रविवार के दिन किये जाने वाले टोटके और उपाय


Raviwar (Sunday) Ke Din Kiye Jane Wale Totke Or Upay

दोस्तों हर दिन का अपने एक विशेष महत्व है . हमारे हिन्दू धर्म में हर दिवस किसी ना किसी विशिष्ट देवी देवता से और ग्रह से जुड़ा हुआ है . सप्ताह के दिनों के नाम भी उसी अनुसार रखे गये है . 

सप्ताह 7 दिन का होता है जो सोमवार से शुरू होकर रविवार पर ख़त्म होता है . रविवार जो भगवान सूर्य के नाम पर ही जाना जाता है .

ravivar ke kargar upay

हम इस आर्टिकल में सन्डे यानि की रविवार के दिन किये जाने वाले कुछ कारगर उपाय जानेंगे जो आपकी मनोकामना को पूर्ण करने में सहायक होंगे . 

रविवार के टोटके और उपाय 

रविवार का दिन काल भैरव और सूर्य देवता का दिन माना जाता है |

इस दिन इन देवताओ की पूजा के उपाय काम में लेकर आप अच्छे समय को अपने पक्ष में कर सकते है | यह उपाय मान सम्मान , यश कीर्ति , अर्थ , सुख समृधि देने वाले सिद्ध होते है |

* सुबह सूर्योदय पर नहा कर एक ताम्बे के लोटे में शुद्ध जल भरे , उसमे कुमकुम , गुड़ डाले और फिर सूर्य देवता को मंत्र के साथ जल से अर्ध्य दे |

* एक बड के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते हुए जल में प्रवाहित करे | कहते है ऐसा करने से आपकी वो इच्छा जल्दी पूर्ण होती है . 

* सुबह नहा धोकर घर के प्रवेश द्वार को साफ़ पानी से धोये और माँ लक्ष्मी को घर में आने का निमंत्रण दे |

* एक गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक पूजा स्थल पर सुबह जलाये |

* रविवार के दिन ब्रहम मुहूर्त में तीन झाड़ूओ का किसी मंदिर में दान करके आये | ध्यान रखे इस समय आपको कोई देखे नही , ना ही इस उपाय का किसी से जिक्र करे |

* रविवार की रात को अपने सिराने पर एक दूध का गिलास रख दे फिर सो जाये | सुबह इसे बिना बोले किसी बबूल के पेड़ की जड़ पर सींच आये |

* रविवार के दिन किसी भैरव की सवारी काले कुत्ते को गुड़ रोटी खिलाये और दूध पिलाये , इससे आपके शत्रु परास्त होंगे |

kaale kutte ko roti


* रविवार के दिन भगवान सूर्य के 21 दिव्य नामो का पाठ करने से यश और मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है |

>> मंगलवार के उपाय और टोटके जिनसे हनुमान जी करेंगे बेड़ापार

>> बुधवार को गणेश कृपा के लिए करे ये उपाय

Post a Comment

Previous Post Next Post