कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभकामना सन्देश और बधाई मेसेज

Krishna Janmashtmi Messages . द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने विष्णु के अवतार के रूप में धर्म की रक्षा के लिए धरती पर अवतार लिया | उन्होंने अपने बाल रूप में कई चमत्कारी लीलाए की जैसे गोवर्धन पर्वत को छोटी अंगुली से उठाकर ब्रज वासियों की रक्षा करना | अपने दुष्ट मामा कंस का वध करना आदि |

2023 कृष्ण जन्माष्टमी मुहूर्त पूजा विधि में ध्यान रखे ये बाते

krishna badhaiyan


कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जो 2023 में 7 सितम्बर गुरुवार  को आ रही है | अपनों को बधाई सन्देश दे जन्माष्टमी के पावन पर्व पर |

Krishna Janmashtmi Badhai Messages 

राधा की भक्ति , मुरली की मिठास ,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
आओ सब मिलके बनाते हैं, जन्माष्टमी का दिन ख़ास…
नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी

*****************************

कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को, हम सब का प्रणाम,
आपको और परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ..

*****************************

भादो की अष्टमी का दिन आया

कृष्ण अवतार का संदेशा लाया

फिर से दुष्ट का होगा विनाश

आये हरि लेके द्वापर अवतार

*****************************

कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,
कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार ,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे….

*****************************

कृष्‍ण भक्ति की छाँव में दुःखों को भूल जाओ
सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी

*****************************

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें .
हैप्पी जन्माष्टमी

*****************************

माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.

*****************************

जय श्री कृष्ण!
मंगल मूरत आपकी
कृपा अपरम्पार…
ऐसे श्री कृष्ण जी को,
हम सबका नमस्कार!

*****************************

पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..

*****************************

*****************************

गोपाल सहारा तेरा है,नंदलाल सहारा तेरा है,

तू मेरा है मैं तेरा हूँ,

मेरा और सहारा कोई नहीं,

तू माखन चुराने वाला है,

तू चित को चुराने वाला है,

तू गाय चराने वाला है,

तू बंसी बजाने वाला है,

ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।

*****************************

लड्डू गोपाल की पूजा विधि और जरुरी बाते 


Post a Comment

Previous Post Next Post