एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता भजन हिंदी लिरिक्स -
Ek Araj Meri Sun Lo Bhajan Lyrics | Pandit Sudhir Vyas New Bhajan 2024
पंडित सुधीर जी साल 2024 में फिर से एक भजन गाया है जिसमे वे सर्वप्यापी परमात्मा से विनती कर रहे है कि सभी पापो के बाद भी परमात्मा उनकी नैया को भव सागर से पार करवाए .
उन्होंने भजन के माध्यम से कहा कि वो ईश्वर सभी को भव सागर से पार कराने वाले है चाहे वो व्यक्ति धर्मी हो या अधर्मी .
भजन के माध्यम से वो कह रहे है कि आप तारणहार है और जीवो का तारण करना आपका काम है .
एक अर्ज मेरी सुन लो भजन के बोल
एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता
कर दो अधम की नैया , भवपार मेरे दाता
***********
तुम हो, अधम जनों का, उद्धार करने वाले ...4
, उद्धार करने वाले
मैं हूँ अधम जनो का सरदार मेरे दाता ...2
एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता
**************
करुना, निधान करुना, करनी पड़ेगी तुमको ....4
करनी पड़ेगी तुमको ...
तब ही, कहते तुमको , तारणहार मेरे दाता
एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता
**************
अच्छा हुआ या बुरा हु , प्रभु दास हूँ तुम्हारा ...4
प्रभु दास हूँ तुम्हारा
जीवन का मेरे तुमपर , सब भार मेरे दाता..2
एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता
**************
एक भक्त , की है विनती , भक्तो में कर लो गिनती ...4
भक्तो में कर लो गिनती
कर दो , सभी पे इतना , उपकार मेरे दाता
एक अर्ज मेरी सुन लो , सरकार मेरे दाता
भजन - पता नही किस रूप में नारायण मिल जायेगा
एक अर्ज मेरी सुन लो विडियो भजन
आशा करता हूँ आपको इस भजन के बोल बहुत पसंद आये होंगे .
Post a Comment