करे |

mangalwar ke upay hanuman ji


*मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर के बाहर वानरों को केले गुड का प्रसाद खिलाये | ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होती है |

*सुन्दरकाण्ड का पाठ करना या अपने घर में किसी मंडली द्वारा कराने से घर के माहोल में सकारात्मकता बढती है जिसका लाभ घर के सभी सदस्यों को प्राप्त होता है |

sundarkand paath upaay


*इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और व्रत रखने और ब्रह्मचार्य नियम का पालन करने से हनुमान जी अति प्रसन्न होते है | पूजा पाठ में आप हनुमान जी को प्रिय चीजे जरुर काम में ले जो है चमेली का तेल , 2 लौंग , चने गुड का प्रसाद आदि |

*हनुमान जी के विशेष मंत्रो का जप करे जिससे वायु पुत्र हनुमान आपके सभी कष्टों को हरे |

हनुमान दिव्य मंत्र :

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपति प्रियभक्तं वातजातं नमामि।।

ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय सुखम् कुरु फट् स्वाहा ।।

>> शिवलिंग पर किस चीज के अभिषेक से क्या फल प्राप्त होता है

>> बुधवार को गणेश कृपा के लिए करे ये उपाय

>>कुंडली के दोषों को दूर करने के लिए सूर्य से जुड़े उपाय

>> रसोई में महिला ध्यान रखे ये 8 बातें , देवी अन्नपूर्णा होगी प्रसन्न

>> देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी


Post a Comment

Previous Post Next Post