जगत में सब मतलब के यार भजन Bhajan Lyrics 

कुछ भजन चेतावनी भजन कहलाते है क्योकि उसमे दुनिया दारी की बहुत सीख मिलती है . वे हमारे जीवन के बाद आने वाले कर्मो के फलो की जानकारी देते है . ऐसा ही आज का हमारा भजन है जगत में सब मतलब के यार .

जगत में सब मलतब के यार


भजन का भाव  

भजन का भाव यही है कि आज के ज़माने में स्वार्थ के रिश्ते है जिसके पास पैसा है उसके बहुत से दोस्त बन जाते है

पर जब अंत समय आता है तो गाड़ी घर पैसा सब यही रह जाता है . . 

मनुष्य जीवन अनमोल रे , माटी में ना रोल भजन हिंदी 

जगत में सब मतलब के यार हिंदी चेतावनी  भजन 

जगत में सब मतलब के यार,
जिसके पास रहे धन दौलत, 2

अरे उसके मित्र हजार,
जगत में ,सब मतलब के यार.....2

कोई किसी का नहीं जगत में,
यह वेदों का सार हैम हे भैया यह वेदों का सार
अंत समय में साथ ना देंगे, 2

अरे कोठी बंगला कार,
जगत में सब मतलब के यार.....2


जिसके पास रहे धन दौलत उसके मित्र हजार 2

*************

चार दिनों के खातिर हमको,
जीवन मिला उधार , रे भैया जीवन मिला उधार ..2

लूटपाट कर जोड़ रहे सब, 2

रे माया अपरंपार,
जगत में सब मतलब के यार.....2
जिसके पास रहे धन दौलत उसके मित्र हजार

*************

माता पिता बहन भाई से ,
करते दुर्व्यवहार रे, भाई करते दुर्व्यवहार ,
स्वार्थ सिद्धि में लगा हुआ है, 2 यहां सारा संसार,
जगत में सब मतलब के यार.....

जिसके पास रहे धन दौलत उसके मित्र हजा

जगत में सब मतलब के यार.....

सारांश 

  1.   बहुत ही प्यारे भजन के बोल - जगत में सब मलतब के यार रे भैया .  आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 



Post a Comment

Previous Post Next Post