विंड चाइम लगाये तो ध्यान रखे ये बाते

Amazing Vastu Tips regards Wind Chime . 

आजकल वास्तु शास्त्र और चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई लोगो में बहुत प्रसिद्ध हो चूका है | सभी यह चाहते है की उनके घर , ऑफिस में सही उर्जा का वास हो | इसके लिए वे घर में कछुआ , मछली , विंड चाइम आदि चीजो का सही तरीके से प्रयोग करते है | फेंगशुई टिप्स से आप सभी जरुरी उपाय अपने आस पास में लागु कर सकते है | आज हम आपको विंड चाइम से जुड़े नियम और ध्यान में रखने योग्य बाते बताएँगे |

wind chime ka mahtav


यह घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने में बेहद कारगर सिद्ध होते हैं। इनकी आवाज मधुर होती है जो सुनने वाले को प्रसन्नता देती है |

विंड चाइम में जरुरी बाते

Vastu Tips for Wind Chime , अब चलिए जानते है कि वास्तु और फेंग शुई के अनुसार किस दिशा में और कैसे विंड चाइम को लगाने से अच्छे परिणाम प्राप्त होते है . 

>>विंड चाइम ऐसी जगह लगाये जिसके निचे ना तो कोई बैठे और ना ही निचे से गुजरे. 

>>आर्थिक रूप से मजबूती के लिए 6, 7, 8 और 9 रॉड या घंटियों वाली विंड चाइम लगाएं।

>>विंड चाइम से निकलने वाली आवाज मधुर होनी चाहिए | यदि कर्कश हुई तो यह नकारात्मक उर्जा लाएगी |

Wind Chime Benefits according to vastu

>>सिरेमिक की विंड चाइम को हमेशा दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व या केंद्र में लगाना सही रहता है |

>>उत्तर-पश्चिम दिशा में यदि पीली विंड चाइम लगायेंगे तो जॉब में प्रमोशन होगा |

>>समृद्धि लाने के लिए 7 व 8 रॉड या घंटियों वाली विंड चाइम लगाएं।

>>5 रॉड वाली विंड चाइम को लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

>>यदि लकड़ी की विंड चाइम है तो उसे आप दक्षिण या दक्षिण पूर्वी में लगाये , इससे आपको ज्यादा अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे .  दक्षिण पूर्वी में इसे लगाने से यह आर्थिक फायदे देती है और यदि आप इसे दक्षिण दिशा में लगाते है तो आपको यश और उन्नति प्राप्त होती है . 

>> यदि आपके घर में पूजा घर है तो आप वहा भी जरुर हैंगिंग विंड चाइम लगाये , इससे मंदिर की सकारात्मक शक्ति बढती है और अच्छे परिणाम देखने को मिलते है . 

तो आपने जाना कि फेंगशुई के अनुसार विंड चाइम अच्छा भाग्य , उन्नति और भाग्योदय के अवसर पैदा करती है . 

हर घर में सकारात्मक संगीत देने वाली विंड चाइम होनी चाहिए . 



Post a Comment

Previous Post Next Post