हनुमान जी की पूजा के नियम
How to Do worship Of Lord Hanuman Ji || Hanuman Ji Ki Pooja Kaise Kare .
जब कोई भक्त हनुमानजी को सच्चे मन से समर्प्रित होकर याद करता है तब आसानी से हनुमान जी उस पर प्रसन्न हो जाते है | हमें यह जानना चाहिए की वो अपने भक्तो से क्या क्या चाहते है | जैसा की हम जानते है की वो राम के परम भक्त है और खुद वानर है अत: प्रभु राम की भक्ति और वानरों को गुड चन्ने और केले का प्रसाद खिलाना , अचूक उपाय है हनुमान जी को खुश करने का |
इसके अलावा हनुमान जी को सिंदूर चोला चढ़ाना भी सबसे प्रिय पूजा के भागो में से एक है | हनुमान जी अपने माँ पिता के बड़े लाडले थे अत: माँ अंजना और पिता केसरी के जयकारे से भी हनुमान अति शीघ्र प्रसन्न होते है |
आइये जाने हनुमानजी को खुश करके उनकी विशेष कृपा पाने के कुछ नियम और कार्य
- हर दिन भगवान श्री हनुमान की मूर्ति या फोटो या हो सके तो मंदिर में जा कर दर्शन करे |
- सुबह जगने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा या हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रो का जाप करे |
- दिन में कम से कम एक बार हनुमान चालीसा पूर्ण ध्यान और समझते हुए पाठ करे |
- यदि हो सके तो पूर्ण रूप से मांसारी खाना और मादक पेय त्याग दे |
- हनुमान भक्त को श्री राम और माँ जानकी की भी पूजा करनी चाहिए |
- हो सके तो मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए |
- हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में बालाजी की लाल मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए उसके बाद जनेऊ पहनानी चाहिए फिर उन्हें गुड चन्ना या केले का प्रसाद चढ़ा कर हो सके तो वानरों को यह प्रसाद खिलाना चाहिए |
- हनुमान जी के चढ़े सिंदूरी चोले के चरणों का तिलक अपने ललाट पर लगाना चाहिए .
इस तरह इन बातो का ध्यान और पालन करते हुए आप बालाजी महाराज की विशेष कृपा के पात्र बन सकते है | समर्पण और धैर्य ही उचित कुंजी है हनुमान कृपा द्वार खोलने के लिए |
हनुमान जी से जुड़े अन्य सम्बंधित लेख
चैत्र पूर्णिमा का अत्यंत महत्व , जन्मे थे इस दिन हनुमान
Post a Comment