मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स से जाने मानव स्वभाव 

Interesting Facts About Human Nature and Psychology . क्या आप भी मनुष्य स्वभाव से जुड़ी ऐसी रोचक बाते जानना चाहते है जो 80% से ज्यादा लोगो के साथ सही मेल खाती है .  मानव का स्वभाव , उसका मन , उसकी सोच किस तरह उसके चाल चलन और व्यवहार को बदल देती है .  

हालाकि इस दुनिया में हर व्यक्तित्व एक से दुसरे से अलग होता है , पर ज्यादातर बाते कुछ हद तक मनुष्य के स्वभाव से मिलती है  . 

इस पोस्ट में हम ज्यादातर व्यक्तियो के सोचने समझने की शक्ति के आधार पर जानेंगे उनके स्वभाव और सोचने समझने के अंदाज़ के बारे में 

manovigyan facts in hindi

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे मनोविज्ञान (साइकोलॉजी ) से जुड़े मुख्य तथ्य और जरुरी बाते . 

67 मनोवैज्ञानिक फैक्ट्स जो आपको जानने चाहिए 

Top Interesting Facts About Psychology Facts in Hindi .

>> यह देखा गया है कि सत्य घटना से ज्यादा लोग अफवाह पर जल्दी यकीन कर लेते है . 

>>डिप्रेशन हाइपर तब हो जाता है जब हम किसी घटना को लेकर भविष्य में संभावित और असंभावित घटनाओ की कल्पना शुरू कर देते है . 

>> खाते समय खुश रहने से भोजन ज्यादा शक्ति प्रदान करता है . 

>>क्या आप जानते है कि ख़ुशी का पहला आंसू दाई आँख से तो दुःख का पहला आंसू बायी आँख से निकलता है . 

>>सोते समय आप जिस चेहरे को याद करते है , वो आपके लिए खास है चाहे वो आपको दुःख दे या सुख दे . 

>> यदि कोई अलग तरीके से बिना मजा लिए खाना खाता है तो इसका मतलब है कि वो किसी बात को लेकर चिंतित है .

psychology facts in hindi

>> व्यक्ति सबसे ज्यादा तनाव 18 से लेकर 33 साल की उम्र तक उठाता है , क्योकि इसी समय में उसे शादी और कैरियर दोनों सेट करने होते है . 

>> बहुत से लोग जो बात कह कर अच्छी तरह नही बोल पाते वो टेक्स्ट मैसेज या लिख कर कहते है . 

>> यह भी बहुत सही मनोवैज्ञानिक फैक्ट (Amazing Psychological Facts ) है कि आप जैसा सोचते है वैसा ही बनते जाते है . वो कहते है ना कि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत . 

➜ मौत से जुड़े ऐसे हैरान कर देने वाले तथ्य आपको जरुर जानने चाहिए 

>>जो लोग कॉमेडी करते है , खुश रहना दिखाते है वो ही सबसे ज्यादा उदास रहते है . इसका सबसे बड़ा उदाहरण है चार्ली चैपलिन . चार्ली चैपलिन सबसे बड़े कॉमेडियन थे पर वे अन्दर से बहुत दुखी थे . उनकी जिंदगी में उन्होंने बहुत से दुःख देखे है . 

>> हमारी लाइफ में हम किस तरह के गाने सुनना पसंद करते है , इससे हमारा Interest दिखाई देता है . 

➜ दुनिया की वे 15 श्रापित चीजे जिन पर है भूत प्रेतों का साया 

मनोविज्ञान से जुड़े फैक्ट्स 30 से 50 तक 

>>  मुन्ना भाई MBBS मूवी में आपको जादू की झप्पी तो याद होगी , सिर्फ मूवी में नही, बल्कि जिंदगी में भी यह जादू की झप्पी बहुत सटीक काम करती है . यह शौध में पता चला है कि जब आप किसी को गले लगाकर कोई बात समझाते है तो वो उसे ज्यादा समझ में आती है . 

>>   हर व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति अलग अलग होती है , जरुरी नही जो आप सोच रहे है वो भी वही सोच रहा हो . यही कारण है कि दुनिया में मुख्य 7 रंग में किसी को कोई अच्छा लगता है तो दुसरे को कोई . 

>> साइकोलॉजी में एक कमाल का फैक्ट यह है कि यदि आप सोते समय किसी बात को लेकर परेशान है तो  उस बात को एक पेज पर लिखें और उसे डस्टबिन में फेक कर मन में सोचे की आओकी समस्या खत्म हो चुकी है. ऐसा करने से आप 10 मिनट में सो जायेंगे.

>> साईकलोजी के अनुसार हमारे मन जब कोई ख़ुशी या दुख को लेकर उथल फुथल चलती है, तो उसके भाव हमारे चेहरे और हाव भाव में दिखानी देने लगते है.

psychology facts

>>   एक बहुत ही इन्तेरेस्तिंग साइकोलॉजी का फैक्ट यह भी है कि मनुष्य   की फितरत होती है की वो खुद से ज्यादा दुसरो पर खर्च करके खुश होता है.

