एकादशी के 12 चमत्कारी उपाय, जो करेंगे आपकी इच्छा पूरी

Ekadashi Ke Din Kiye Jaane Wale Upaay हिंदू पंचांग की ग्यारहवी तिथि को एकादशी कहते हैं। यह तिथि मास में दो बार आती है। पूर्णिमा के बाद और अमावस्या के बाद। यह पूजा के लिए वैष्णव भक्तो के लिए सबसे बड़ा दिन होता है | कृष्ण और विष्णु भगवान की पूजा इस दिन पुरे विधि विधान से की जाती है | एकादशी के नियमो का पालन करके व्रत रखा जाता है और फिर अगले दिन सूर्योदय के बाद इसे तोडा जाता है |

एकादशी के 8 चमत्कार उपाय

एकादशी के दिन कुछ उपाय ऐसे है जिन्हें आप कर ले तो पालनकर्ता विष्णु भगवान और अन्न और धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है | यह कारगर उपाय आपकी इच्छाओ को पूर्ण करने में सहायक साबित होंगे |

एकादशी के  चमत्कारी उपाय

★ 1) पास के किसी विष्णु मंदिर में जाकर हरि नारायण को पीले पुष्प की माला अर्पित करे | यदि और भी अच्छा करना चाहिए तो पीले रंग के वस्त्र और केसर की खीर जिसमे तुलसी जी के पत्ते हो का  भी भोग में लगा कर आये .

★ 2) भगवान विष्णु के मंदिर में पीले रंग की ध्वजा चढ़ा कर आये . 

★ 3) एकादशी की सुबह पीपल के पेड़ की पूजा करे | पूजा से पहले कच्चा दूध इस वृक्ष की जड़ में डाले और फिर शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करे |

★ 4) एकादशी के दिन व्रत रखे और अगले दिन द्वादशी पर ही व्रत को तोड़े | पढ़े : एकादशी का पारण कब और कैसे करे |

एकादशी के नियम क्या है


★ 5) एकादशी के दिन संध्या को माँ तुलसी के पौधे के आगे गौ माँ के पवित्र घी का दीपक जलाये और तुलसी जी की आरती करे | इसके बाद उनके चारो तरफ ॐ नमो भगवत वासुदेवाय मंत्र का जप करके ग्यारह परिक्रमा करे |

★ 6) इस दिन दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से भी भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। इससे धन लाभ होता है |

★ 7) एकादशी के पावन पर्व पर आपको पीले फलो , अन्न और पीले वस्त्र का दान करना चाहिए | इससे आपके घर में कभी अन्न धन की कमी नही आती है |

★ 8) इस रात्रि में माँ लक्ष्मी के धन प्राप्ति मंत्रो का जप कमलगट्टे की माला से करना चाहिए | माँ लक्ष्मी की कृपा मिलेगी आपको |

★ 9) जिस दिन जिस एकादशी का महत्व है उस दिन उससे जुड़ी कथा पढ़े या सुने और उस दिन अपना व्यवहार सात्विक रखे . किसी पर भी क्रोध ना करे और ना ही किसी के लिए गलत भावना दिल में लाये . 

★ 10 ) एकादशी के दिन जप तप दान धर्म का बहुत महत्व होता है अत: अपने समय को इन्ही कार्यो में ज्यादा से ज्यादा लगा कर रखे . 

★ 11)  यदि आप अपने जीवन में आर्थिक उन्नति चाहते है तो एकादशी के दिन एक डंठल वाला पान का पत्ता ले और उसे शुद्ध जल से धो ले . अब इसके ऊपर रोली से श्रीं लिखे और फिर इसे भगवान को अर्पित कर के उनकी पूजा करे . पूजा के बाद इस पत्ते को लाल कपडे में लपेट कर अपनी तिजोरी में रख दे . धीरे धीरे आपके व्यापार में प्रगति होना शुरू हो जाएगी . 

★ 12) दुर्भाग्य दूर करने के लिए एकादशी का टोटका :   एकादशी के दिन एक नारियल को आधा काट कर उसमे घी बुरा भर दे और उसे ऐसी जमीन में गाढ़ दे जहाँ बहुत सी चिट्टिया हो . जैसे जैसे यह चिट्टियाँ उस नारियल का भक्षण करेगी वैसे ही आपके दुर्भाग्य खत्म होंगे . 

क्यों एकादशी पर चावल नही खाने चाहिए

कौनसे काम है जो एकादशी पर करना गलत है 

 

सारांश 

  1. एकादशी व्रत के दिन चमत्कारी उपाय से आपने जाना भगवान विष्णु कैसे प्रसन्न होते है .  आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 


Post a Comment

Previous Post Next Post