गणेश को बताया गया है भगवान कृष्ण का अवतार


Krishna Ke Avatar Hai Ganesh . हम सभी जानते है की ईश्वर समय समय पर अपना अवतार इस धरती पर लेते है . पर क्या आप जानते है कि भगवान गणेश किसके अवतार थे जिनके लिए माता पार्वती और भोलेनाथ ने पुत्र के रूप में पाने के लिए तपस्या की थी ?

यह बात सुनने में अजीब लगती है पर हमारे हिन्दू धर्म के पुराणों में से एक ब्रह्मवैवर्त पुराण ही ऐसा है जो बताता है की भगवान श्री कृष्ण के ही अवतार है श्री गणेश जी |

गणेश कृष्ण अवतार



दोनों की ही बाल्य लीलाए एक समान रही है | कृष्ण और गणेश दोनों ही अपने बच्चपन में शरारती थे और अपनी लीलाओ से सबको मोह लेते थे | छोटी उम्र में ही दोनों ने बड़े बड़े दानवो को संहार कर दिया था |

ब्रह्मवैवर्त पुराण की कथा : कैसे लिए गणेश ने कृष्ण के अवतार रूप में जन्म

Kahani Ganesh Ke Krishna Avtar Ki . एक बार पुत्र की चाह में माँ पार्वती ने श्री कृष्ण की तपस्या की और भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें बूढ़े ब्राह्मण के रूप में दर्शन दिए और उनकी इच्छा पूछी. 

Lord Ganesh and Krishna


तब माँ पार्वती ने श्री कृष्ण जैसे गुण वाले बच्चे की कामना प्रकट की | बूढ़े ब्राह्मण ने उन्हें वरदान दिया की वे गणेश के रूप में कृष्ण के अवतार को जन्म देगी |

इस तरह भगवान श्री गणेश का माँ पार्वती के पुत्र रूप में जन्म हुआ | वह बहुत ही सुन्दर और मोहक थे | 

कृष्ण और गणेश में समानता 

कृष्ण और गणेश दोनों ही बचपन में बहुत ही शैतान थे और वे अपनी बाल्य लीलाओ से कई बार दिक्कते खड़ी कर देते थे . 

क्यों गणेश जी की पीठ के दर्शन नही करे कारण है बहुत ही हैरान कर देने वाला 

गणेश जी क्यों दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?

इंदौर के सबसे बड़े गणेश मंदिर की जानकारी 

बुधवार को गणेश कृपा के लिए करे ये उपाय

Post a Comment

Previous Post Next Post