>>आपके मूड पर आपके कपड़े निर्भर करते है , यदि आप अच्छे मूड में है तो अच्छी तरह सुन्दर ड्रेस पहनेंगे और सजेंगे , और यदि आप डिप्रेशन में तो आप कैसे भी कपडे पहन सकते है .

>> रात के समय दिमाग थका हुआ होता है और बहुत ज्यादा सोच नही पाता है , इसलिए उस समय व्यक्ति ज्यादातर सच ही बोलता है . इसका कारण है की थका हुआ दिमाग कम से कम बहाने बना सकता है .  

➜ कैलाश पर्वत से जुड़ी 15 रहस्यमई बातें और चौंकाने वाले फैक्ट्स

Psychology Facts in Hindi About Human Behavior 50 to 70++  

>>   हर इंसान के दो मन होते है , एक सही राह दिखाने वाला और दूसरा गलत राह दिखाने वाला . जो मन ज्यादा हावी होता है , मनुष्य उस तरफ की ही राह चुन लेता है .  

>>  यदि आप किसी बात को लेकर तकलीफ में है , तनाव में है तो इसे अपने अच्छे दोस्तों या परिवार वालो से शेयर कीजिये जो आपको हिम्मत बंधा सके . उनके द्वारा जो बाते आपको हिम्मत देगी , वे आपके तनाव को काफी कम कर देंगे . 

>>  झूठ बोलने वाला इंसान दुसरे व्यक्ति के झूठ को आसानी से पकड़ लेता है .

>>  यदि आप किसी की संगती में ज्यादा समय बिताना शुरू कर देते है तो उसकी अच्छे बाते सीखकर आप भी वो ही करना सीख जाते है . 

>>जो व्यक्ति ज्यादातर समय अकेले रहना चाहता है तो या तो वो बहुत दुखी होगा या फिर बहुत ख़ुशी . 

>> जो व्यक्ति प्यार में डूबे रहते है वे खुद से ही बाते करना शुरू कर देते है . 

>> मनोविज्ञान के अनुसार लेडीज पुरषों  के मुकाबले ज्यादा देर तक अपने सपनो को याद रख लेती है .  

>> पुरषों  के मुकाबले ज्यादा भावुक और ममतामई महिलाये होती है . 

>> एक पुरुष के मुकाबले महिला 20 गुणा ज्यादा आंसू अपने जीवन में निकालती है . 

>>  यदि आप किसी व्यक्ति के सामने जाते है तो उसकी नजर सबसे पहले आपके चेहरे और जूते पर जाती है .

>>  क्या आप जानते है कि मनुष्य की सोच ही उसकी ताकत होती है . यदि वो जीत रखने की सोच रखकर कार्य करे तो जीतने के अवसर बहुत बढ़ जाते है जबकि वो यदि पहले से हार को सोच लेकर बैठा हो तो वो फिर हारेगा ही . 

वो कहते है  ना - " मन के जीते जीत है , मन के हारे हार "

>> क्या आपको पता है कि ज्यादा सोचने के कारण ही व्यक्ति बहुत ज्यादा अवसाद यानी की डिप्रेसन का शिकार हो जाता है .  

>> क्या जिन व्यक्तियों की नींद अच्छे से पूरी नही होती वो ज्यादा थके थके महसूस करते है और इसी कारण आलसी भी हो जाते है . 

>>  एक गजब का मनोवैज्ञानिक फैक्ट यह भी है कि 60 साल से ज्यादा व्यक्तियों को खराटे ज्यादा आते है . 

>> बिना सोचे समझे और जल्दबाजी में लिए फैसले ज्यादातर नुकसानदायक होते है .

>>  हम जिस बारे में ज्यादा सोचते है तो दिमाग ऐसी चीजो को बनाना शुरू कर देते है , उदाहरण के लिए हम भूत प्रेतों से जुड़ी रोचक बातें जब दिमाग पर लाते है तो हमें लगता है कि भूत प्रेत हमारे नजदीक ही है . 

>> लडकियां अपनी उम्र तो आदमी अपनी सेलैरी सही नही बताते है . 

>> लडकियां और औरते किसी बात को शेयर किये बिना नही रह सकती है . 

>> लड आदमियों के मुकाबले औरते ज्यादा भावुक और दिल से नाजुक होती है , उसमे दया भी ज्यादा होती है .  


Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स और तथ्य  ) में   आपने जाना 50 से ज्यादा ऐसी बातें जो मानव स्वभाव और उसकी मनोभाव से जुड़े हुए है . यदि आप भी अपने जीवन में इन बातो को अजमा कर देखेंगे तो यही पाएंगे . 

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट ( Top Psychology Facts about Humans  )  बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी तो इसे अपने  दोस्तों के साथ शेयर जरुर  कीजियेगा . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य कौनसे है ? 

उबासी क्यों आती है और देखने वाला भी क्यों लेता है उबासी ? 



Post a Comment

Previous Post Next Post