साई बाबा से अरदास 

Sai baba Se Ardas Bhatimay 

बाबा साई हमेशा अपने भक्तो के साथ है . जो भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से उनके पुकारता है , वे उस पर अपनी असीम कृपा जरुर बरसाते है . वे जब शिरडी में देह त्याग कर रहे थे , तब भी अपने भक्तो को साई के 11 अनमोल वचन की पूंजी दे गये थे जो सभी इच्छाओ को पूरा करने वाली है . 

क्या होती है अरदास - 

अरदास का अर्थ है ह्रदय से की गयी  प्रार्थना . यानी की साई बाबा से वह विनती जिसके द्वारा हम अपनी मन की बात अरदास के रूप में साई जी से कहना चाहते है . 

अरदास शब्द सिख धर्म से लिया है .

साई बाबा और बैज्जा बाई का रिश्ता 

पढ़े :- साई बाबा समाधी मंदिर के बारे में जाने

पढ़े - साई प्रार्थना से पाए साई बाबा की कृपा 

sai baba se ardas lagao

आज हम इस लेख में साई बाबा से अरदास रूपी पुष्प की कुछ लाइन्स बताने जा रहे है . 

सदा सदा साईं पिता, मन में करो निवास
सच्चे हृदय से करू, आपसे मैं यह अरदास !!

कारण कर्ता आप हो, सब कुछ आपके वश की  बात ,
साई भरोसे सदा  हम रहे, आप ही हो पितु आप ही हो  मात 

विषयो में हम लीन है, पापो का नहीं अंत,
फिर भी हम आपके , लाज रखना  भगवंत !!

राख लेना रखान हारे, साई गरीब नवाज़ ,
आप बिन आपके बाल के, कौन  संवारे काज !!

दया करो दया करो , दया करो मेरे साईं ,
आप बिन कौन  है , इस जग में माहि !!

हम तो कुछ भी है नहीं, सब कुछ आप हो नाथ,
बिन हम आपके कुछ नही , सदा रहो हमरे साथ !!

जब जब नावत डूब रही , उभर गये लेके तेरा नाम 
हर घडी साथ दिया तुमने , मेरा साई सबसे महान !!

अरदास लगाये हर क्षण तुमसे , मोह मोया से रखो दूर 
बस तेरी शरण में , बीते जिंदगी मेरे हुजुर !!

***श्री सच्चिदानन्द श्री साईनाथ महाराज की जय ***

भारत में प्रसिद्ध साई बाबा के मंदिर कौनसे है

इस तरह नित्य इस साई अरदास का पाठ करने से हम साई को अपना सर्वोषर मानते है और फिर उनकी शरण में वो अपना ध्यान रखते है . 

पढ़े :- साईं सत्चरित्र से जुड़ी जरुरी बाते

पढ़े :- कौन है साई बाबा - जाने साई बाबा की महिमा

पढ़े : साई बाबा थे योग के महाज्ञानी , खंड खंड कर देते थे शरीर 

Post a Comment

Previous Post Next Post