धरती की ऐसी आठ जगह जहाँ है अजीब ग्रेविटी

8 Mysterious Gravity Places on The Earth . दोस्तों बचपन से हमने पढ़ा है कि हमारी पृथ्वी पर एक गुरुत्वाकर्षण बल ( Gravitational Force ) होता है जिसके कारण हर चीज पृथ्वी की तरह खिची होती है . यह सबसे पहले न्यूटन वैज्ञानिक ने बताया था . 

सिर्फ पृथ्वी पर ही नही  पुरे ब्रह्माण्ड में हर सूर्य , ग्रह और उपग्रह का अपना अपना गुरुत्वाकर्षण बल होता है . इसी बल से ही ब्रहमांड संतुलन में है .  

    पर आप जानकार चौंक जायेंगे कि धरती पर कुछ जगह ऐसी रहस्मई है जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल सामान्य नही है .

    8 Gravity place odds
     

    इस बारे में जब आप सुनेंगे तो आपको यकीन नही होगा , सामान्य जगह से ये जगहे बिलकुल अलग है . यहा गुरुत्वाकर्षण उल्टी दिशा में होता है . 

    इन जगहों पर ढलान पर भी बॉल ऊपर की तरफ बढती है . कुछ जगह तो ऐसी है जहाँ आपको अपने शरीर का बैलेंस रखने के लिए झुकी हुई अवस्था में खड़ा होना पड़ता है .  आज भी हम आर्टिकल में धरती की उन रहस्मय जगहों के बारे में जानेंगे जहाँ अजीबोगरीब गुरुत्वाकर्षण बल है . 

    1) हुवर डेम नवादा  USA

    हुवर डेम नवादा अमेरिका के सबसे बड़े डेम में से एक है . इस डेम से जुड़ा हमने एक विडियो देखा जिसमे साफ़ दिख रहा है कि एक व्यक्ति एक बोटल से पानी निचे गिराने की कोशिश कर रहा है पर पानी निचे नही गिर रहा है बल्कि ऊपर की तरफ बह रहा है . 

    Hoover Dam USA

    इसके पीछे का कारण निचे से ऊपर की तरफ तेजी से बहने वाली हवाए है . 


    2) मैग्नेटिक हिल लद्दाक 

    भारत के जम्मू कश्मीर में लद्दाक क्षेत्र में एक चुम्बकीय पहाड़ी है जिसे मैग्नेटिक हिल कहते है . यह अजीबोगरीब गुरुत्वाकर्षण का क्षेत्र है . 

    इस पहाड़ी की तरफ एक सड़क है . इस सड़क पर कोई चढ़ान पर भी अपनी गाड़ी न्यूट्रल पर खड़ी करता है तो गाड़ी पीछे नहि बल्कि चढ़ाई पर चढ़ने लगती है . 

    इस अद्भुत नज़ारे को देखने दुनिया भर से लोग इस   मैग्नेटिक हिल पर आते है . 

    3) मिस्ट्री स्पॉट, सांताक्रूज, कैलिफोर्निया

    Mystery Spot , Santa Cruz California कैलिफोर्निया की यह जगह अद्भुत नजारों के लिए प्रसिद्ध है . यहा आप वे सब चीजे होते देखेंगे जो और कही नहीं होती है . 

    यहा गुरुत्वाकर्षण के नियम ही उल्टे हो जाते है . 

    इस जगह को साल 1939 में कुछ लोगो ने खोजा , वे हैरान हो गये कि इस जगह कुछ अलग ही तरह का बल कार्य करता है . 

    इस जगह को लोगो को दिखाने के लिए इसे 1940 में सबके लिए खोल दिया गया . 

    सिर्फ 150 स्क्वायर फीट की एक जगह पर आपको गुरुत्वाकर्षण के सभी नियम उलटे दिखाई देंगे जैसे पानी का ऊपर ही और चढ़ना , बॉल का ऊपर लुढकना आदि , इस एरिया में सीधे खड़े होने के लिए आपको आगे की तरफ झुकना होगा .  

    ये सब चीजे इसे धरती पर अलग ही ग्रेविटेशन फ़ोर्स की जगह बनाती है . हर साल लाखो लोग इस अनुभव को देखने आते है .  


    4) रिवर्स वाटरफॉल 

    ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के पास एक ऐसा वाटरफॉल है जिसे देखकर आपको अपनी आँखों पर भरोसा नही होगा . 

