नृत्य करते हुए हनुमान मंदिर

Dancing Hanuman Temple . हनुमान नृत्य करते हुए दिख रहे है इस मंदिर में :हिन्दू धर्म में श्री राम भक्त हनुमान के भक्तो की अपार संख्या है | कलियुग समय में सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले और आठ मुख्य चिरंजिवियो में से एक है मारुती नंदन श्री हनुमान |

naratya karte hanuman ji


भारत में इनके हजारो मंदिर है , पर आज हम जिस हनुमान मंदिर की बात करने वाले है वो मंदिर इनके सभी मंदिरों से अलग है | मुख्यत सभी हनुमानजी के मंदिरों में इन्हे गदा के साथ महाबली रूप में दर्शन देते देखा जाता है पर झांसी में स्थित यह मंदिर इनके प्रसन्न होकर नृत्य करने वाली प्रतिमा के दर्शन करवाता है |

तो आइये जानते है कि इस मंदिर में क्यों बालाजी महाराज नृत्य कर रहे है , इसके पीछे क्या कहानी है 

कहाँ है नृत्य हनुमान मंदिर  

भारत के झांसी में यह अनोखा हनुमान मंदिर है , यहा हमारे बाहुबली के हाथ में राक्षसों का संहार करने वाली गदा नही बल्कि हाथ खाली है . एक हाथ सिर पर तो दूसरा कमर पर लगा रखा है जैसे कि ठुमका लगा रहे हो . वे प्रसन्नता से परिपूर्ण है और राम भक्ति में मस्त होकर नृत्य कर रहे है . यहा हनुमान जी की प्रतिमा 5 फीट की है . 

Dancing Hanuman Temple Jhansi


इस मंदिर का एक और नाम माधवबेडि़या सरकार है .  

क्यों नृत्य कर रहे है हनुमान :

स्थानीय लोगो के अनुसार इस मंदिर में हनुमानजी के नृत्य करने प्रतिमा के पीछे रामायण की एक कथा है | जब श्री राम ने  लंकापति रावण को लंका में हराके सीता मैय्या को पुनः पाया और फिर अयोध्या लौटकर उनका जब राज्याभिषेक हो रहा तब उनके परम भक्त हनुमानजी से रहा नही गया |

वो इतने प्रसन्न हुए की दरबार में सभी के सामने मस्त होकर नृत्य करने लग गये | उसी छवि पर इस मंदिर में यह मूरत लगाई गयी है | 

इस मूर्ति में हनुमानजी के हाथ में गदा नही है , उनके चेहरे पर मुस्कान है | एक हाथ अपने सिर पर और दूसरा हाथ कमर पर है |

मंदिर के बाहर २ दरबान खड़े है जो हनुमानजी को सुरक्षा प्रदान करते है |

मंदिर के पुजारी के अनुसार यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और इसका कोई लिखित प्रमाण नही है |

मंदिर में लगी हनुमानजी की मूर्ति पाँच फीट के आस पास की है |


यह भी जरुर पढ़े

हनुमानजी को प्रसन्न करने वाली पूजा में चीजे

हनुमानजी को कैसे चढ़ाये चोला

क्यों धारण किया हनुमानजी ने पंचमुखी रूप – राम और लखन को कराया कैद से मुक्त


Post a Comment

Previous Post Next Post