पूजा पाठ में बचे ऐसी छोटी मोटी गलतियों से , पूण्य की जगह मिलता है दोष


Pooja Paath Me Naa Kare Choti Moti Mistakes : कई बार हम रोजाना पूजा-पाठ करते हैं लेकिन हमें इसका सही फल और पूण्य प्राप्त नही होता। हो सकता है इसके पीछे पूजा पाठ में की गयी गलतियां (Pooja Path Galtiyan ) हो जो हम भूल और अनजाने में कर देते है | धार्मिक शास्त्रों (religious scriptures) में पूजन से जुड़े कुछ नियम बताये गये है जिनका हमें जरुर पालन करना चाहिए ।

पूजा पाठ में गलतियां

यहा इस धार्मिक लेख में हम आपको कुछ ऐसे पूजा पाठ से जुड़े उपाय (Pooja Path Se Jude Upay) बताने वाले है जिन्हें ध्यान पूर्वक आपको पढना और जीवन में उतारना है .

पूजा पाठ से सात्विक शक्ति की प्राप्ति होती है पर कई बार अनजाने तरीके से ही हम कुछ गलतियां कर बैठते है जिससे ईश्वर रुष्ट हो सकते है और हमें बुरे परिणाम भुगतने पड़ते है . 

आइये जानते है कि वो कौनसी गलतियां है जो हम पूजा पाठ के समय कर बैठते है . 

>शिवलिंग पर किस चीज के अभिषेक से क्या फल प्राप्त होता है

पूजा अर्चना में ना करे ये गलतियां 

Common Mistakes Done During Worship in Hindi

1.)  पूजा को कभी बोझ ना समझे , ईश्वर के दिए गये जीवन में हमें मन लगाकर (inner heart) कुछ समय इसमे लगाना चाहिए।

2.) हिन्दू धर्म में पूजा में सबसे पहले गणेश को स्मरण करे , फिर अपने गुरु देव का फिर पितृ देव का और बाद में अपने इष्ट देवी देवता की पूजा शुरू करे ।

3.)  गलत कर्मो से प्राप्त पैसो को कभी पूजा में काम नही लेना चाहिए ।

4.)  शिवजी और गणेश जी की पूजा में शंख और तुलसी काम में ना ले , और भगवान विष्णु और कृष्ण के भोग बिना तुलसी के ना लगाये।

5.)  नीले या काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए। नीले या काले रंग के कपड़े आप शनि देव , भैरव और माँ काली की पूजा में पहन सकते है |

>> रसोई में महिला ध्यान रखे ये 8 बातें , देवी अन्नपूर्णा होगी प्रसन्न

6.)  शव को स्पर्श करके बिना स्नान किए पूजा नहीं करनी चाहिए।

7.)  पूजा पूर्व दिशा में मुख करके करना अति उत्तम माना जाता है।

8.) पूजा में काम में लिए पुष्प और माला को कचरे में ना फैंके , इसे नदी या तालाब में प्रवाहित करे या फिर किसी वृक्ष की जड़ो में डाल दे ।

9.)  संभोग या रति क्रिया के बाद यदि पूजा पाठ करनी हो तो पहले जरुर नहा ले ।

10.)  गुस्से और तनाव में भगवान की पूजा या मंत्र जप नही करना चाहिए ।

11.)  भगवान की पूजा में हमेशा अक्षत जरुर काम में ले । अक्षत (चावल ) के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है ।

>>  यह संकेत बताते है की किसी को नजर लगी है


12.)  घंटी , दीपक , शंख आदि की आवाज किए बिना पूजा को भगवान स्वीकार नहीं करते हैं। पर शिव पूजा में शंख काम में ना ले ।

13.) यदि आपने कुछ खा रखा है तो कुल्ला करके ही पूजा में शामिल हो ।

14.) खंडित मूर्ति की पूजा नही करनी चाहिए , पर खंडित शिवलिंग की पूजा की जा सकती है ।

>इस तरह की 9 गलतियां करने वाले लोग रहते हैं जीवन भर कंगाल

>>नहाने के समय करे ये 5 उपाय और बोले ये मंत्र , मिलेगी दिव्य शक्तियां

>> नमक के ये टोटके आजमाने पर जीवन में आते हैं कई तरह के खास बदलाव

Post a Comment

Previous Post Next Post