किलकारी भैरव मंदिर दिल्ली

Kilkari Bhairav Temple Delhi | किलकारी भैरव मंदिर भगवान शिव के पंचम अवतार भैरव को समर्प्रित है | भारत में सबसे बड़ा भैरव मंदिर काशी भैरव मंदिर को बताया गया है क्योकि वे काशी के कोतवाल नियुक्त किये गये है | यह मंदिर महाभारत कालीन है जिसे भीम द्वारा स्थापित किया बताया जाता है | भीम ने यहा विशेष पूजा अर्चना करके भगवान भैरव से कई सिद्धियाँ प्राप्ति की थी |

किलकारी भैरव मंदिर


यह मंदिर दिल्ली के प्रगति मैदान के आगे पुराने किले ( पांडवो का किला ) के पास स्थित है | इस मंदिर को अति प्राचीन माना जाता है और द्वापर युग में पांडवो के समय इसका निर्माण हुआ था .   यह पर्यटकों के लिए विशेष स्थान रखता है | पुरे साल भर हजारो यहा दर्शन करने आते है | रविवार का दिन भैरव का विशेष दिन माना जाता है अत: इस दिन भक्तो की अपार भीड़ दर्शनार्थ आती है |

भैरव के मंदिर बनने की महाभारतकालीन कथा :

किलकारी भैरव मंदिर का इतिहास : युधिष्ठिर ने कौरवो से युद्ध जितने के बाद एक महा शिवलिंग की स्थापना करना चाहा पर दानवीय शक्तियों ने इसमे अनेको विध्न डाले तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें काशी  के कोतवाल भैरव से सहायता लेने की युक्ति बताई |

भैरव से जब पांडवो ने आग्रह किया तब महाबलशाली भैरव तैयार हो गये और भीम के कंधे पर बैठकर हस्तिनापुर आने लगे | रास्ते में इसी जगह पर किसी भ्रह्म वश भैरव जी को यही उतार दिया | भीम ने पुनः भैरव जी को कंधे पर बैठने का निवेदन किया पर भैरव ने माना कर दिया और कहा की वो अब इसी जगह रहेंगे साथ में यह विश्वास दिलाया की तुम हस्तिनापुर से भी मुझे सच्चे मन से याद करोगे तो मैं सहायता करने पल भर में आ जाऊंगा | बस तब से इस पुराने किले के पास यह भैरव मंदिर है | बाद में पांडवो ने यहा आकार भैरव का पूजन किया और आज जन जन इस मंदिर में पूजा करने आते है |

ऐसा कहा जाता है कि पांडवो के रक्षक बने भैरव बुरी शक्तियों को अपनी किलकारी से ही डरा देते थे , यही कारण है कि इस मंदिर में भैरव को किलकारी कहा जाता है . किलकारी का अर्थ है जोर से हंसने वाले भैरव . 

मंदिर की बनावट :

यह मंदिर पूरी तरह उत्तरी भारत मंदिर निर्माण शैली में बनाया गया है | मंदिर की बनावट में सफेद मार्बल का प्रयोग किया गया है | मंदिर में देवी देवताओ को भी मार्बल से बनाया गया है |

kilkari bhairav mandir


मुख्य भैरव की प्रतिमा में सिर्फ भैरव का मुख ही है जिनके बड़ी बड़ी आँखे है | यहा भी उज्जैन के काल भैरव की तरह मदिरा का प्रसाद भैरव जी को अर्पित किया जाता है |

kilkari bhairav temple idol

मंदिर की समय तालिका :

रविवार : सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक

अन्य दिन : सुबह 5 से 12 फिर दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक |

मंदिर की समय तालिका :

यदि आप दिल्ली के इस मंदिर में जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले प्रगति मैदान मेट्रो से आना पड़ेगा . उसके बाद आप कैब करके इस मंदिर को जा सकते है . प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से यह सिर्फ 3 किमी की दुरी पर है .


सारांश 

  1.  तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना कि किलकारी भैरव मंदिर दिल्ली की रोचक कहानी क्या है . क्यों यहा के भैरव को किलकारी कहा जाता है . यह मंदिर कितना पुराना है और इसका इतिहास क्या है . भैरव बाबा की इस मंदिर में मूर्ति कैसी है . आशा करता हूँ कि आपको आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा . 

Post a Comment

Previous Post Next Post