झारखण्ड के रामगढ जिले में टूटी झरना मंदिर

Tuti Jharna Shivling Jharkhand . झारखण्ड के रामगढ जिले में स्थित एक अत्यंत प्राचीन चमत्कारी शिव मंदिर है जो देश भर में टूटी झरना मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है | इस मंदिर में शिव भक्तो की अपार भीड़ उमड़ती है | इस मंदिर की मुख्य विशेषता है की इस मंदिर में जो शिवलिंग है उसका अभिषेक लगातार माँ गंगा की धार से होता है | शिव पुराण में बताया गया है की शिव की जटाओ में गंगा का वास है और इस मंदिर में भी शिवलिंग का अभिषेक स्वयं माँ गंगा कर रही है | अत: इस रूप को देखने दूर दूर से भक्त इस मंदिर में चले आते है |



एक ऐसा शिवलिंग जिसका अभिषेक दिन रात माँ गंगा करती है :

कैसे जाए टूटी झरना मंदिर  


यह मंदिर झारखण्ड की राजधानी के पास ही रामगढ़ जिले में है . आप कार , बस ट्रेन या एयरप्लेन से रांची आ जाये और फिर आसानी से यहा जा सकते है . 

खुदाई में निकला यह मंदिर :

आइये जानते है की टूटी झरना मंदिर का क्या इतिहास है .

सन 1925 की बात है , इस इलाके में अंग्रेज अफसर पानी के लिए खुदाई करवा रहे थे | खुदाई के दौरान उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब यह पूरा मंदिर ही खुदाई में निकल गया | मंदिर के अन्दर जाकर देखने पर उन्हें एक शिवलिंग दिखाई दिया जिसके ठीक ऊपर एक श्वेत रंग की गंगा माँ की प्रतिमा थी |

tuti jharna temple


गंगा माँ की प्रतिमा की नाभि से जल निकल कर दोनों हाथो की हथेलियों से शिवलिंग का अभिषेक होता है | यह जल उस मूर्ति में से कैसे निकल रहा है , आज तक पहेली बना हुआ है | इस चमत्कारी किस्से को सुनकर शिव भक्तो की अपार भीड़ अपने भोले बाबा के इस रूप के दर्शन करने दूर दूर से आती है |

तिरुपति बालाजी मंदिर के अनोखे राज जो हैरान कर देते है 

मेहंदीपुर बालाजी धाम की वो 10 ख़ास बातें जो बनाती है इसे चमत्कारी 

इच्छापूर्ण करता है यह चमत्कारी जल :

लोगो की आस्था इस मंदिर में इतनी ज्यादा है की वे माँ गंगा के द्वारा स्नान कराये शिवलिंग के जल को अपने साथ अपने घर ले जाते है | इस मंदिर में भगवान् शिव के दर्शन करके अपनी इच्छाए प्रभु के समक्ष रखते है | इस मंदिर की इतिहास अति प्राचीन बताया जाता है . 

tuti jharna shivling


दो चमत्कारी हैंडपंप भी है इस मंदिर परिसर में :

कुछ साल पहले मंदिर परिसर में गाँव वालो ने दो हैंडपंप पानी निकालने के लिए लगवाए | आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है की बिना चलाये ही इन हेण्डपम्पो से पानी निकलता है | मंदिर परिसर के पास एक नदी बिलकुल सुखी हुई है पर इन हेण्डपम्पो से स्वतः ही पानी का निकलना पहेली बना हुआ है |

टूटी झरना के हैण्डपंप

पानी भी इतना तेजी से निकलता है कि देखने वाले दंग रह जाते है . 

यह भी जरुर पढ़े :

क्यों पसंद है शिवजी को नशीली चीजे भांग और धतुरा

क्यों शिवजी को पशुपति नाथ कहा जाता है 

करणी माता का चमत्कारी मंदिर जहाँ भक्त खाते है चूहों का झूठा प्रसाद 


सारांश 

  1. तो दोस्तों आपने उस शिवलिंग के बारे में जाना जिसका माँ गंगा हर समय अभिषेक करती है . यह मंदिर है झारखण्ड राज्य में टूटी झरना मंदिर . इसके साथ ही यहा ऐसे भी हैण्डपंप है जिनका पानी अपने आप निकलता है . 

Post a Comment

Previous Post Next Post