हनुमान जी के सबसे मुख्य और प्रसिद्ध मंदिर भारत में  कौनसे है ? 

Most Famous 10 Temples Of Lord Hanuman . संकट मोचक और सबसे बड़े भक्त के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले अजर अमर श्री हनुमान जी को भारत के कोने कोने में पूजा जाता है | और यह कहना गलत नही होगा कि हनुमान जी के सबसे ज्यादा मंदिर पुरे भारत वर्ष में है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से सबसे प्रसिद्ध और मुख्य हनुमान जी के मंदिरो की आपको जानकारी देने वाले है जहा हर दिन हजारो भक्त दर्शन करने आते है | 

hanuman ji ke 10 prasidh mandir


 मान्यता है कि इन मंदिरों में राम भक्त हनुमान साक्षात् वास करते है और यहा आने वाले भक्तो की तुरंत विनती सुनकर उनके विध्नो को दूर करते है | भारत के साथ साथ विदेशो में भी ये मंदिर विख्यात है |

तो चलिए शुरू करते है राम भक्त हनुमान जी के उन सभी मुख्य मंदिरों के बारे में जानकारी लेने के लिए | 

1 सालासर बालाजी मंदिर :

सालासर धाम

 

देश के एकमात्र ऐसा मंदिर जहा हनुमान जी के दाढ़ी और मूंछ है , यह प्रतिमा खुदाई से निकली थी |  यह मंदिर बहुत विशाल है और एक साथ हजारो भक्त दर्शन कर सकते है | मंदिर की दीवारों पर रामायण की कथाओ के चित्र चांदी की परतो से लगाये गए है |

2. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर :


मेहंदीपुर बालाजी धाम

यह चमत्कारी मंदिर साक्षात् चमत्कार का प्राय है क्योकि इस मंदिर में तो नास्तिक भी आस्तिक बन जाता है |भुत प्रेत शक्तियों को यह मंदिर दूर करता है | यहा बालाजी महाराज के साथ प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा की प्रतिमाये मौजूद है |

3. महाबीर मंदिर पटना


महावीर मंदिर पटना

महाबीर मंदिर पटना देश के प्रसिद्द हनुमान मंदिरों में से एक है जहा हर साल करोडो रुपए का चढ़ावा आता है | यहा हनुमान जी की दो प्रतिमाये एक साथ है |

4. हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम


हनुमान गढ़ी अयोध्या

राम लला जिस भूमि अयोध्या में जन्मे वहा के रक्षक हनुमान गढ़ी के श्री हनुमान जी है | अयोध्या में इनका विश्व प्रसिद्ध मंदिर है | राम लल्ला के दर्शन के साथ यहा के दर्शन करने से ही अयोध्यां धाम की यात्रा पूर्ण होती है |

5. भद्र मारुती मंदिर

महाराष्ट के औरंगाबाद में स्थित इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है | कहते है यह प्रतिमा राम भक्ति में मग्न है | यहा एक बार सत्संग में हनुमान जी आये तो और लेटी हुई अवस्था में मग्न हो गये . यहा वे जाते जाते अपनी वही शयन प्रतिमा छोड़ गये थे . 

भद्र मारुती मंदिर औरंगाबाद


6. इच्चापुरण हनुमान मंदिर राजस्थान


इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर

इस मंदिर में लगी प्रतिमा के दर्शन करने से आपको हनुमान जी राजा महराजा की तरह अपने भक्तो का पालन पोषण की छवि प्रकट करेंगे | यह मंदिर जयपुर और सालासर धाम के बीच पड़ता है जिसे बहुत ही सुन्दर बनाया गया है |

 

7. बड़े हनुमान मंदिर प्रयागराज


प्रयागराज बड़े हनुमान जी

 

तीर्थराज प्रयाग में यह बहुत ही प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है जहा हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है | इस प्रतिमा की ख़ास बात यह है की खुद माँ गँगा इनका अभिषेक करती है |  


8. बाला हनुमान मंदिर



 

यह मंदिर गुजरात में स्तिथ है जहा 1964 से अभी तक लगातार राम धुन चल रही है | इस मंदिर के नाम यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है | आज तक किसी भी मंदिर में इतने सालो तक राम धुन का लगातार चलना संभव नही हो सका था पर इस मंदिर में अभी भी लगातार दिन रात हर क्षण राम धुन चली रही है | 

9. हनुमान धारा मंदिर


हनुमान धारा मंदिर


यह मंदिर उत्तरप्रदेश के चित्रकूट नामक धार्मिक स्थान पर है | यहा पहाड़ी पर हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति है जिसके सामने एक सरोवर है | आप जानकर चौंक जाओगे की आज भी इस सरोवर का जल हनुमान के चरणों को स्पर्श करता है इसी कारण इस मंदिर को हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है |

ऐसी मान्यता है की लंका दहन के बाद जिस पूंछ से हनुमान जी नेरावण की सोने की लंका को जलाया था , उसी पूंछ की आग को जिस धारा से बुझाया ,उसी जगह पर यह हनुमान मंदिर है |

10 .बागेश्वर धाम मंदिर


छतरपुर में स्तिथ बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर भी इन दिनों बहुत प्रसिद्ध हुआ है . एक तो बागेश्वर धाम में लगने वाला दरबार और दुसरे यहाँ के पीठाधीश आचार्य कृष्ण कुमार शास्त्री जी के कारण . 

यहा भी दूर दूर से भक्त बागेश्वर बालाजी के दर्शन करने आते है . यह मंदिर मध्य प्रदेश में स्तिथ है .  

Post a Comment

Previous Post Next Post