हनुमान जी के विवाह की कहानी 

 Kya Hanuman Ji Ka Vivah Hua tha ? किसके साथ हनुमान जी का विवाह हुआ ? कौन थी हनुमान जी की पत्नी 

Lord Hanuman Ji Wedding Story in Hindi .

 हनुमान भक्त बालाजी को बाल ब्रह्मचारी कहते है और वे जीवन पर्यन्त ब्रह्मचारी रहे भी है पर एक प्रसंग के अनुसार उनके विवाह होने की बात की गयी है | और उनके इस विवाह और धर्मपत्नी के साथ एक मंदिर भी स्थित है 

हनुमान जी के विवाह की कहानी

मान्यता है की इस मंदिर में हनुमान के साथ उनकी पत्नी के दर्शन करने से वैवाहिक जीवन में बड रहे तनाव दूर होते है और वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है | यह मंदिर आन्ध्र प्रदेश के खम्मम जिले में बना हुआ है | इस मंदिर में हनुमानजी गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला जो सूर्य की पुत्री थी , के साथ विराजमान है.
यह विवाह पराशर संहिता में हनुमान जी के विवाह का उल्लेख है |
lord hanuman ji wedding

क्यों हुआ हनुमान जी का विवाह :

What is the Wedding Story of Hanuman ji .

बताया गया है हनुमानजी भगवान सूर्य देव  के शिष्य थे और उनसे शिक्षा प्राप्त करते थे | सूर्य को उन्हें नो विद्या का ज्ञान देना था | ब्रह्मचारी रूप में हनुमानजी ने पाँच विद्या आसानी से सिख ली थी और बची हुई विद्या एक विवाहित ही सिख सकता था अतः सूर्य ने उनसे विवाह करने को कहा | 

सूर्य देव ने अपनी परम तपस्वी पुत्री सुवर्चला को हनुमान जी के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद हनुमान जी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की और सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई। इस तरह हनुमान जी भले ही शादी के बंधन में बांध गए हो लेकिन शाररिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं | 

अयोध्या में बहने वाली सरयू नही का महत्व और महिमा   

 अयोध्या में दर्शनीय स्थल और मंदिर कौनसे है 

 कैसे  भीम का अहंकार हनुमान जी ने दूर किया 

क्यों धारण किया शनिदेव ने स्त्री रूप


Post a Comment

Previous Post Next Post