दुनिया के 10 अजीबोगरीब बच्चे जो हो गये बीमारी के शिकार ?

MOST UNUSUAL KIDS IN THE WORLD . कुदरत कई बार ऐसे बच्चो की पैदा कर देती है जो सबसे अलग होते है . वो सामान्य बच्चो की तरह नही होते बल्कि कुछ शारीरिक कमियों के साथ पैदा होते है , उनका जीवन बहुत कठिन हो जाता है . पर कुछ ऐसे बच्चे भी होते है जो अपनी कमियों को ही अपनी ताकत बना कर दुनिया के सामने एक मिसाल बन जाते है . 


    duniya ke ajab gjab bacche

    तो आज हम इस आर्टिकल में दुनिया भर से ऐसे बच्चो के बारे में जानेंगे जो सबसे अलग है और किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त जन्मे है . 

    अजब गजब बीमारियों से प्रसिद्ध हो गये ये 10 व्यक्ति 

    दीपक पासवान - Deepak Paswan

    दीपक पासवान भारत के बिहार के एक गाँव में जन्मा था . इस बच्चे के पेट पर दो पैर और दो हाथ थे . यह अपने आप में अनोखा केस था . 

    यानी की इस बच्चे के कुल चार हाथ और चार पैर है . हालाकि ये पेट पर उग आये हाथ और पैर किसी काम के नही है . 

    Pet Me Pair Wala Baccha Deepak Paswan

    इसके माता पिता ने डॉक्टर्स से राय ली और फिर एक सर्जरी के द्वारा इसके यह अनचाहे हाथ और पैर पेट से निकला दिए गये . 

    अब यह बच्चा दुसरे बच्चो की तरह सामान्य है .  

    जैक्सन बुएल - Jaxon Buell

    अमेरिका में जन्मी यह बच्ची अजीबो गरीब मस्तिष्क वाली है . इस बच्ची का 80% मस्तिष्क  है ही नही . 

    इंसान का सबसे जरुरी अंग उसका दिमाग ही होता है और जब दिमाग का सिर्फ आपको 20 % ही जन्म से मिले तो जीना बहुत कठिन हो जाता है . 

    aadhe Dimag Wali Ladki

    इसी कारण यह लड़की सिर्फ 5 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गयी . 


    शिलोह पेपिन - Shiloh Pepin 

    अब मिलिए एक ऐसी बच्ची से जिसके दोनों पैर जांघो तक चिपके हुए है . इस बच्ची की बिमारी का नाम है - मरमेड सिंड्रोम ( mermaid syndrome ) .

    Shiloh Pepin

    इसके शरीर का शेप एक जलपरी की तरह था और इसे Mermaid बोला गया . 1999 में जन्मी यह बच्ची 2009 में खत्म हो गयी .  

    खून के अलग अलग रंग से जुड़ी रोचक बातें 

    जोहनकृस कार्ल किरन्ते - Johncris Carl Quirante 


    फिलीपींस में जन्मे जोहनकृस कार्ल किरन्ते को  एक दुर्लभ बीमारी थी . यह बीमारी उनके मुंह और दांतों से जुड़ी हुई थी . आम तौर पर लोगो के 32 दांत होते है पर इस बच्चे के दांत तो समय के साथ बढ़ते ही जा रहे थे . 


    Johnkris Karl Kirante

    आप यकीं नही करेंगे इस 9 साल के बच्चे के मुंह में 50 नही 100 नही बल्कि 300 दांत तक उग गये थे . 

    दांतों की इतनी संख्या से इन्हे काफी तकलीफे होने लगी थी , दर्द भरा जीवन हो गया था , बाद में इन्होने काफी ओपरेशन कराकर अपने अतिरिक्त दांतों को निकला दिया . 


    मोहम्मद कलीम - Muhammad Kaleem 

    भारत के ही  एक बच्चे के दुर्लभ बिमारी थी जिससे की उनके दोनों हाथ बहुत मोटे हो गये थे . इससे यह बच्चा सामान्य नही है और अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है . 

