फेंगशुई के अनुसार क्रिस्टल बॉल के है गजब के फायदे

Feng shui crystal ball benefits in hindi : भारत में जिस तरह वास्तु शास्त्र घर में उन्नति और सुख के बारे में अपने नियम बताता है , उसी तरह चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई में कुछ चीजे और रंग समृधि के द्वार खोलने वाले साबित होते है | आज हम जिस चीज की बात करने वाले है वो है रंग-बिरंगे क्रिस्टल बॉल्स जो सिर्फ घर को ही सुन्दर नही बनाते बल्कि घर की नेगेटिव एनर्जी को सोख कर हमारी कई परेशानियो को भी दूर करते है | आइये जानते है की क्रिस्टल बॉल  घर या ऑफिस के किस दिशा में और किस तरह से लगाना चाहिए |

फेंगशुई में क्रिस्टल बाल के फायदे


फेंगशुई शास्त्र बताता है की यदि हम जिस जगह क्रिस्टल बॉल्स को रखते है , यह उस स्थान की सभी नकारात्मक शक्तियों को अपने अन्दर समाहित कर लेता है | नेगेटिव एनर्जी के इस तरह से दूर होने पर घर में रहने वाले व्यक्ति सकारात्मक सोच ( Positive Thinking) के साथ किसी भी परेशानी से उभर जाते है | उनका आत्मविश्वास (Self Confidence ) उच्च स्तर का हो जाता है | अपने कार्यो के प्रति ज्यादा सतर्क और उत्सुक हो जाते है और फिर कभी उन्हें आर्थिक समस्याओ (Financial Problems ) का सामना नही करना पड़ता |

घर में किस स्थान पर लगाये क्रिस्टल बॉल्स

इसे घर के लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम (South West) दिशा में लगाना चाहिए | यह रूप मेलजोल के रूप में कार्य में लिया जाता है | इससे आपका समाज में लोकप्रिय होने के अवसर बढ़ जाते है | साथ ही दिन में कई बार आप इन बॉल्स को क्लॉक वाइज घुमाये |

Feng shui crystal ball
Photo : https://houseofformlab.com

क्रिस्टल बाल के फायदे - Benefits of Crystal Ball

  🔵 क्रिस्टल बॉल्स को यदि घर के मुख्य द्वार पर लटकायेंगे तो यह बाहर से आने वाली नकारात्मक उर्जा को घर में प्रवेश करने से पहले ही सोख लेगा | साथ ही जब भी आप या कोई दूसरा नेगेटिविटी के साथ घर में प्रवेश करेंगे तो यह उनकी नकारात्मकता को सोख लेगा और आप सकारात्मकता के साथ घर में या घर से बाहर जायेंगे . 

  🔵 बच्चो की स्टडी रूप में इसे लगाने से बच्चे मन लगाकर अध्ययन करने लगते है |

  🔵 पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए इसे आप बेडरूम के पश्चिम दिशा में लगा सकते है | इससे उन दोनों की आपसी कलह दूर होती है और वे प्रेमपूर्वक रहने लगते है |

  🔵 इसे आप अपने काम करने की जगह ऑफिस या दुकान पर भी लगाकर नेगेटिविटी को दूर करने में सफल हो पाएंगे | फिर आप दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य को पूर्ण कर पायेंगे | ऑफिस में इसे अपनी उस डेस्क के ऊपर लटकाए जिसके निचे आप काम करते है . यहा ध्यान रखे कि यह आपके सिर के ऊपर लटकी होनी चाहिए . इससे आपके काम करने का उत्साह बहुत बढ़ जायेगा . 

क्रिस्टल बाल को साफ़ कैसे करे 

दोस्तों जैसा की हमने बताया था कि यह क्रिस्टल बाल नकारात्मक उर्जा (Negative Energy) को सोखती रहती है अत: एक समय के बाद यह नेगेटिव उर्जा से भर जाती है . यह अवधि 7 दिन या 15 दिन की हो सकती है . तब आपको इस क्रिस्टल बॉल को साफ करने की जरुरत होती है .

इसके लिए आप इसे एक नमक के पानी में कुछ घंटे रहने दे , फिर साफ़ पानी से धो ले और धुप में सूखने दे , इसके बाद आप इसे फिर से घर में उसी जगह पर टांग सकते है .
यह फिर से बहुत अच्छे तरीके से नकारात्मकता को हटाना शुरू कर देगा .

फेंग शुई में दूसरी मूर्तियों के लाभ  

बेड लक दूर करने में सहायक है फेंगशुई का नेवला

स्फटिक क्रिस्टल पिरामिड का महत्व और होने वाले लाभ

फेंगशुई में तीन पैरो वाले मेंढक का है बड़ा  महत्व

फेंग शुई : किस कछुए से कैसा लाभ मिलेगा 

आर्थिक तंगी दूूर कर देगा क्रिस्टल का कछुआ

सारांश 

  1. इस आर्टिकल के माध्यम से आपना जाना कि चीन के वास्तु शास्त्र फेंग शुई के अनुसार क्रिस्टल बॉल घर या ऑफिस में लगाने से क्या फायदे होते है . किस तरह क्रिस्टल बॉल घर में सकारात्मक उर्जा फैलाता है . आशा करता हूँ की यहा दी गयी जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी .  

Post a Comment

Previous Post Next Post