क्‍यों दुनिया के इस सबसे ऊंचे शिवलिंग पर विराजमान हैं करोड़ो शिवलिंग

Kotilingeshwar Shivling Facts in hindi इस जगह के सबसे महान देवता में भगवान शिव को देखा जाता है | पुराणों में शिव के जन्म की कथा का मुख्य सार यही है की वे अजर अमर और अजन्मे है | इनकी पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है | शिवलिंग की उत्पति के पीछे पुराणों में अलग अलग तर्क दिए गये है | आज हम जिस भगवान भोलेनाथ के शिव धाम की बात करने वाले है , वो संभवत दुनिया में एकमात्र है | यह है कर्नाटक के कोलार जिले में गांव काम्मासांदरा में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक कोटिलिंगेश्वर धाम |

करोड़ो शिवलिंग वाला मंदिर

कोटिलिंगेश्वर धाम की मुख्य विशेषता

यहा स्थित शिवलिंग की ऊंचाई 108 फीट की है , साथ ही यहा आस पास में निचे की तरफ करोड़ो शिवलिंग विराजमान है | 108 फीट के शिवलिंग के सामने भगवान शिव का वाहन नंदी 35 फीट ऊंचाई का है जो 4 फीट ऊँचे और 40 फीट चौड़ाई के चबूतरे पर विराजमान है | सभी चबूतरो पर शानदार रंगीन कारीगरी की गयी है | यहा एक साथ इतने सारे शिवलिंगों को देखना शिव धाम के दर्शन कराता है |

कोटिलिंगेश्वर शिवलिंग की स्थापना


स्थापना के पीछे कथा

धार्मिक मान्यता के अनुसार स्वर्ग के राजा इंद्र देवता को एक बार ऋषि गौतम ने उनके किसी पाप के लिए श्राप दे दिया था | इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए इंद्र ने कोटिलिंगेश्वर मंदिर में शिवलिंग को स्थापित किया और पूर्ण लगन और भक्ति से शिव जी पूजा अर्चना की | उन्होंने कई लाख नदियों के पानी से जल अभिषेक किया और अंत में श्राप से मुक्ति पाई |

इस महिमा के कारण यहा हर दिन हजारो भक्तो का आना जाना लगा रहता है | भक्त अपनी किसी विनती के पूर्ण होने पर यहा एक शिवलिंग स्थापित कर जाते है | इस तरह यहा भक्तो द्वारा शिवलिंग स्थापित करने के कारण करोड़ो शिवलिंग एकत्रित हो गये है | पावन, सुंदर और शांत प्रकृति के हरियाले आंचल में बसा है महादेव का एक ऐसा मंदिर जो खुद बयां करता है |

अन्य देवी देवताओ की प्रतिमा

इस महान मंदिर में साथ ही सम्पूर्ण शिव परिवार की प्रतिमाये विराजमान है | यहा माँ पार्वती , पुत्र प्रथम पूज्य श्री गणेश , श्री कार्तिकेय स्वामी विराजित है | शिव के मुख्य उत्सव महाशिवरात्रि पर लाखो भक्त दर्शन करने इस पवित्र शिव धाम में आते है |

कोटिलिंगेश्वर धाम से जुड़े प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1 : कोटिलिंगेश्वर धाम मंदिर कहाँ है ?

उत्तर 1 : यह मंदिर कर्नाटक में कोल्‍लार जिले के काम्‍मासांदरा नामक गांव में स्थित है . यहा स्थित शिवलिंग को दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहा जाता है . 

प्रश्न 2 : कोटिलिंगेश्वर मन्दिर का अर्थ क्या होता है ? 

उत्तर 2 : कोटि का अर्थ होता है करोड़ . और लिंगेश्वर शिवलिंग के लिए आया है अर्थात कोटिलिंगेश्वर का अर्थ करोडो शिवलिंग वाला शिवालय .

 

घर पर रखते हैं गंगाजल, तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां 

शिव के गले में लिपटे नाग वासुकी से जुडी रोचक बाते 


सारांश 

  1. करोड़ो शिवलिंग वाला यह शिवालय जहाँ भक्त आकर चढाते है एक नया शिवलिंग . इस पोस्ट में आपने जाना इस शिवमंदिर कोटिलिंगेश्वर धाम के बारे में जहाँ देखे वहा ही शिवलिंग है . 



Post a Comment

Previous Post Next Post