    मोहम्मद सलीम की बीमारी

    यदि आप इसके हाथो को देखेंगे तो कुछ अंगुलिया हद से ज्यादा बड़ी और मोटी है तो कुछ बहुत ही छोटी है . 

     हालाकी इस बच्चे का बहुत से डॉक्टर से इलाज करवाया गया है पर कोई ज्यादा फायदा नही आया . 

    क्यों नाचते नाचते खत्म हो गये थे लोग , कौनसी थी ये महामारी 

    शिवनाथ और शिवराम - Shivnath and Shivram

    अब मिलिए सबसे अजीबोगरीब बच्चे से जो दिखने में दो है पर रियल में एक है . 

    अजीबोगरीब बच्चे

    इनका पेट के निचे एक शरीर है पर पेट के ऊपर दो शरीर . दो चेहरे  , चार हाथ , एक पेट और दो टाँगे . 

    बायज़ीद हुसैन - Bayezid Hossain

    यह बच्चा एक अलग ही तरह की बीमारी से ग्रसित है जिसमे छोटी सी उम्र में इसका शरीर बुढ़ापे का शिकार हो गया है . 

    Bayezid hussian old man boy


    डॉक्टर के अनुसार इस बीमारी का नाम है प्रोग्रेरिअन . इस बीमारी में शरीर कई गुणा बुढा होने लगता है . महज 10 साल का लड़का 70 साल के बूढ़े की तरह दिखने लगता है . 


    दिदिएर मोंताल्वो - Didier Montalvo

    Turtle Boy  . 

    आपने कछुए का बेक शैल देखा होगा , ऐसा ही शैल लेकर एक बच्चा जन्मा है जिसे सभी कछुआ बॉय यानी Turtle Boy कह कर पुकारते है . 

    दोस्तों यह एक मोल है जो बहुत ज्यादा बढ़ गया है और इस बच्चे की पूरी पीठ पर फ़ैल गया है . इस बीमारी का नाम है Congenital Melanocytic Nevus (CMN) . 

    Turtle Boy

    इस बच्चे का नाम है दिदिएर मोंताल्वो - Didier Montalvo . 

    इस बच्चे का ऑपरेशन करके अब यह शैल हटा दिया गया है . 

    बच्चे की माँ बहुत गरीब थी जो इतने सारे पैसो की व्यवस्था नही कर सकती थी . जब एक न्यूज़ पेपर ने इस बच्चे की इस बीमारी को कवर करते हुए लेख लिखा तो बहुत से लोगो ने डोनेशन देकर जरुरी पैसो की व्यवस्था की और फिर बच्चे का ऑपरेशन हो सका . 


    पूंछ वाला बच्चा

    Child Having Tail . 

    साल 2001 में भारत के वाराणसी में एक बच्चे ने जन्म लिया जिसके पूंछ थी . लोग इसे बजरंग बलि का अवतार कह कर पुकारने लगे . डॉक्टर ने बताया कि यह कोई गंभीर बीमारी नही है और इसे सर्जरी करके निकाला जा सकता है . डॉक्टर के अनुसार गर्भ में पल रहे भूर्ण में ऐसे जीन होते है जो पूंछ का विकास कर सकते है . 99.99 % में यह विकास हो नही पाता है जबकि लाखो करोडो में यह एक में हो जाता है और पूंछ निकल आती है . 

    पूंछ वाला बच्चा

    दुनिया में ऐसे बहुत से बच्चे हुए है जिनके पूंछ जैसी संरचना देखने को मिली है . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि  दुनिया के अजीबोगरीब बीमारियों से ग्रस्त बच्चो के बारे में .

    यहा हमने जाना कि कुछ ऐसे विचित्र बच्चो के बारे में जो अलग अलग विकृत शरीर के साथ जन्मे है . कुछ बच्चो का डॉक्टरी ईलाज संभव हो सका है और कुछ बिचारे इस दुनिया से जा चुके है .  

    आशा करता हूँ आपने कुदरत के द्वारा जन्मे अजीबोगरीब बच्चो को जाना होगा .  

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है . 

    भारत की अजब गजब 10 मान्यताये और प्रथाए जो होश उड़ा देगी 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post