    आपने आज तक जितने भी वाटरफाल देखे होंगे , उन सभी में एक चीज कॉमन होगी कि सभी का पानी ऊपर से निचे की तरफ गिरता होगा .

    पर आज हम ऐसे वाटरफॉल की बात करने वाले है जिसका पानी निचे नही बल्कि ऊपर उठता है . 

    वाटरफॉल ऊपर की तरफ

    यह Reverse WaterFall Australia के South Sydney में है . 

    ऐसा कहा जाता है कि जब निचे से तेज हवाए ऊपर आती है तो यह उस पानी को निचे नही गिरने देती और उसे ऊपर उठाती है . 

    इसे उपर से देखने पर लगता है जैसे की बादल उड़ रहे हो , पर दरअसल यह पानी का झरना ही है .  


    भारत में पुणे से 120 किमी की दुरी पर है एक  Reverse WaterFall है जिसका नाम Naneghat है . यहा भी निचे से ऊपर हवाए इतनी तेज चलती है कि वाटरफॉल का पानी ऊपर उड़ता हुआ दिखाई देता है . 

    NaneGhat Pune WaterFall

    5) स्पूक हिल फ्लोरिडा 

    Spook Hill, Florida

    यह एक रहस्मई और चुम्बकीय  पहाड़ी है . यहा रोड चढ़ान वाली है . यदि आप अपनी गाड़ी को ढलान वाली जगह न्यूट्रल पर खड़ा कर देंगे तो आपकी गाड़ी रहसमई तरीके से ऊपर चढ़ाई में चढ़ने लगेगी . यह वैसा ही जैसे भारत के जम्मू कश्मीर में लद्दाक में होता है . \

    Spook hill Florida

    Photo :-www.florida-backroads-travel.com

    यही कारण इसे फ्लोरिडा की मैग्नेटिक हिल पहाड़ी के नाम से जाना जाता है . 


    6) सेंट इग्नेस मिस्ट्री स्पेस, मिशीगन

    St. Ignace Mystery Spot, Michigan . सेंट इग्नेस मिस्ट्री स्पेस एक रहस्मई जगह बताई जाती है . यहा कुछ ऐसा होता है जो पूरी दुनिया में ओर किसी जगह पर नही होता . यहा 300 मीटर की दुरी पर एक ऐसी रहस्मई जगह है जहाँ किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम नही करता है . 

    आप जब इस Range से बाहर निकल जायेंगे तब फिर से सभी इलेक्ट्रॉनिक गैगेट्स काम करना शुरू कर देंगे . 

    इसी विशेष अनुभव को साझा करने दुनिया भर से बहुत से पर्यटक इस जगह पर आते है . 

    7) कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी 

    Cosmos Mystery Spot, Rapid City  यह एरिया अपने अजीबोगरीब मैग्नेटिक फील्ड के कारण पुरे संसार में फेमस है . इस स्थान पर चुम्बकीय शक्ति ऐसी है कि पेड़ पौधे भी इस तरफ झुक जाते है . 

    Cosmos Mistry Area

    दूर दूर से लोग इस अद्भुत नज़ारे को देखने आते है . 

    यहा आप यदि अपने पंजो के बल खड़े होकर झुकेंगे तब भी आप गिरेंगे नही क्योकि यहा गुरुत्वाकर्षण बल अलग ही तरह का है . 

    साथ ही यहा कुछ ऐसी जगह है जहाँ आप पानी को ढलान पर भी डालेंगे तो पानी ऊपर ही तरफ बहेगा . 

    ऐसा ही कुछ टेनिक बॉल के साथ होता है . 

    ये चीजे यहा अलग तरह के गुरुत्वाकर्षण शक्ति को बताती है . आप सीधे खड़े नही रह सकते क्योकि इससे आप बैलेंस नही रह सकते है . आपको अपनी बॉडी को बैलेंस करने के लिए थोडा थेड़ा झुकना होगा . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    मित्रो इस पोस्ट ( अजीबोगरीब ग्रेविटी वाली जगहे  )  में आपने जाना धरती की उन रहस्मई जगहों के बारे में जहा जीरो ग्रेविटी है या अलग ही तरह का गुरुत्वाकर्षण बल दिखाई देता है . 

    ऐसी मजेदार जगहों पर आकर अपनी आँखों के सामने अजीबोगरीब चीजे देखना बहुत ही शानदार अनुभव होता है 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post