लक्ष्मी जी की मूर्ति का रूप कैसा हो की मिले अपार धन


Kaisa Honi Chahiye Lakshmi Ji Ki Murti Ka Rup

हिन्दू धर्म (Hinduism) में धन की सबसे बड़ी देवी माँ लक्ष्मी (Goddess of Wealth Lakshmi ) को माना गया है | यह जगत के पालनहार श्री नारायण की पत्नी है | यदि इन दोनों की कृपा किसी भगवत प्रेमी तक पहुंचे तो उसे कभी जीवन में धन की कमी नही आती है | हर भागवत प्रेमी अपने घर के मंदिर में लक्ष्मी की फोटो या प्रतिमा को विराजमान करता है जिससे माँ लक्ष्मी की कृपा से उसे अधिक से अधिक सांसारिक सुखो की प्राप्ति हो |

Kaisi ho Lakshmi ji ki Murti


आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की माँ लक्ष्मी की उस प्रतिमा का रूप और धातु कैसा होना चाहिए , जिससे की माँ आपके लिए किस्मत के द्वार खोल दे . यहा लक्ष्मी की फोटो या मूर्ति को लेकर कुछ विशेष नियम आपको बताने जा रहे है जिससे कि माँ लक्ष्मी की कृपा आप पर चरम पहुंचे . 

सोने चांदी की मूर्ति Gold / Silver Statue

ऐसी मान्यता है की माँ लक्ष्मी जी की मूर्ति यदि सोने या चांदी धातु से निर्मित होती है तो यह बहुत मंगलकारी होती है | यह दोनों धातुए समृधि और वैभव का प्रतीक है | सोना चांदी महँगी धातु है और हर व्यक्ति अपने घर के मंदिर में इन धातुओ से बनी मूर्ति स्थापित नही कर सकता |

सोने चांदी के अलावा किस धातु की हो मूर्ति : Apart from gold silver idols

यदि आप सोने या चांदी की लक्ष्मी मूर्ति नही ला सकते तो आप फिर अष्ट धातु या पीतल से बनी मूर्ति खरीदकर घर के मंदिर स्थापित कर सकते है | मंदिरों में ज्यादातर पीतल या अष्ट धातु की मुर्तिया मिलती है |

kaisa hona chahiye lakshmi murti ka rup


मूर्ति से जुडी मुख्य बाते :- Some Things Associated to This Idol

माँ लक्ष्मी की मूर्ति में देवी कमलासन मुद्रा में हो , ध्यान रखे खड़ी अवस्था में नही हो यह मूर्ति | खड़ी अवस्था में लक्ष्मी जी चंचल होती है |

लक्ष्मी जी की मूर्ति के चार हाथो में कमल (Lotus) , धन कलश (Money Pot) , शंख और एक हाथ वर मुद्रा में होना चाहिए |

इस मूर्ति के पास लक्ष्मी जी की प्रिय चीजे जैसे दक्षिणावर्ती शंख और कौडियाँ रखे |

लक्ष्मी जी की मूर्ति यदि खंडित हो गयी हो तो उसे पीपल के पेड़ के निचे रख दे और क्षमा मांग ले . खंडित मूर्ति को घर में नही रखना चाहिए . 

लक्ष्मी जी का श्री यंत्र की भी सही विधि से स्थापना करके रखे |

Other Similar Posts

कुबेर की पूजा विधि और धन प्राप्ति मंत्र जप विधि

गणेश जी को प्रसन्न करने वाले उपाय बुधवार को

Post a Comment

Previous Post Next Post