लड्डू गोपाल जी की पूजा विधि सेवा और देखभाल

Kaise Kare Laddu Gopal ki Puja Or Dhyan . भक्त और भगवान का रिश्ता अनूठा और अनोखा होता है | भक्त अपने अपने तरीके से अपने आराध्य को रिझाते है | आज हम बात करेंगे कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल जी की जिसे भक्त अपने घरो में विराजित करते है और एक नन्हे बालक की तरह उसकी सेवा और देखभाल करते है | इन्हे परिवार का एक छोटा जीवित सदस्य मानकर इनका भी पालन किया जाता है | इनकी देखभाल में इन्हे भोग , स्नान वस्त्र आदि सभी बातो का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए |

laddu gopal puja vidhi


विशेष ध्यान : कृष्ण के लड्डू गोपाल जी को घर में यदि विराजित कर रहे है तो ध्यान रखे आप एक छोटे से बालक को पालने जा रहे है | इनका एक नन्हे बालक की तरह देखभाल करे | यदि आपसे यह नियम नही किये जा सकते तो आप कृष्ण की मूर्ति या तस्वीर लगा कर पूजा कर ले |

लड्डू गोपाल जी की हिंदी आरती और भजन

laddu gopal ji

सांवरिया सेठ मंदिर में होने वाले चमत्कार

कैसे करे लड्डू गोपाल जी की पूजा और सेवा

आइये अब जानते है की किस तरह सम्पूर्ण दिन में लड्डू गोपाल जी की सेवा और देखभाल की जानी चाहिए | इनकी पूजा विधि क्या है |

laddu gopal ji

भगवान श्री कृष्ण के धन प्राप्ति मंत्र कौनसे है

  • लड्डू गोपाल जी का घर में प्रवेश हो जाने पर वे आपके घर के एक सदस्य बन जाते है |
  • घर के सदस्यों के ध्यान रखने के साथ साथ इनका भी ध्यान और आवश्यक्ताओं की पूर्ति की जानी चाहिए |
  • ये प्रेम और सेवा के भूखे है इसलिए सभी घरवालो को इन्हे पूर्ण सम्मान और लाड देना चाहिए |
  • इन्हे नित्य स्नान कराये जैसे एक छोटे से बच्चे को कराया जाता है | गर्मी में ठन्डे पानी से और सर्दी में गर्म पानी से | स्नान के बाद अच्छे से मुलायम कपडे में पोछे और नए वस्त्र और शंगार करे |
  • इन्हे तीन बार दूध पिलाये और 3 बार खाना खिलाये | घर में कोई नयी मिठाई या फल आता है तो लड्डू गोपाल जी को अर्पित करे |
  • इन्हे माखन मिश्री अत्यंत प्रिय है अत: यह भोग उन्हें हर दिन लगाये |
  • इनकी प्यास का भी ध्यान रखे और समय समय पर पानी पिलाते रहे |
  • गर्मी में इनके लिए पंखे की व्यवस्था करे और सर्दी में इनका ठण्ड से बचाव करे |
  • मौसम के अनुसार इनका भी ध्यान रखा जाना चाहिए |
  • इनके खेलने के लिए खिलौने भी दे और पढाई के लिए कॉपी पेन्सिल भी |
  • घर के सभी सदस्यों को इनसे बाते करनी चाहिए |
  • लड्डू गोपाल जी का एक प्यारा सा नाम रखे और उन्ही नाम से इन्हे पुकारे |
  • दिन में इनकी दो बार आरती करे |
  • कृष्ण जन्माष्टमी पर तो आपको इनकी विशेष पूजा करनी ही है पर जिस दिन आप अपने घर में लड्डू गोपाल जी को लाये थे उस दिन इनका जन्मोत्सव धूम धाम से मनाये |
  • बच्चो को झूले बहुत पसंद होते है तो अपने घर के लड्डू गोपाल जी के लिए सुन्दर झूले की व्यवस्था करे और नित्य उन्हें झुलाए .

जगन्नाथपूरी रथयात्रा से जुडी रोचक बाते

जगन्नाथ पुरी मंदिर के 10 चमत्कार कौनसे है

Post a Comment

Previous Post Next Post