दुनिया में अजीबोगरीब तरीके से की गयी शादी

Unique Style of  Wedding Around The World .  शादी एक व्यक्ति के जीवन का बहुत ही खुबसूरत पार्ट होता है . सभी यही चाहते है कि उनकी शादियाँ दुनिया के सामने  एक मिसाल बने और उनकी शादियों की चर्चा ज्यादा से ज्यादा हो . 

    इसलिए दुनिया भर में बहुत से लोग अपनी अनोखी शादी रचते है जो सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल पर चर्चा का विषय बन जाती है . जो भी इन शादियों के बारे में सुनता है वो हैरान हो जाता है .   

    duniya ki ajibogrib shadiyaan

    तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानने की दुनिया भर में अजीबोगरीब तरीके से विवाह कहाँ किये गये है और उनके विवाह करने के क्या तरीके थे .  कैसे ये शादियाँ दुनिया भर में अजब गजब कहलाई . ये सभी अलग अंदाज से की गयी शादी थी . 


    हवा में लटक कर करी शादी

    एक दूल्हा दुल्हन ने लोगो का ध्यान खीचने के लिए अपनी शादी में कुछ ऐसा किया कि इनकी शादी के विडियो बहुत वायरल हो गये . 

    इन दोनों ने शादी के लिए आसमान को चुना जहाँ ये दोनों लटक कर धरती अम्बर के बीच अपनी शादी रचाए . 

    दूल्हा और दुल्हन का नाम है जयदीप और रेशमा . 

    हवा में लटक कर शादी करने वाले लोग
    Photo - https://www.hindirasayan.com


    इन्होने महाराष्ट्र में 600 फीट गहरी घाटी के ऊपर से रोप वे में लटतकर शादी की . कमाल की बात यह थी कि मन्त्र पढने वाले पंडित को भी रस्सी के सहारे लटककर मंत्र पढने पढ़े . 

    दुनिया में अजब गजब और चौंकाने वाले रीतिरिवाज कौनसे है ? 

    पानी के अन्दर शादी

    अब जानिए समुन्द्र के अन्दर की गयी शादी के बारे में .  तमिलनाडू के एक जोड़े ने अपनी शादी अनोखे ढंग से की . वे दोनों सेफ्टी उपकरणों के साथ समुन्द्र में ६० फीट की गहराई में गये और एक दुसरे को माला पहनाकर  विवाह के बंधन में बंध  गये .

    पानी में शादी
    Photo :- https://www.hindirasayan.com

    समुन्द्र को साक्षी मानकर वे विवाहित हो गये . 

    यह अजीबोगरीब शादी  तमिलनाडु के नीलकंरई समुंदरी तट पर हुई . पानी के अन्दर दोनों कपल 45 मिनट तक रहे  . 

    साइकिलिंग करते हुए शादी

    रूस में एक कपल को साइकिलिंग करना बहुत पसंद था . उन्होंने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए और दुनिया को दिखाने के लिए  साइकिलिंग करते करते शादी करने का निर्णय लिया . 

    Cycle Wedding
    Photo - https://englishrussia.com/i

    वे दोनों अपने दोस्तों के साथ वेडिंग ड्रेस पहन कर रूस में साइकिल से सफ़र शुरू करते हुए विवाह के बंधन में बंध गये . लोगो ने भी रास्ते में उनकी शादी का खूब लुप्त उठाया . यह शादी दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गयी .  

    400 फीट की ऊंचाई पर शादी

    एक कपल अपनी शादी को एडवेंचर्स बनाने के लिए जमीन से उंचाई को चुना . इन्होने पहाड़ो के बीच एक स्लैकलाइन को तैयार किया और उस पर हेलीकाप्टर से चढ़ गये . 

    Couple Wedding at 400 Feet Height

    दोस्तों इस तरह आपने देखा कि कैसे 400 फीट की ऊंचाई पर एक जाल बिछाकर हवा में झूलते हुए दूल्हा दुल्हन ने शादी रचाई . यह कैलिफोर्निया की घटना है . 

    200 मीटर की ड्रेस पहन कर शादी

    चाइना में एक लड़की ने बहुत लम्बी ड्रेस पहन कर शादी करके एक रिकॉर्ड बनाया है . 

    इस लड़की की ड्रेस 200 मीटर लम्बी थी .  इस ड्रेस को सँभालने के लिए 100 से ज्यादा लोग दोनों छोरो पर लगे हुए थे .  जैसा कि आप निचे वाली फोटो में देख सकते है . 

    200 Metre Dress Of bride
    फोटो -https://www.hindirasayan.com/


    99,999 गुलाबों से गाड़ियों सजाकर की शादी

    इसी तरह एक और कपल ने चाइना में  अपनी शादी  में  99,999 गुलाब के फूलो को काम में लिया है . 

    इनकी शादी में बहुत सी कारे मंगवाई गयी और सबको लाल गुलाब के फूलो से सजाकर एक रास्ता तैयार किया गया . 

    इस रास्ते से दुल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाकर चला और  अपनी शादी को अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया . 

    शार्क टैंक में की शादी 

    अमेरिका के April Pignataro और Michael Curry ने शार्क टैंक में अपनी शादी रची . 

    ajibograib
    Photo : https://www.gulftoday.ae

    इस शादी ने ना सिर्फ अमेरिका मे बल्कि दुनियाभर मे अपनी चर्चा करवाई.  दूल्हा दुल्हन खुद को खतरे मे डालकर शादी जो रचाये थे.


    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि  लोगो ने कैसे अजीबोगरीब तरीके से अपनी शादी दुनिया भर में की है . ऐसी शादियों का सिर्फ एक उद्देश्य था कि सोशल मीडिया में अलग पहचान बनाना . 

    किसी ने समुन्द्र के अन्दर शादी की तो किसी ने हवा में लटककर , किसी ने अपनी शादी में बहुत लम्बी ड्रेस पहनी तो किसी ने लाखो फूलो के बीच शादी रचाई .  इससे पहले हमने आपको अजीबोगरीब शादियों बारे में जानकारी दी थी को जानवरों , चीजो से की गयी है

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post