साई बाबा पर आधारित फिल्मे , टीवी सीरियल  

TV Serials and Movie Based On Shirdi Sai Baba . 

भारत के प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों में शिर्डी में स्तिथ समाधी मंदिर (Shirdi Samadhi Temple ) का भी नाम आता है . साल भर में इस मंदिर में करोडो भक्त साई बाबा के दर्शन करने आते है . भारत में 5 सबसे अमीर मंदिरों में भी इस मंदिर का नाम लिया जाता है . यहा भक्त दिल खोल कर दान करते है . 

आज से 40 साल पहले तक साई बाबा को बहुत ही कम लोग जानते थे , पर जैसे जैसे कलयुग बढ़ रहा है वैसे वैसे साई भक्तो की संख्या लगातार बढती जा रही है . 

साई बाबा की कहानियाँ और उनकी महिमा के बारे लोग टीवी , बड़े परदे और ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से जानने लगे है . 

बाबा साई नाथ के ऊपर भारत में बहुत सी बॉलीवुड फिल्मे और सीरियल बन चुके है . इनके माध्यम से बताया गया कि कैसे साई बाबा शिर्डी आये और अपना जीवन लोगो के बीच बिताकर इस दुनिया से चले गये . 

साई बाबा हमेशा लोगो के हितार्थ काम किया करते थे , लोगो का  लोगो से प्रेम पनपाना ही उनका जीवन उद्देश्य था .  

आज हम इस आर्टिकल में उन सभी टीवी सीरियल और फिल्मो के बारे में जानेंगे जो साई की जीवनी को दिखाए  है 

साई बाबा की अंपने भक्तो को अनमोल शिक्षाए 

साई बाबा पर बनी फिल्मे

साई बाबा पर सबसे पहले बॉलीवुड मूवी बनी थी जिसका नाम है - शिर्डी के साई बाबा (Shirdi Ke Sai Baba ) 

इस फिल्म को आज से 50 साल पहले 1977 में  दर्शको के बीच बड़े परदे पर उतारा गया था  .

 इस फिल्म में उस समय के बड़े कलाकारों को इस मूवी में डाला गया था जिसमे मनोज कुमार , राजेन्द्र कुमार , हेमा मालिनी मुख्य थी . 

इस फिल्म की शुरुआत में ही साई चमत्कार से होती है जिसमे एक दुखिहारी माँ साई कृपा से मत्यु में पड़े अपने बच्चे के प्राण बचा लेती है . 

shirdi sai baba movie 1977

इसके बाद साल 2001 में साई बाबा पर आधारित फिल्म आई - शिरडी साई बाबा . इस मूवी को दीपक बल राज वीज ने डायरेक्ट किया था . Sudhir Dalvi ने इसमे साई बाबा का बहुत ही अच्छा रोल किया है . 

इस फिल्म में मुख्य किरदार में आप देखेंगे Anand Balraj , Dharmendra , Shammi Kapoor Rajkiran को . 

इन 8 तरीको से जाने  साई बाबा को प्रसन्न करने के उपाय

Shirdi Sai Baba 2001


साई बाबा पर बने हिंदी टीवी सीरियल

रामायण और श्री कृष्णा बनाने वाले रामानंद सागर ने साई बाबा पर आधारित सबसे बड़ा सीरियल ( साई बाबा -तेरे हजारो हाथ ) दर्शको के लिए  लेकर आये .

यह आज तक का सबसे बड़ा साई आधारित पौपुलर शो था . इसे 2005 में स्टार प्लस पर लांच किया गया . 

यह सीरियल दर्शको को बहुत पसंद आया था . इस सीरियल के द्वारा उन्होंने बारीकी से साई बाबा और शिर्डी को जाना और उनकी महान लीलाओ को देखा . 

sai baba tv serial

इस सीरियल में 212 एपिसोड्स को फिल्माया गया था . 

साई बाबा का किरदार मुकुल नाग (Mukul Nag) ने किया जो बहुत ही सराहनीय था . मुकुल नाग वही मंझे हुए एक्टर थे जिन्होंने श्री कृष्णा में सुदामा का रोल किया था . 

मेरे साई सोनी टीवी 

साल 2017 में सोनी टीवी ने मेरे साई -श्रद्धा और सबुरी टीवी सीरियल को लांच किया . इस सीरियल में जवान साई बाबा का किरदार Abeer Sufi ने और वृद्ध साई बाबा का किरदार Tushar Dalvi ने निभाया है . 

यह शो बहुत बड़ा हिट हुआ और अभी तक इसके 1269 एपिसोड्स आ चुके है . 

अनन्त कोटि ब्रह्माण्ड नायक साई बाबा  टीवी सीरियल 

साल 2021 में डी डी किसान चैनल पर साई बाबा पर आधारित टीवी सीरियल लांच हुआ था जिसका नाम था अनंत कोटि ब्रहमांड नायक साई बाबा .

यह सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 पर दिखाया गया . इस सीरियल को तिरुपति फिल्म्स ने बनाया और इसका निर्देशन किया था विजय सैनी व चंद्रसेन सिंह जी ने . 

यह सीरियल एक किताब पर आधारित है जिसका नाम है साई की आत्मकथा . इस किताब को लिखा है विकास कपूर ने . 


साई बाबा पर बनी वेब सीरीज

एमएक्स प्लेयर (MX Player ) ने साल 2021 में  सबका साई नाम की वेब सीरीज को अपने प्लेटफार्म पर लांच किया . 

इसे दर्शको ने बहुत पसंद किया और इसे 9.4 /10 की जबरदस्त रेटिंग प्राप्त हुई . 

Sabka Sai Web Series Mx Player

Raj Arjun ने इसमे साई बाबा का किरदार निभाया . 

इस वेब सीरीज में गाने भी लोगो को बहुत अच्छे लगे जिसमे ईश्वर साई अल्लाह साई सबसे मुख्य है . 

दूसरी भाषाओ में साई पर आधारित टीवी शो 

तमिल भाषा में :- 

तमिल भाषा में साई बाबा पर माया , सद्गुरु साई बाबा आदि टीवी सीरियल बने . 

कन्नड़  भाषा में :- 

भगवान श्री साई बाबा  (Bhagwaan Shri Sai Baba ).

तेलगु  भाषा में :- 

शिर्डी साई (Shirdi Sai )

साई महिमा (Sai Mahima )

श्री शिर्डी साई बाबा महाथीम (Shri Shirdi Sai Baba Mahatheem) 

तो इस तरह आपने जाना कि भारत में साई बाबा पर कौनसे टीवी सीरियल , फिल्मे और वेब सीरीज बनी है . इन्हे देखकर आप साई बाबा को और भी करीब से जान सकते है . 

साई बाबा से जुड़े जरुरी  प्रश्न उत्तर 

साई बाबा के प्रिय भोग क्या है जिनसे प्रसन्न होते है साईनाथ  

साई बाबा के परम अनन्य  भक्त  कौन थे ?

 Sai Bhajan Ringtones Mp3 Listen and Download 

Post a Comment

Previous Post Next Post