वे 15 चीजे जिन पर है भूत प्रेतों का साया 

Cursed Things Around The World. क्या चीजो या खिलोने पर भी भूत प्रेतों का साया हो सकता है , क्या वो चीजे किसी की जान तक ले सकती है . हमने फिल्मो में तो यह कई बार देखा होगा कि भूत प्रेतों से कई चीजे भुतियाँ हो जाती है और फिर होश उड़ा देने वाले कारनामे होना शुरू हो जाते है जिनका जवाब विज्ञानं के पास भी नही होता . 

    दुनिया की श्रापित चीजे


    आज हम इस आर्टिकल में ऐसी ही कुछ भूतियाँ और श्रापित चीजो और खिलौनों के बारे में जानेंगे जिन्होंने डर का एक माहौल खड़ा किया कि इन्हे कैद करके रखना पड़ गया . 


    क्राइंग बॉय पेंटिंग - Crying Boy Painting

    एक ऐसी पेंटिंग जो जिस घर में जाती है , वहा अजीबोगरीब तरीके से आग लग जाती है . सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस घर का सभी सामान जल जाता है पर इस पेंटिंग का उस आग में कुछ नही बिगड़ता है . 

    यह हकीकत है क्राइंग बॉय पेंटिंग की (Crying Boy Painting in Hindi) . 

    पहले तो लोग इसे सामान्य पेंटिंग मान रहे थे पर इस पेंटिंग का आग का खेल जब बार बार होने लगा तो यह लोगो के लिए एक डर का कारण बन गयी . इस पेंटिंग का आग से कुछ नही बिगड़ता था . लोगो को तब यह श्रापित लगने लगी . 

    Crying Boy Painting

    इस बात को सबसे पहले एक फायर फाइटर ने बताया था ज्यादातर आग लगे घर में यह पेटिंग ही सकुशल निकली है . 

    इस पेंटिंग को इटली के मशहूर चित्रकार  जियोवनी ब्रागोलिन ने 1985 में  बनाया था . इस पेंटिंग में उन्होंने एक 8 साल के अनाथ बच्चे के भावो को व्यक्ति किया जिसकी आँखों में अकेलेपन के आंसू थे . 

    यह पेंटिंग लोगो को बहुत पसंद आई और देखते ही देखते इसकी 50 हजार से ज्यादा प्रतियां बिक गयी . 

    पर फिर उनमे से बहुत से घरो में अजीबोगरीब तरीके से आग लगकर सब ख़ाक हो गया पर सिर्फ यह पेंटिंग बच निकलती . 

    मौत से जुड़े ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य आपको जरुर जानने चाहिए 

    एनाबेल डॉल -Annabelle Doll

    इस खेलने वाली गुड़ियां को भुतियां गुड़ियाँ कहना ज्यादा सही होगा . 

    इसे एक म्यूजियम में कांच के फ्रेम में कैद करके रख दिया गया है . 

    अब जानिए इस एनाबेल डॉल की कहानी सार रूप में 

    एनाबेल डॉल की कहानी : 

    बात 1970 की है . डोना नाम की एक महिला ने अपनी बच्ची को एक गुड़ियाँ एक एंटिक दुकान से लाकर दी . 

    घर में आने के बाद अजीबोगरीब चीजे घटने लगी . कभी डोल अपने आप अपनी जगह बदल लेती तो कभी कुछ चीजो को गिरा देती . 

    Annabella Doll

    एक बार तो डोना के होश उड़ गये जब उसने इस डॉल के हाथ और पीठ पर खून लगा देखा . 

    उसने तुरंत पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट एड और लॉरेन को घर बुलाया और उस गुड़ियाँ की डरावनी बाते बताई . 

    अपनी जांच में लॉरेन ने पाया कि यह कोई सामान्य गुड़ियाँ नही है बल्कि एक शापित गुड़ियाँ है . 

    एड और लॉरेन ने उस गुड़ियाँ को उठाया और अपनी कार में डालकर अपने घर ले जाने लगे . रास्ते में गुड़ियां ने अपनी शक्तियों से बार बार उस कार का एक्सीडेंट कराने की कोशिश की पर मंत्रो के प्रभाव से वो यह कर ना सकी. 

