लोबान और गुग्गुल की धूप का महत्व और लाभ

गुग्गल एक वृक्ष का नाम है जिसके तने से प्राप्त होने वाली राल को गूगल धूप कहा जाता है | इस धूप का रंग पीला, श्वेत और लाल हो सकता है | इसे जब आप जलते हुए उपले पर डालेंगे तो यह मनभावन खुशबू बिखेरेगा | इस धूप से देवी देवताओ को प्रसन्नता और बुरी शक्तियों को दूर किया जाता है | हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गुग्गल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है। भारत में सदियों से यह धूप पूजा पाठ से पूर्व काम में ली जा रही है | इसके अलावा गूगल का प्रयोग इत्र व औषधि बनाने में भी किया जाता है |

गूगल और लोबान धुप का महत्व


लोबान धूप

हिन्दू धर्म में लोबान को जलाने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है। यह ना सिर्फ एक परंपरा है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है। दरससल लोहबान से निकलने वाले धुएं से मस्तिष्क शांत होता है और शारीरिक थकान भी कम होती है। यह आपकी त्वचा की झनझनाहट को भी कम करता है।

dhoop ka mahtav


जब कोई व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो उसे मानसिक शांति मिलती है और वह अवसाद मुक्त होने लगता है।

तो अगर आप चाहते हैं कि आपका मस्तिष्क तनावमुक्त रहे, शांत रहे और आप अवसाद से दूर रहें तो आपको अपने घर में लोबान अवश्य जलाना चाहिए।

स्वास्थ्य विज्ञान के अनुसार गुग्गल की सुगंध से सिर का दर्द तक ठीक हो जाता है और आपको तनाव से मुक्ति प्राप्त होती है |

google dhoop ke fayde kya hai


घर में धूप जलाने के फायदे : 

* जिस घर में संध्या के समय धुप जलाई जाती है वहा सकारात्मक उर्जा का वास होता है और घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है .

* धुप की खुशबु से शांति का माहौल होता है और घर के सदस्यों की चिंता दूर होती है . 

* धूप देने से ना सिर्फ देवी देवता प्रसन्न होते है बल्कि पितृ देवी देवता भी खुश होते है . 

* जिस घर में हर संध्या को धूप खेई जाती है उस घर पर धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा रहती है . 

कैसे करे संध्या को घर में धूप 

* संध्या के समय  सबसे पहले आप गाय के शुद्ध कंडे लेकर उसे गैस में गर्म करे जब तक वो पक ना जाए.

* उसके बाद उन्हें बीच में थोड दे और फिर किसी मिट्टी के बड़े से पात्र में लेकर एक हाथ में धूप ले ले . 

* अब गर्म कंडे पर इस धुप को थोडा थोडा डाले और उसकी धुनी को घर के मंदिर से लेकर घर के एक एक कोने तक लेकर जाए और बीच में धुँआ कम हो तो धुप डालते रहे . 

* अब गर्म कंडे पर इस धुप को थोडा थोडा डाले और उसकी धुनी को घर के मंदिर से लेकर घर के एक एक कोने तक लेकर जाए और बीच में धुँआ कम हो तो धुप डालते रहे . 

* इस तरह पुरे घर में धूप की खुशबु आ जानी चाहिए . 

सारांश 

  1. गूगल और लोबान धुप को जलाने का हिन्दू धर्म में क्या महत्व है और इससे क्या फायदे होते है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post