डॉक्टर हनुमान मंदिर दंदरौआ सरकार

राम जी के परम सेवक और भक्त हनुमान जी सभी सुखो को देने वाले है , ये अपने भक्तो को आर्थिक , स्वास्थ्य और मानसिक सभी लाभ देते है . बस सच्ची श्रद्दा और समर्पण का भाव आपको रखना है . भारत में वैसे तो हजारो मंदिर हनुमान जी के है जिनके अपने अपने किस्से है पर आज हम बात करने वाले है चिकित्सक बालाजी महाराज की . 

Dandraua Sarkar Temple Hanuman Ji . यहा के हनुमान कहलाते है वैद डॉक्टर क्योंकी रोगी के रोगों की मुक्ति ही है इनका काम

Doctor hanuman mandir


जहा इन्हे डॉक्टर हनुमान के नाम से जाने जाते है | हनुमानजी के आगे डॉक्टर शब्द आपको चकित कर रहा होगा पर यहा के भक्तो की माने तो यहा के हनुमानजी सभी असाध्य रोगों का ईलाज करते है |रोगी व्यक्ति स्वस्थ होकर ही अपने घर को जाते है |

➜ उज्जैन के खेडापति हनुमान दूर करते है असाध्य रोगों को 

कहाँ है डॉक्टर हनुमान मंदिर

भारत में प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान जी का मंदिर ग्वालियर से 70 किमी की दुरी पर है भिंड जिले में स्तिथ है . यहा हनुमान जी को   दंदरौआ सरकार के नाम से भी जाना जाता है . 

dandouwa sarkar mandir

➜ इस मंदिर में होती है हनुमान जी स्त्री रूप में पूजा

कैसे करते है ईलाज :

इस मंदिर में हनुमानजी की चमत्कारी भभूती  से रोगों को खत्म किया जाता है | दूर दूर से भक्त अपने रोगों के निदान के लिए बालाजी की चौखट पर आते है और श्रद्दा पूर्वक शीश झुकाकर अपने रोग को मिटाने की विनती करते है |

डॉक्टर हनुमान मंदिर

मंदिर की परिक्रमा लगाना भी रोग मुक्ति का एक मार्ग है | मंदिर से उन्हें यह भभूती  प्रसाद के रूप में दी दी जाती है जिसे वो पूर्ण भक्ति भावना से ग्रहण करते है और शीघ्र ही रोग मुक्त हो जाते है |

कैसे मिली हनुमान जी की मूर्ति :

आइये अब जानते है दंदरौआ सरकार मूर्ति का इतिहास क्या है .  रोगों से मुक्ति दिलाने वाले डॉक्टर हनुमान की मूर्ति नृत्य करने की अवस्था में है | इनका एक हाथ सिर पर हो दूसरा कमर पर है | हनुमानजी के हाथ में कोई गदा नही है | यह प्रसन्नचित दिख रहे है | कहा जाता है की आज से 300 साल पहले  इस खेत में एक बार नीम का पेड़ काटा जा रहा था तब कोई आवाज आने लगी | जब सावधानी पूर्वक पेड़ काटा गया तब यह मूर्ति सामने आई | इसके बाद इस चमत्कारी मूर्ति के निर्मित मंदिर बनाया गया है . 

 बहुत बार पहनाई जाती है डॉक्टर की ड्रेस 

यहा आपको सबसे अलग हटकर हनुमान जी श्रंगार देखने को मिलेगा . हनुमान जी मूर्ति को कई बार डॉक्टर वाइट  कोट पहनाया जाता है और आँखों में नजर का चश्मा लगाया जाता है . यही नही उनके गले में स्टेथेस्कोप भी लगा दिया जाता है . जब भक्त इस मूर्ति के दर्शन करते है तो उन्हें एक डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन होते है .  

Doctor Dandraua sarkar

यह लेख भी आपको चकित कर देंगे

➜ इस शिवलिंग पर चढ़ती है झाड़ू – होते है त्वचा के रोग दूर

➜ यहा देवी करती है अग्नि से स्नान – लकवे को दूर करती है माँ

➜  विश्व का एकमात्र हनुमान मंदिर जहाँ उल्टे है हनुमान जी 

➜ भारत में श्री राम के प्रसिद्ध मन्दिर कौनसे है जहाँ उमड़ती है राम भक्तो की भीड़ 

सारांश 

  1. तो दोस्तों  दंदरौआ सरकार बालाजी महाराज धाम मंदिर की जानकारी आपने पाई जहाँ के हनुमान जी डॉक्टर कहलाते है और अपने भक्तो के रोगों का निदान करते है . हमने आपको इस मंदिर के इतिहास और कहानी के बारे में भी बताया है .  

Post a Comment

Previous Post Next Post