    घर पर लाकर एड और लॉरेन ने उस शापित एनाबेल डॉल को एक कांच के फ्रेम में मंत्रो और पवित्र जल के साथ कैद करके रख दिया . 

    इस तरह यह शापित गुड़ियां आज भी यहा कैद है . 

    चेयर ऑफ़ डेथ - Chair Of Death

    दुनिया में एक कुर्सी ऐसी है जिसे मौत की कुर्सी कह कर पुकारा जाता है . जो भी शख्स इस कुर्सी पर गलती से बैठ जाये वो कुछ दिनों में ही मर जाता है . 

    यही कारण है कि इस लकड़ी की कुर्सी को यमराज की कुर्सी पुकारा जाता है . 

    बता दे कि इस कुर्सी का इतिहास कुछ इस तरह है . इस कुर्सी का मालिक थॉमस बस्बी था . उसे यह कुर्सी बहुत ज्यादा पसंद थी . इतनी ज्यादा कि वो इस कुर्सी पर किसी अन्य को नहीं बैठने देता था . 

    Chair Of Death

    यहा तक कि उसके करीबी घर वाले भी इस कुर्सी पर नही बैठ सकते थे . 

    ऐसा बोला जाता है कि एक बार 17वी सदी में  थॉमस बस्बी के ससुर इस कुर्सी पर बैठ गये . 

    इस बात से   थॉमस बस्बी ने अपना आपा खो दिया और उसी कुर्सी पर अपने ससुर को मार गिराया . 

    इसके बाद थॉमस के इस कुर्सी से लगाव से सबको डर लगने लगा . जब थॉमस मरने वाले थे तब भी उन्होंने मरते मरते यही कहा कि जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा वो मारा जायेगा . 

    लोगो ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नही दिया . 

    पर जब इस कुर्सी पर बैठने वाले लोगो की रहस्मय मौत होने लगी तब लोगो को लगने लगा कि यह कुर्सी अब श्रापित है और थॉमस की आत्मा इसके साथ जुडी हुई है और वो ही उन लोगो की मौत कर कारण बन रही है . 

    कहाँ गयी है कुर्सी ? 

    इस कुर्सी को इंग्लैंड के सर्कस म्यूजियम में रखा गया है , इसे जमीन से 6 फीट की ऊंचाई पर दीवार के सहारे ऐसा रखा गया है कि कोई व्यक्ति इस पर बैठ ना सके . 

    अघोरी बाबाओ से जुड़ी रोचक बाते और फैक्ट्स जो आपको चौंका देंगे

    भूतियां  गुड्डा रॉबर्ट - Haunted Robert Doll 

    शापित खिलौनों में इस गुड्डे का नाम भी लिया जाता है . यह गुड्डा बांस की पतली पतली लकडियो से बना हुआ है जिसपर कपडे से इसे बनाया गया है . 

    बहुत साल पहले फ्लोरिडा में एक परिवार की बच्ची जीन  को यह गुड्डा गिफ्ट में मिला था . उसे यह गुड्डा बहुत पसंद आया और उसने इसका नाम रोबर्ट रख दिया . 

    Robert The Haunted Curse Doll
    Photo : https://gogosale.live/

    ऐसा बताया जाता है कि यह गिफ्ट घर के ही एक नौकर ने दिया था जो काला जादू जानता था . उसने इस गुड्डे पर अपना काला जादू किया जिससे की वो इस परिवार से अपनी रंजिसो का बदला ले सके . 

    फिर धीरे धीरे उस शापित गुड्डे ने अपने खेल दिखाने शुरू किये . वो जीन से बाते करने लगा . घर में अजब गजब की आवाजे आने लगी . जीन के माता पिता भी तरह तरह की आवाजे सुनकर भयभीत होने लगे . उन्हें लगने लग गया था कि यह गुड्डा रॉबर्ट भुतियाँ है . उन्होंने इसे दूर करने की कोशिश की पर वो कामयाब नही हो सके . 

    फिर दोनों की मौत हो गयी .  

    जीन धीरे धीरे बड़ा हो गया और उसकी शादी हो गयी . उसने उस गुड्डे को एक कमरे में बंद कर दिया था पर फिर कुछ सालो बाद जीन और उसकी पत्नी भी मारे गये . 

