पितृ दोष निवारण यंत्र और मंत्र से दूर करे पितृ दोष 

Pitra Dosh Niwaran Yantra Aur Mantra . कहते है कि जिस घर पर उस घर के पितृ देवी देवता प्रसन्न होते है उस घर में ख़ुशी और खुशहाली का वातावरण रहता है . पितरो का आशीर्वाद उस घर के सदस्यों पर बरसता है . इसके विपरीत यदि आप पितरो को भुला देते है तो उस घर पर रोग दोष बने रहते है , घर में कलेश और अपनापन कम होता जाता है और तरह तरह के दुःख उस घर के सदस्यो को झेलने पड़ते है . 

पितृ दोष निवारण मंत्र और यन्त्र

पितरो के नाम से एक माला या तो हर दिन या फिर अमावस्या के दिन जरुर फेरे | अपने पितरो को प्रसन्न रखने और उनसे क्षमा मांगने के लिए निम्न मंत्र है | पितृ हमारे पूर्वजो की आत्मा है जो हमारे बारे में हर बात जानती है | कभी भी ऐसा ना करे की वे हमसे नाराज हो जाये | हर काम में उन्हें भी याद करे |

पितृ दोष निवारण के लिए मुख्य मंत्र

१) ॐ सर्व पितृ देवताभ्यो नमः

२) प्रथम पितृ नारायणाय नमः

३) नमो भगवते वासुदेवाय नमः

४) ॐ पितृ शांति शांति शांति 

ऊपर दिए गये मंत्रो को मन से कम से कम 11 बार जरुर जाप करे जिससे पितृ प्रसन्न हो . आप यदि 108 मनको की माला का जप करे तो बहुत ही अच्छा होगा . 

पितरो की तस्वीर घर में लगाने से पहले ध्यान दे जरुरी बातें 

कैसे करे पितृ दोष निवारण यंत्र की स्थापना  :

किसी ज्ञानी पंडित से सही पूजा विधि द्वारा इस यंत्र  की घर में स्थापना कर ले | फिर हर दिन इसे पितृ देवता तुल्य मानते हुए इसकी पूजा अर्चना और उपरोक्त मंत्रो का कम से कम 11 बारे जाप करके सुख शांति की विनती करे | 

इस  यंत्र  को उनकी तरह समझे और अच्छे से ध्यान रखे | इस यंत्र में पितरो की शक्ति और कृपा होती है | इसकी पूजा से पितृ दोष कम हो जाता है | अमावस्या के दिन जरुर करे इसकी पूजा अर्चना |

पितृ दोष के संकेत 

अब मित्रो यह सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे हम पता करे कि घर पर पितृ दोष है या नही . इसके लिए कुछ जरुरी संकेत है जो इस तरह है . 

* घर में तुलसी जी का सुख जाना

* घर में परिवार के सदस्यों का बार बार रोगी होना

* घर के सदस्यों का छोटी छोटी बातो पर लड़ना और मन मुटाव होना

* घर में अनहोनी बुरी घटनाओ का होना 

* घर की छत पर पीपल का उग जाना . 

* घर में डर का माहौल होना . 

यह सब बातें पितृ दोष संकेत की तरफ ईशारा करती है . 


सारांश 

  1.  तो दोस्तों पितृ दोष निवारण के यंत्र और मंत्र की जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी है . यहा हमने जाना कि कैसे आप उस यंत्र को घर में स्थापित कर पितरो को शांत कर सकते है और साथ ही वो मंत्र बताये जिसका जाप पितृ देवी देवता को प्रसन्न करता है . 

पितृ देवी देवता की आरती हिंदी 

पितृ देवी देवता कौन है


Post a Comment

Previous Post Next Post