माँ बगलामुखी जिन्हें है पीला रंग प्रिय

Who is Goddess Baglamukhi and why she loves yellow color .

माँ कात्यायनी की दस महाविद्याओ में से आठवे नंबर की विद्या है माँ बगलामुखी (  Maa Baglamukhi  ) | इनका प्रकाट्य स्थल गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में माना जाता है | इन्हे सबसे अधिक पीला रंग प्रिय है अत: इन्हे पीताम्बरा देवी भी कहते है | माँ की पूजा से शत्रुओ का विनाश होता है और शुभता आती है |

माँ बगलामुखी कौन है

माँ दुर्गा के लिए गये अवतार कौनसे है ? 

कैसा है माँ बगलामुखी का स्वरुप ?

सोने के सिंगासन पर पीली साड़ी पहने माँ विरजमान है | पीले रंगों के पुष्पों से माँ सज्जी हुई है | माँ का शरीर स्वरुप  नवयोवन है | माँ के त्रिनेत्र और चार हाथ है | इन्हे स्तम्भन की देवी कहा जाता है . जिस पर माँ की कृपा होती है वो अपनी बोली से जल सैलाब को भी काबू में कर लेता है . 

माँ बगलामुखी कौन है


क्यों कहलाती है स्तम्भन की देवी ?

बगलामुखी माँ को वाक् शक्ति और स्तम्भन की देवी कहा जाता है | जिस भक्त पर इनकी कृपा हो जाये वो अपने सामने वाले को स्तमभीत आसानी से कर सकता है और अपनी बात मनवा सकता है |

शास्त्रों में आई कथा के अनुसार एक बार धरा पर विशाल तूफ़ान आया जो हर तरफ तबाही लाने की ओर आतुर हो रहा था | प्राणियों की रक्षा के लिए नारायण भगवान ने तब सौराष्ट्र देश में हरिद्रा सरोवर के समीप तप किया और माँ बगलामुखी का अवतरण हुआ | उन्होंने अपनी शक्ति से प्रलयकारी तूफ़ान का तुरंत स्तम्भन कर दिया | तब से माँ स्तम्भन की देवी पुकारे जाने लगी | कहते है वो रात्रि मंगलयुक्त चतुर्दशी की अर्धरात्रि थी | पर बहुत से लोग वैशाख मास की शुक्ल अष्टमी को इनकी जयंती मनाते है |

अग्नि से स्नान करती है माँ ईडाणा 

बगलामुखी जयंती कब आती है 

वैशाख मास की  शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है | इस वर्ष 2023  में यह जयन्ती 28 अप्रैल  को मनाई जाएगी |

बगलामुखी माँ के चमत्कारी मंत्र कौनसे है ? 

मंत्र 1 :- ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलयं बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।

इस मंत्र के द्वारा आप अपने दुश्मन के पुरे शरीर पर स्तम्भन करके उसकी बुद्धि का विनाश कर सकते है . 

मंत्र 2 : - ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं ब्रह्मविद्या स्वरूपिणी स्वाहा:  

इस मंत्र के द्वारा आप माँ बगलामुखी को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करके सभी सुख भोगते है . 

मंत्र 3 - ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं बगामुखी देव्यै ह्लीं साफल्यं देहि देहि स्वाहा:

इस मंत्र के द्वारा आप किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्ति की विनती माँ से कर सकते है . 

मंत्र 4 - ॐ ह्लीं ह्लीं ह्लीं बगले सर्व भयं हन 

इस मंत्र के प्रभाव से आप उपरी बाधाओ की दूर कर भय का नाश कर निर्भय हो सकते है . 

सारांश 

  1.  तो  दोस्तों या हमने दस महाविद्याओ में से एक माँ बगलामुखी की महिमा के बारे में आपको बताया है . साथ ही आपने जाना कि माँ बगलामुखी के दिव्य शक्तिशाली मंत्र कौनसे है .  आशा  करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी

Other Similar Posts

क्यों माँ काली को दक्षिणा काली भी कहा जाता है

कैसे हुआ माँ काली का जन्म जाने कथा









Post a Comment

Previous Post Next Post