खाटू श्याम जी का प्राचीन शिवलिंग जिसमे से निकली थी खून की धार
Khatu Shyam Ji Chamtkari Shivling बाबा श्याम की नगरी अपने आप में एक चमत्कार है | यहा दिन पर दिन श्याम भक्तो की संख्या और उनकी आस्था में इजाफा हो रहा है | बाबा श्याम की नगरी में कोई भक्त एक बार आके बाबा के दर्शन कर लेता तो हमेशा उनका बन जाता है और फिर बारम्बार यह धरती उसे खीच लाती है | पर बहुत से भक्तो को एक सबसे बड़े चमत्कार के बारे में नही पता |
खाटू धाम में है एक चमत्कारी शिवलिंग :
खाटू नगरी में एक अति प्राचीन शिवालय भी है | कहते है औरंगजेब की सेना ने एक बार इस शिवालय में स्थापित शिवलिंग पर तलवार से प्रहार कर इसे खंडित करना चाहा | तब तलवार के प्रहार से इस शिवलिंग में दरार आ गयी और फिर खून की धार फुट पड़ी | शिवलिंग से लहू की धार देखकर औरंगजेब की सम्पूर्ण सेना के होश उड़ गये | आज भी इस शिवलिंग पर उस तलवार प्रहार के निशान उभरे हुए है |
➜ खाटू श्याम जी का प्राचीन शिवलिंग जिसमे से निकली थी खून की धार
श्याम दर्शन के बाद करते है शिवलिंग का अभिषेक
खाटू श्याम जी आने वाली बहुत से भक्त जिन्हें इस चमत्कारी शिवलिंग के बारे में पता है , श्याम दर्शन के बाद इस शिवालय में आकर शिवलिंग का दर्शन और अभिषेक जरुर करते है | शिवरात्रि और सावन मास में यहा भक्तो का ताँता लगा ही रहता है |
➜ एकादशी और द्वादशी श्याम भक्तो के लिए खास दिन
Post a Comment