चमत्कारी कामाख्या ( कामिया ) सिंदूर का है खास महत्व

Kamiya Sindoor Importance माँ सती के सबसे जाग्रत शक्तिपीठो में से एक है कामाख्या शक्तिपीठ (Kamakhya Shaktipeeth ) जहा सती की योनी गिरी थी | यह मंदिर असम की राजधानी गुवाहाटी 8 किमी की दुरी पर नीलांचल पर्वत पर बना हुआ है |

चमत्कारी कामख्या सिंदूर

माँ काली के चमत्कारी मंत्र और जप विधि 

सिंदूर में है कई शक्तियां

कामख्या माता का सिंदूर साल में एक विशेष दिनों पर प्राकृतिक रूप से बनता है जो वैज्ञानिको के लिए भी पहेली का विषय है . यह सिंदूर तंत्र साधना के लिए बहुत महत्व रखता है . इसमे जादू टोने , वशीकरण , उपरी बाधा निवारण , आर्थिक उन्नति और मनोकामनाओ की पूर्ति करने की शक्ति समाई होती है .

विवाहित महिलाओ के लिए इस कामिया सिंदूर का अत्यंत महत्व होता है जिससे वे खुशहाल गृहस्थ जीवन को बिताती है .

कामिया सिंदूर से जुड़ा मंत्र 

कामाख्याम कामसम्पन्ना कामेश्वरी हरप्रिया द्य

कमाना देहि में नित्य कामेश्वरी नमोस्तुते द्यद्य

कामख्या सिंदूर


।। कामाख्याये वरदे देवी नीलपावर्ता वासिनी!

त्व देवी जगत माता योनिमुद्रे नमोस्तुते।।

अम्बुबाची मेले में ही मिल पाता है 

बता दे कि यह सिंदूर आपको कामख्या माता मंदिर में सिर्फ अम्बुबाची मेले के समय ही मिल पायेगा . यह मेला हर साल मानसून में आधे जून के आस पास लागत है . इस समय ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर होती है और लाल रंग की हो जाती है .

ऐसी भी प्रबल मान्यता है कि माँ कामख्या इन दिनों में अपने वार्षिक चक्र से गुजरती है और उनकी योनी से खून बहता है . यही खून बाद में सुक कर कामिया सिंदूर का रूप ले लेता है .

देश विदेश से भक्त , तांत्रिक इस मेले में आते है और सिंदूर से रंग यह कपडा प्राप्त करते है . इसे देवी का प्रसाद माना जाता है . 

इस मेले में आपको ऐसे बाबाओ के दर्शन होते है जो गुप्त में रहते है पर इस मेले में सार्वजनिक आते है . इसमे अघोरी बाबा , नागा बाबा और हिमालय के संत मुख्य होते है . 

यहा देवी माँ करती है अग्नि से स्नान 

अम्बुबाची मेले में रहता है मंदिर बंद 

इस मेले के दौरान मंदिर 3 दिन के लिए बंद रखा जाता है . ऐसा कहते है कि माँ अपने मासिक कर्म से गुजरती है अत: इन तीन दिनों में कोई भी इनके दर्शन नही कर पाता है . इसके बाद मासिक धर्म ख़त्म होता है तो मंदिर को मूर्ति का शुद्धिकरण किया जाता है और फिर माँ भक्तो को दर्शन देती है .

इसके बाद ही भक्तो में कमियाँ सिंदूर बाटा जाता है .

कामाख्या सिन्दूर के लाभ (Benefits of Kamakhya Sindoor)

  1. इससे आपके जीवन साथी से रिश्ते सुधरते है , माँ शक्ति की कृपा उस जुगल जोड़े पर रहती है . 
  2. व्यक्ति के आर्थिक उठान के मार्ग बढ़ जाते है , व्यापार में वृद्धि होती है . 
  3. व्यक्ति के करियर सम्बन्धी समस्याओ का निदान होता है . 
  4. प्रेम विवाह के मार्ग खुल जाते है . 
  5. यह आपको तांत्रिक क्रिया और ऊपरी बाधाओ से बचाता है . 
  6. यह कर्ज मुक्ति से बचाता है . 

सारांश 

  1. तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कामख्या मंदिर का चमत्कारी सिंदूर किस तरह से उपयोगी होता है . यह किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है   . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी .  

कोलकाता का चाइनीज काली मंदिर 

माँ दुर्गा के लिए अवतार कौनसे है ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post