नमक के ये टोटके आजमाने पर जीवन में आते हैं कई तरह के खास बदलाव


Namak (Salt Ke Kargar Upay Aur Totke ) हमारे जीवन में अच्छे और बुरे दोनों तरह के बदलाव आते है जिनका सम्बन्ध हमारे आस पास की सकारात्मकता और नकारात्मकता से जुड़ा होता है । सकारात्मक उर्जा से हमें यश और सुकून प्राप्त होता है वही नकारात्मकता से जीवन में दुविधाये बढती है । इसी नकारात्मकता को दूर करने के लिए आइये जानते है खाने के नमक के कुछ कारगर उपाय और टोटके ..

namak ke chamtkari totke


परिवार में कलेश दूर करने के उपाय

आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए

घर में परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए शयनकक्ष में सेंधा या ढली वाले नमक का एक टुकड़ा जरूर रखना चाहिए।

>> पीपल के टोटके और उपाय अपना कर समय को अपने पक्ष में कर ले 

धन लाभ के उपाय

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर कभी पैसे का प्रवाह न रूके तो इसके लिए कांच के एक गिलास में नमक और पानी मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें। हर सप्ताह इसी क्रम से नमक और पानी को बदलते रहे ।

वास्तुदोष दूर करने के लिए

घर में यदि वास्तु दोष है तो पोछा लगाते समय पानी से भरी बाल्टी में कुछ मात्रा नमक की जरुर डाले | साथ ही घर के बाथरूम में लाल कपड़े में नमक डालकर रखे ।

अच्छी सेहत के लिए नमक का टोटका

बीमार व्यक्ति के सिरहाने के पास कांच के एक बर्तन में नमक डालकर रखने से व्यक्ति के स्वास्थ्य में भी सुधार आना शुरू हो जाता है | डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाई के साथ यह उपाय भी आप जरुर करे

namak ka totka


शनि ग्रह के दुष्प्रभाव से बचने के लिए

अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रकोप चल रहा हो तब भोजन में ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सेंधा नमक का दान करना चाहिए।

>> शिवलिंग पर किस चीज के अभिषेक से क्या फल प्राप्त होता है

>> रसोई में महिला ध्यान रखे ये 8 बातें , देवी अन्नपूर्णा होगी प्रसन्न

>> देवी लक्ष्मी को प्रिय है यह 5 चीजे , घर में रखे , कभी पैसो की कमी नही आएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post