चैत्र नवरात्रि 2023 – ये बाते जानना है जरुरी
ममतामई माँ शक्ति जिन्होंने ममता बनाई और उस ममत्व में इस चराचर जगत की रचना की | इस ममतामई माँ और उसके विभिन्न 9 रूपों की पूजा के लिए साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है | जिसमे 2 मुख्य नवरात्रि शारदीय (शीतकालीन ) और चैत्र (ग्रीष्म कालीन ) है | जबकि अन्य 2 नवरात्रि गुप्त है जो माघ और आषाढ़ में आती है |
चैत्र मास त्योहारों से भरा है और नवरात्रि के 9 दिन माँ को समर्प्रित कर पूजा अर्चना करने से माँ हर सुख देती है और जीवन की हर व्याधि हटाती है |
साल 2023 में कब आ रहे है चैत्र नवरात्रि
22 मार्च, बुधवार से 30 मार्च , गुरुवार तक चैत्र नवरात्रि के 9 दिन है | हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत भी चैत्र नवरात्रि के प्रथमा से होती है जो इस बार विक्रम संवत 2080 है | इस जगत का आरम्भ भी इसी दिन से हुआ था |
पढ़े :- हिन्दू कैलेंडर विक्रम संवत की महिमा
9 दिन में 9 अलग अलग माँ के रूपों की होगी पूजा
22 मार्च 2023 – मां शैलपुत्री की पूजा और इसी दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती है अत: घट स्थापना की जाती है
23 मार्च 2023 – माता ब्रह्मचारिणी
24 मार्च 2023 – माता चंद्रघंटा
25 मार्च 2023 – माता कुष्मांडा
26 मार्च 2023 – माता स्कंदमाता
37 मार्च 2023 - माता कात्यायनी
28 मार्च 2023 - माता कालरात्रि
29 अप्रैल 2023 – माता महागौरी
30 अप्रैल 2023 -माता सिद्धिदात्रि
चैत्र नवरात्रि के शुभ 6 योग
इस 2020 चैत्र नवरात्र में चार सर्वाथसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि योग और एक रवियोग बन रहा है। जो कुल मिलाकर 6 सिद्ध योग है |
सर्वाथसिद्धि योग 4 – 26 मार्च द्वितीया तिथि , 27 मार्च तृतीया तिथि , 30 मार्च को छठ तिथि, 31 मार्च को सप्तमी तिथि
अमृतसिद्धि योग – 30 मार्च को सर्वाथसिद्धि योग के साथ अमृतसिद्धि योग भी बन रहा है |
रवियोग – 29 मार्च को पंचमी तिथि के दिन रवियोग बन रहा है |
ये 6 योग जाग्रत 9 दिनों में महाशक्तिशाली दिन है जब माँ की पूजा सीधे स्वीकार करी जाती है |
नवरात्रि में क्या ना करे ?
⭐ नवरात्रि के 9 दिनों में बाल और नाख़ून नही कटवाने चाहिए .
⭐ इन दिनों में खान पान तामसिक ना रखे , प्याज , लहसुन और मांस मदिरा से दूर रहना चाहिए .
⭐ इन दिनों सकारात्मक शक्तियां उच्च स्तर पर होती है अत: इन दिनों में क्रोध कपट से दूर रहना चाहिए .
⭐ यदि आपके घर के मंदिर में घट स्थापना की गयी है तो मंदिर में अखंड दीपक जला कर रखना चाहिए जो पुरे 9 दिन जलता रहे .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना कि इस साल 2023 में चैत्र नवरात्रि कब से शुरू और खत्म हो रहे है . क्यों ये इतने शक्तिशाली दिन माने जाते है . नवरात्रि के दिनों में हमें की करना चाहिए और क्या नही .आदि
आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा .
Post a Comment