शैतान की केतली नाम की यह जगह जहाँ समा जाती है पूरी नदी , देखे विडियो में 


Devil's Kettle Facts in Hindi . यह दुनिया रहस्यों से भरी हुई है और कुछ जगहे तो वैज्ञानिको के वैज्ञानिक ज्ञान पर भी सवाल उठा लेते है . ऐसा ही एक स्थान है जहाँ लगातार एक नदी का पानी जाते हुए देखता है पर आज तक यह पता नही चल पाया कि यह पानी कहाँ जा रहा है .

Shaitan ki ketli



इस जगह को इसी कारण शैतान की केतली के नाम से जाना जाता है . आइये जानते है कि यह रहस्मई जगह (Devil's Kettle) कौनसी है .

दुनिया में सबसे अनोखी 5 रंगों वाली नदी 

क्यों पड़ा शैतान की केतली का नाम 


यहा आपको नदी की दो तेज धार दिखाई देगी जिसमे बायीं तरफ वाली तो निचे उतरकर बही जा रही है पर दाई तरफ वाली जल धारा एक गड्ढे में जा रही है पर ना तो गड्ढा भर रहा है और ना ही वो किसी दूसरी जगह से निकलती हुई दिख रही है .

shaitan gaddha

 

तो यह अनंत साइज़ का गड्ढा है ? यह फिर शैतान की कभी ना भरने वाली केतली .

इसी कारन इसे शैतान की केतली का नाम दिया गया है . वैज्ञानिको ने बहुत कोशिश की पर अभी तक इस पर्दे पर से यह राज उठ नही पाया है .

भारतीयों द्वारा बनाये गये अजीबोगरीब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

कहाँ है यह जगह 

अमेरिका के सुपीरियर लेक के उत्तरी किनारे पर मिनासोटा के पास एक गड्ढे में यह पानी गिरता है .

devil's kettle



तो दोस्तों आपकी की राय है इस विडियो में दिखाए गयी जगह के बारे में कमेंट में जरुर बताये . 

सारांश 

  1. तो दोस्तों यह थी शैतान की केतली वाली रहस्यम जगह जहाँ नदी का पानी गायब हो जाता है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

दुनिया में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली शादियाँ कौनसी है

Post a Comment

Previous Post Next Post