    अब इनके घर में कोई दूसरी परिवार रहने आया और उनके साथ भी रहस्मय हादसे होने लगे . 

    सबने इसके लिए इस रोबर्ट गुड्डे को जिम्मेदार माना और फिर किसी एक्सपर्ट से इसे कांच के पात्र में कैद करवा दिया . आज यह शापित रोबर्ट ईस्ट मारटीलो म्यूजियम में कैद  है .

    श्रापित आइना -Cursed Mirror 

    अमेरिका में मरटेल्स प्लांटेशन नाम का एक घर है जिसे होंटेड घर माना जाता है . यहा 12 भूत बताये जाते है साथ ही यहा 10 मर्डर भी हो चुके है . 

    Shrapit Aaina
    Photo : https://billthompsonbooks.com

    यहा एक आईना है  जिसे श्रापित माना जाता है . कहते है इसमे एक औरत और उसके दो बच्चियों  की आत्माए दिखाई देती है . यह औरत और उसके बच्चो को उनके घर के ही एक नौकर ने जहर देकर मार दिया था . 

    उस महिला का नाम सारा वुडरफ बताया जाता है . 

    वेडिंग ड्रेस 

    अमेरिका के अल्तूना के एक घर में एन्ना बेकर की एक वेडिंग ड्रेस है . कहते है एन्ना बेकर को एक लोहे का काम करने वाले व्यक्ति से प्यार हो गया था . वो घर छोड़कर उससे शादी करने के लिए वेडिंग ड्रेस पहन कर आ गयी . 

    जब एन्ना के पिता को यह पता चला तो वो उसे बल से फिर अपने घर ले आये और घर में एक कमरे में कैद कर दिया . 

    एन्ना इस बात से बहुत नाराज हुई और अपनी बाकि की जिंदगी अकेले ही गुजारते हुए मर गयी . 

    anna baker Wedding Dress
    Photo : Pinterset 

    कहते है कि बेकर फैमिली को फिर एन्ना की वो वेडिंग  ड्रेस बार बार इधर उधर घर में आश्चर्यजनक रूप से दिखने लगी . 

    कुछ लोगो ने तो यह वेडिंग ड्रेस पहने एन्ना की आत्मा को भी घर में घूमते हुए देखा  


    चिल्लाने वाली खोपड़ी का कंकाल  

    इंग्लैंड में 17 वी सदी में एक कंगाल की खोपड़ी मिली तो बहुत ही डराने वाली थी . जब गाँव वालो ने उस हटाना चाहा तो यह खोपड़ी बहुत तेजी से चिल्लाने लगी . यह देखकर गाँव वालो के होश उड़ गये और उन्हें लगा कि इस खोपड़ी पर किसी भूत का साया है . 

    इसे चिल्लाने वाली खोपड़ी कह कर पुकारा जाने लगा . 


    बुल्गेरियन फोन नंबर 

    यह +359 888 888 888 एक बुल्गेरियन नंबर है जो साल तक अपनी सेवाओ में रहे . ये नंबर जिस भी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर हुए वे मारे गये . इसलिए फिर इन श्रापित नंबर को लेकर इतना भय हो गया कि इन्हे बंद ही करना पड़ा .

    कहते है इस नंबर को रजिस्टर करने वाले तीन व्यक्ति एक के बाद एक मर गये .

    बेलकोर्ट महल की कुर्सियां 

    इस महल में आपको प्रेतबाधित कुर्सियां देखने लो मिलेगी . इन कुर्सियों के पास कोई खड़ा होता है तो उसे अलग ही तरह की उर्जा का अहसास होता है जो उन्हें यहा से दूर करना चाहती है . कई लोगो को यहा अद्रश्य रूप से धक्के पाने का अहसास हुआ है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    दुनिया की सबसे श्रापित और भुतियाँ चीजे जो लोगो के लिए अभिश्राप बन गयी है . 

    आपने जाना  उन चीजो के बारे में जिन्हें पूरी दुनिया में कर्स समझा गया और प्रेत बाधित माना गया है . 

    हम हर दिन नयी पोस्ट के साथ ही कमाल की दुनिया के बारे में आपको बताते है . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post