महा कुम्भ 2025 प्रयागराज से जुड़ी जरुरी और रोचक बातें  

Prayagraj Mahakumbh 2025 .भारत में सबसे बड़ा मेला महाकुम्भ का होता है और इस मेले के 45 दिनों में करोडो भक्त तीर्थ स्थल में आकर पवित्र नदी के घाटो पर डूबकी लगाते है . 12 साल बाद फिर से प्रयागराज शहर में यह महाकुम्भ का आयोजन होगा  . इस महाकुम्भ के 45 दिन शामिल है . माना जा रहा  है 6 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री इसमे आ सकते है और 40 लाख ऐसे व्यक्ति होंगे जो कल्पवास प्रयागराज में शामिल हो सकते है . 

kumbh mela 2025


कब से कब तक होगा 2025 प्रयागराज कुम्भ


साल 2025 में महाकुम्भ का आयोजन प्रयागराज में होने वाला है . यह कुम्भ पौष माह में शुरू होकर महा शिवरात्रि तक चलेगा . 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक स्नान होगा .

2025 प्रयागराज कुम्भ के मुख्य स्नान 

आइये जानते है कि आने वाले महाकुम्भ में शाही और महा स्नान कौनसे दिन है .

14 जनवरी - मकर संक्रांति स्नान

29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या

3 फरवरी को वसंत पंचमी का शाही स्‍नान

12 फरवरी को माघ पूर्णिमा

8 मार्च को महाशिवरात्रि का

प्रयागराज कुम्भ में होगी सड़के चौड़ी , 1200 ट्रेने दौड़ेगी

योगी सरकार और मेला कमिटी कुम्भ 2025 की भव्यता को अच्छे से जानते है और लोगो को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए बड़े तौर पर यातायात के साधन अधिकतम करने के कार्य कर रहे है . ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी , रोडो की चौड़ाई बढाई जाएगी जिससे कि किसी तरह की कोइ परेशानी नही आये . 

महा कुम्भ से जुड़े मुख्य पॉइंट 


➜ मेले को लेकर ढाई हजार करोड़ की योजनाओ को स्वीकृति दे दी गयी है .

➜ प्रयागराज में सडको की चौड़ाई बढाई जा रही है जिससे कि यातायात के साधन आसानी से निकल सके .

➜ मेले में अपार भक्तो की संख्या आएगी अत: नयी ट्रेने भी प्रयागराज से आने जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी . 

➜ प्रयागराज में नदी के पास घाटो की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा . 

➜ पूरा मेला क्षेत्र जबरदस्त सिक्यूरिटी के साथ कवर किया जायेगा . 

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद कुम्भ में भी लोगो के आने में इजाफा होगा , प्रयागराज के पास ही काशी और अयोध्या पड़ते है और कुम्भ स्नान के बाद यहा दोनों जगह भक्त जा सकते है . 


सारांश 

  1. महा कुम्भ 2025 प्रयागराज कब से है और इसको लेकर क्या अपडेट है , हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है  .  आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

Post a Comment

Previous Post Next Post