रहस्मई झील  नो रिटर्न लेक से जुड़ी हिंदी जानकारी  

Mysterious-No Return Lake का सच्च . दोस्तों स्वागत है आपका  हमारी वेबसाइट में . यह दुनिया बहुत ही रहस्यों से भरी हुई है और कुछ जगहों के नाम तो उनके किस्सों की कहानी खुद ही सुना देते है . 

हमने आपको पहले के लेख में एक ऐसी जगह के बारे में बताया था जहाँ जाने वाला व्यक्ति कभी लौट के नही आता जिसे नो रिटर्न आइलैंड कहते है .  

No Return Lake in Hindi

आज हम बात करने वाले है एक झील की जिसे नो रिटर्न लेक के नाम से जाना जाता है . यहा भी जो जाता है वो फिर वापिस दिखाई नही देता है . 

तो चलिए जानते है कि क्या है रहस्मई नो रिटर्न लेक और उसका रहस्य .

Mysterious Lake - No Return Lake In Hindi 


कहाँ है यह झील 

Where is the No Return Lake नो रिटर्न नाम से जानी जाने वाली यह झील अरुणाचल प्रदेश में भारत और म्यांमार की सीमा पर स्थित है . इस झील का नाम इसके कारनामो के कारण ही पड़ा है . नो रिटर्न अर्थात जहाँ से वापिस  निकला ना जा सके .  इसी कारण इसे लेक ऑफ  नो रिटर्न भी पुकारा जाता है . 

अब नाम सुनकर ही यह झील आपके मन में कितना खौफ पैदा कर रही है तो सुनिए इसकी विचित्र कहानी . 

नो रिटर्न लेक
Photo - Amar Ujala 

इस रहस्मई झील की ऐसी क्या कहानी है जिसके कारण इसे No Return Lake के नाम से जाना जाता है . 


यह झील क्यों कहलाती है नो रिटर्न झील ?  

इस झीलों को नोरिटर्न कहने के पीछे कुछ कहानियाँ है जो यहा के स्थानीय लोग बताते है . कहते है कि पुराने समय में ऐसी कई घटनाये हुई जिसके कारण यहा गये लोग फिर से देखे नही गये . यहा कुछ परलौकिक शक्तियों का वास है जो लोगो को हमेशा के लिए गायब का कर देती है . यही कारण है कि इस झील के कारण आस पास के लोगो में खौफ बना हुआ है . इसी कारण कोई इस श्रापित झील के पास जाना नही चाहता है . 

कहानी १ पूरा गाँव झील में डूब गया 

यहा एक कहानी इस रहस्मई झील (No Return Lake ) के साथ जुड़ी है . कहते है की एक बार इस झील पर किसी व्यक्ति ने बहुत बड़ी मछली पकड़ ली थी . 

उसने उस पकाया और पुरे गाँव को खाने पर बुलाया . उस गांवमे रहने वाली एक बूढीयाँ माई और उसकी बेटी को उसने टाल दिया . 

गुस्से में वो दादी माँ और बेटी उस गाँव को छोड़कर चले गये . 

उसके बाद उसी रात को झील के पानी में सारा गाँव डूब कर मर गया . 

➜ यम का द्वार जहाँ रात को रुकना है मना 

कहानी २ पूरा गाँव झील में डूब गया 

कहते है की दितीय विश्वयुद्ध के समय कुछ जापानी लोग इस झील से होकर घर वापसी कर रहे थे . उनके आखिरी बार इस झील की तरफ देखा गया था , पर फिर उनमे से किसी भी व्यक्ति को वापिस नही देखा गया . 

कहते है कि इस झील में वे समा गये और उनके जीवन का अंत हो गया . 

हालाकि यह कहानी कितनी सच्ची है , इसका कोई सही प्रमाण नहीं है . 

पुरे अमेरिकन विमान को खा गयी 

नो रिटर्न लेक का एक और दिलचस्प किस्सा है कि दितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिकन विमान इस झील को समतल मैदान समझ कर लैंडिंग कर गया . उसके बाद वो पूरा का पूरा विमान इस झील में समा गया . उस विमान में जितने लोग बैठे थे , उसमे से कोई नही बचा . 

मृतको की आत्माए 

 कहते है कि इस झील में कई लोगो की जिंदगी खत्म हुई है और अब उनकी आत्माए यहा भटकती है . ये आत्माए यहा आने वाले के दिमाग को फिरा देती है और वो आदमी मरने की तरफ झुक जाता है . 

उस व्यक्ति का फिर खुद पर कोई वश नही रहता , वो वही करता है जो ये आत्माए उससे करवाना चाहती है . 


Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( Rahasmai No Return Lake in Hindi )  में आपने जाना ऐसी चौंकाने वाली झील के बारे में जहाँ जाने वाला व्यक्ति कभी नही लौटता . 

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट बहुत ज्ञानवर्धक लगी होगी इसलिए इसे  दोस्तों के साथ शेयर कीजियेगा . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

कैलाश पर्वत से जुड़ी चौंकाने वाली बाते और फैक्ट्स

➜ हिमालय से जुड़े ऐसे अनोखे राज जो हैरान कर देंगे 

➜ भारत में जानवरों के चौंकाने वाले मंदिर

➜  असम की जतिंगा वैली जहाँ पक्षी करते है आत्महत्या 

Post a Comment

Previous Post Next Post