कैसे करे राम लल्ला के दर्शन मंदिर जाकर , जाने पूरा प्रोसेस

राम मंदिर अयोध्या में राम लल्ला की मूर्ति  की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को बड़े धूम धाम तरीके से हो गयी और भारत ही नही बल्कि विश्व के हर कोने में भारतीयों ने अपनी दिवाली मनाई है . अब सभी का सपना है कि वे अयोध्या आकर अपने राम लल्ला के दर्शन करे . इसके लिए आम आदमियों के मंदिर अब खोल दिया गया है . 


यहा हम आपको बताने जा रहे है पूरा प्रोसेस कि आप कैसे मंदिर में दर्शन कर सकते है . इसके लिए कौनसी जरुरी बातें आपको ध्यान में रखनी होगी .    

आम भक्तो के लिए खुल गया 23 जनवरी से मंदिर 

अब प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से राम मंदिर अयोध्या में भक्त लोग लाइन में लग कर दर्शन कर पाएंगे . मंदिर आम जनता के लिए खोल दिया गया है . मंदिर में एक दिन में 1 लाख व्यक्ति तक रोज दर्शन कर सकते है . मंदिर में आये भक्त को 10 से 15 सेकंड तक हो सकते है राम लल्ला की मूर्ति के दर्शन . 

अयोध्या में भक्तो का सैलाब 


अयोध्या में भक्तो का सैलाब उमड़ गया है . राम पथ भक्तो से भर गया है ऐसे में प्रशासन सभी से प्रार्थना करता है कि थोडा धैर्य रखे और कुछ दिनों बाद ही अयोध्या आये .

आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग कराये 


How to Book Aarti Pass For Ram Lalla Darshan . आप यदि आरती में शामिल होना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करानी होगी . इसके लिए आप श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिसियल वेबसाइट या एप्प पर जाकर बुकिंग करा सकते है या फिर आप यदि अयोध्या में ही है तो आप वहा मंदिर के पास बने कैंप ऑफिस में जाकर अपने पास बनवा ले .

बुकिंग के पास पूरी तरह फ्री है बस आपको सुरक्षा कारणों के कारण पास बनवाना पड़ेगा . 

इसके लिए आपके पास अपना आईडी कार्ड होना जरुरी है जिससे की आपकी पहचान हो सके . इसके बाद आप सुबह या शाम की आरती में शामिल होने का पास प्राप्त कर सकते है .

राम लल्ला मंदिर में दर्शन टाइमिंग 


Ram Lalla Temple Darshan Timing . राम लल्ला मंदिर की टाइमिंग का आप विशेष ध्यान रखे जिससे की आपको कोई दिक्कत नही हो . पहले यह निर्धारित था कि राम लल्ला दोपहर में 2 घंटे शयन करेंगे पर भक्तो की भीड़ को देखते हुए समय में बदलाव कर दिया गया है . 

राम राम लल्ला का मंदिर 15 घंटे तक खुला रहेगा . दोपहर में 12 बजे सिर्फ 15 मिनट पट बंद होंगे जिसमे उनका शंगार किया जा सके . 

राम लल्ला के दर्शन कैसे करे , जाने पूरा प्रोसेस

 

मंदिर में दर्शन आम व्यक्ति सुबह 7 से रात 10 बजे तक मंदिर खुला रहेगा . 

राम लल्ला मंदिर में आरती टाइमिंग 

अभी फिलहाल राम मंदिर में तीन ही आरती होगी , धीरे धीरे समय के साथ इसे फिर बढ़ा दिया जायेगा .

ये मुख्य तीन आरती सुबह दोपहर और शाम की है . इसके साथ ही फिर से भक्तो की भीड़ को देखते हुए टाइमिंग बदल दी गयी है . 

मंगला आरती : सुबह 4 :30 पर 

श्रंगार आरती : सुबह 6 बजे से 

भोग आरती : दोपहर 12 बजे के करीब 

शयन आरती : संध्या 9 बजे 

धर्म हे राजा राम आरती 

हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ,

आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ,
अवध बिहारी तेरी आरती उतारूँ,
हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ ॥

कनक सिहासन रजत जोड़ी,

दशरथ नंदन जनक किशोरी,

युगल छबि को सदा निहारूँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥

बाम भाग शोभित जग जननी,

चरण बिराजत है सुत अंजनी,

उन चरणों को सदा पखारू,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥

आरती हनुमत के मन भाए,

राम कथा नित शिव जी गाए,

राम कथा हृदय में उतारू,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥

चरणों से निकली गंगा प्यारी,

वंदन करती दुनिया सारी,

उन चरणों में शीश नवाऊँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं,

आरती उतारूँ प्यारे तुमको मनाऊँ,

अवध बिहारी तेरी आरती उतारूँ,

हे राजा राम तेरी आरती उतारूं ॥

राम लल्ला दर्शन बुकिंग से जुड़े प्रश्न उत्तर 

Important Question Answer Regards Ram Lalla Darshan Booking

प्रश्न 1 : आम आदमी राम लल्ला अयोध्या मंदिर में दर्शन कब से कर सकते है ?

उत्तर 1:  आम आदमी राम लल्ला मंदिर में दर्शन 23 जनवरी 24 से कर सकते है .

प्रश्न 2 : राम लल्ला दर्शन के लिए क्या बुकिंग करवानी पड़ेगी ? 

उत्तर 2 : जी हां , सुरक्षा कारणों और अपार भीड़ को देखते हुए पहले आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी जिसके लिए आपकी पहचान पत्र की लगेगी , उसके बाद आपको दर्शन पास मिल सकते है . 

प्रश्न 3 : राम मंदिर अयोध्या में एक दिन मे कितने भक्त दर्शन कर सकते है ? 

उत्तर 3 : राम लल्ला मंदिर में 1 लाख के करीब भक्त दर्शन हर दिन कर सकते है . 

प्रश्न 4 : राम लल्ला की मुख्य आरतियाँ कब कब होगी ? 

उत्तर 4  : राम लल्ला की मुख्य आरतियाँ सुबह दोपहर और शाम को तीन बार होगी .  अब नए मंदिर की टाइमिंग से यह 7 बार आरती की जा सकती है . 

प्रश्न 5 : राम लल्ला मंदिर मन्दिर अयोध्या की टाइमिंग क्या है ? 

उत्तर 5   :राम लल्ला का मंदिर सुबह 6 बजे से रात को 10 बजे तक खुला रहेगा . यह नव टाइमिंग है क्योकि भक्तो की भीड़ अपार है . इसमे बदलाव भी हो सकता है .  


सारांश 

  1. मित्रो यहा हमने आपको बताया है कि कैसे एक आम आदमी राम मंदिर अयोध्या में अब दर्शन कर सकता है और उसका क्या प्रोसेस है . किस तरह उन्हें दर्शन पास प्राप्त हो सकते है और मंदिर की टाइमिंग और आरती का क्या समय है .  आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी


Post a Comment

Previous Post Next Post