तिरुपति में केश (बालो) का दान

Tirupati Balaji Me Kyo Hota Hai Kesh ka Daan . तिरुपति बालाजी मंदिर के साथ एक ऐसी प्रथा जुडी हुई है जो मन में जिज्ञासा उत्पन्न करती है की इस मंदिर में आने वाले भक्त चाहे वो महिला हो या पुरुष अपने सिर के बालो को क्यों कटवाते है | शायद अपने केश दान करने की यह परंपरा विश्व में एकमात्र इसी मंदिर के साथ ही जुडी हुई है | आखिर क्यों तिरुपति बालाजी  मंदिर में बाल चढ़ाये जाते है | 

हमने पहले ही बताया था कि तिरुपति बालाजी सबसे अमीर होकर भी सबसे गरीब देवता है . इसके पीछे इनका कर्ज है जिसे चुकाने के लिए लोग दिल खोल कर दान करते है . 

तिरुपति बालाजी

भक्तो के बाल कटवाने के पीछे मान्यता :

तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है | इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के रूप में भगवान विष्णु विराजमान है | पास में ही इनकी पत्नी लक्ष्मीजी का मंदिर है जो पद्मावती समोवार मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पत्नी पद्मावती के रूप में विराजमान है | कहते है इन दोनों देवी देवताओ के मंदिर के दर्शन करने से ही यात्रा का पूर्ण फल प्राप्त होता है |

kyo tirupati me hota hai kesh daan


इस मंदिर के साथ यह प्रबल मान्यता जुडी है जो भक्त इस मंदिर में दर्शन कर लेता है वो अपने सभी दुःख दर्द को यही छोड़ जाता है | भक्त अपने दुःख दर्द पाप लोभ लालच कष्ट आदि को यही छोड़ने के लिए अपने बालो का दान करते है |

एक अन्य मान्यता यह भी है की प्रभु हम हमारे केश आपको समर्प्रित कर रहे है , इन केशो के साथ हमारे मन में को घमंड या अहंकार हो तो वे भी आप खत्म कर दे | यह बाल हमारे उन अहंकारो के प्रतीक रूप में है |

भगवान विष्णु के चमत्कारी मंत्र और जप विधि 

क्यों कहलाते है विष्णु हरि और नारायण 

भगवान विष्णु के सबसे प्रसिद्ध मंदिर कौनसे है 


सारांश 

  1.  तो दोस्तों आपने जाना कि तिरुपति बालाजी में क्यों श्रद्दालु करते है अपने बालो का दान .   आशा  करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी 

किस भगवान को कौनसा पुष्प चढ़ाये

Post a Comment

Previous Post Next Post