माँ सरस्वती से जुडी कुछ रोचक बाते जो शायद आप नही जानते होंगे

Know some important facts about goddess saraswati.

सरस्वती देवी है कला (Art) , ज्ञान (Wisdom) ,संगीत (Music) , ध्वनि (Sound) और बुद्धि की | भारत के साथ यह विदेशो में भी अलग अलग नामो से पूजी जाती है | जापान में देवी सरस्वती बेंजाइटन के रूप में पूजी जाती है | इसने अवतरण दिवस बसंत पंचमी पर सरस्वती की पूजा देश के सभी विद्यालयों में की जाती है |

माँ सरस्वती से जुडी 15 रोचक बाते


बसंत का मौसम प्यारा सा खुशनुमा माहौल लेकर आता है जब ठण्ड के साथ प्रकृति की अनुपम सुन्दरता के दर्शन होते है | यहा हम कुछ ऐसी रोचक बाते माँ सरस्वती के सन्दर्भ में जानेंगे | 

माँ सरस्वती से जुडी कुछ रोचक बाते

1) माँ सरस्वती का जन्म ब्रह्मा जी के कमण्डल से जल की बुँदे छिड़कने से हुई | जन्म के बाद इस जगत में कम्पन हुआ और पहली बार ध्वनी सुनी गयी |

2) माँ सरस्वती के हाथो में वेद है जो ज्ञान के असीम भंडार है , दुसरे हाथ में वीणा संगीत और स्वर के प्रतिक है | माँ सफेद वस्त्र धारण किये हुआ है जो शांति के प्रतिक है |

3) ऐसी भी मान्यता है की दिन में एक बार सरस्वती माँ मनुष्य की जिव्हा पर आ जाती है और उसकी वो बात जरुर सच्च हो जाती है |

4 ) त्रेता युग में देवताओ की विनती पर माँ सरस्वती ने श्री राम को वनवास दिलाने के लिए मंथरा और कैकई की बुद्धि फिर दी थी | क्योकि राम को वनवास झेलकर रावण का वध कर सत्य का साम्राज्य फिर से लाना था |

5) पुराणों में आये एक प्रसंग के अनुसार देवी लक्ष्मी सरस्वती और गंगा का आपस में लड़कर एक दुसरे को श्राप दे दिया गया और तीनो ही नदी रूप धारण करके धरती पर बहने लगी |

6) सरस्वती पुराण और ‘मत्स्य पुराण’ में बताया गया है सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा का अपनी ही बेटी सरस्वती से विवाह करने का प्रसंग है जिसके फलस्वरूप इस धरती के प्रथम मानव ‘मनु’ का जन्म हुआ।

7) बसंत पंचमी पर प्रेम के देवता  कामदेव और रति की पूजा करने का भी विधान है क्योकि वसंत को कामदेव का सखा बताया गया है | प्रकृति प्रेम और श्रंगार का सन्देश प्रेषित करती है |

8 ) माँ सरस्वती को पीला और सफ़ेद रंग बहुत प्रिय है . उन्हें वस्त्र सफ़ेद होते है और उनके श्रंगार में पीले फूलो को काम में लिया जाता है . 

9) कलियुग में तीन ऐसे बच्चे तो मंदबुद्धि के थे पर माँ सरस्वती की आराधना करके उनकी बुद्धि इतनी तेज हो गयी है कि साहित्य की दुनिया में उनका नाम अमर हो गया है . इन तीन बच्चो के नाम थे कालिदास, वरदराजाचार्य और बोपदेव . 

बोपदेव राजाओ के विद्वान मंत्री का काम करते है . जबकि वरदराजाचार्य संस्कृत के महान आचार्य थे . कालिदास जी महान काव्य शास्त्रों के लिए जाने जाते है . 

10) माँ सरस्वती का वाहन श्वेत हंस को बताया जाता है जो शुद्धता और शांति का प्रतीक है . 

11)  माँ सरस्वती के अवतरण दिवस बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है . इस दिन आप बिना पूछे भी आप कोई भी मांगलिक कार्य  कर सकते है .


सारांश 

  1. तो दोस्तों आपने जाना कि माँ सरस्वती से जुड़ी 15 रोचक बाते क्या है .  आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी 

Post a Comment

Previous Post Next Post