गणेश जी क्यों दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?

Ganesh Ji Ko Durva Kyo Chadhai Jati Hai . दूर्वा एक तरह की घास होती है जो प्राय बाग़ बगीचों में मिल ही जाती है | यह दूर्वा भगवान् श्री गणेश को बहूत प्यारी है | गणेशजी को दूर्वा चढ़ाना बहूत ही शुभ और लाभकारी माना जाता है | एकमात्र गणेश जी एक ऐसे देव है जिन्हें यह दूब पूजन में काम में ली जाती है |

क्यों गणेश जी को दूर्वा प्रिय है


दूर्वा को जड़ सहित तोड़ कर और पवित्र जल से साफ़ करके २१ दूर्वाओ की मिलाकर मोली से गाँठ बाँध दी जाती है और फिर इसे पूजन थाल में रख दिया जाता है |

गणेश जी की पीठ के दर्शन क्यों नही करने चाहिए 

अब जाने उसकी कहानी की क्यों प्रसन्न होते है गणेश दूर्वा से :

Kyo Ganesh Ji Ko Durva Hai Priya . पुराणों में कथा के अनुसार एक समय अनलासुर नाम का एक राक्षक हुआ था। इसके कोप और अत्याचार से सभी जगह त्राही-त्राही मची हुई थी | ऋषि मुनि देवता इंसान पशु पक्षी सभी इसके अत्याचार से दुखी हो चुके थे | बहुत बार गणेश के अवतार धारण करके रक्षा की है |

सभी इसके आतंक को रोकने के लिए शिवजी के पास जाकर विनती करते है की हे भोलेनाथ हमें इस निष्ठुर दैत्य से बचा ले | इसके आतंक का अंत जल्द से जल्द करे |

शिवजी उनकी करुणामई विनती सुनकर उन सबसे कहते है की इसका निधान तो सिर्फ गणेश के पास है |

भी फिर श्री गणेश से अनलासुर का संहार करने की बात करते है तो गजानंद ऐसा करने का हामी भर लेते है |

फिर श्री गणेश और अनलासुर में एक युद्ध होता है जिसमे लम्बोदर उस दैत्य को निगल लेते है | दैत्य को निगलने के बाद गणेश के पेट में तेज जलन होती है | यह जलन असहनीय हो जाती है | देवी देवता ऋषि मुनि सभी उन्हें उपचार में लग जाते है पर उन्हें आराम नही आता |

तब कश्यप ऋषि ने दूर्वा की 21 गांठ बनाकर श्रीगणेश को खाने को देते है | इसे खाते ही उनके पेट की जलन एकदम से शांत हो जाती है |

Ganesh ji or durva

श्री गणेश कश्यप ऋषि और उनके द्वारा भेट में दी गयी उस दूर्वा से बहूत प्रसन्न होते है और कहते है की जो भक्त इस तरह मुझे दूर्वा चढ़ाएगा वो मेरी विशेष कृपा का पात्र होगा |

तब से भक्तो द्वारा यह परम्परा चली आ रही है और गणेश भक्त विशेषकर बुधवार को गणेश को दूर्वा चढाते है . 

गणेश जी के श्रंगार में भी दूर्वा का बहुत महत्व है , इसके बिना कोई भी गणेश पूजा सम्पूर्ण नही होती है . 

सारांश 

  1. तो आपने इस आर्टिकल  में जाना कि गणेश जी को क्यों दूर्वा अत्यंत प्रिय है और क्यों गणेश जी की पूजा में दूर्वा को चढ़ाया जाता है . आशा करते है कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .  

Post a Comment

Previous Post Next Post