इस रंग के जूते होते है कामयाबी में बाधक , खरीदते समय ध्यान रखे ये रंग

How your shoes can pull down your career and wealth. Know when shoes become lucky and unlucky .

कहते है कि हम में से बहुत व्यक्तियों के पास सिक्स सेंस होता है जिससे हम सामने वाले व्यक्ति व्यक्ति की पर्सेनालिटी को भांप पाते है | इसमे मुख्य रोल उस व्यक्ति के पहने गये कपड़ो , हेयर स्टाइल और जूतों का होता है | ऐसी मान्यता है कि जो अपने पैरो में पहने जाने वालो जूतों में दिलेर होता है वो बहुत ऊँची सोच रखता है | कैन्सस यूनीवर्सिटी और वेलेस्ले कॉलेज के शोध ने माना है कि आप 90% इंसानों का व्यक्तित्व उनके जूतों के आधार पर पहचान सकते हैं।

भगवान शनि देवता के 5 प्रसिद्ध मंदिर 

jute or safalta ka rashya

शनिवार को कौनसी चीजे नही खरीदनी चाहिए 

कपड़े जूते बताते है आपका व्यक्तित्व

ज्योतिष और दर्शन शास्त्र में बताया गया है कि आपके कपड़े और जूते आपके व्यक्तित्व के आईना होते है | ज्योतिष में पैरो में पहने गये जूते सौभाग्य या दुर्भाग्य दिलाने में अपना रोल अदा करते है | अत: जूते पहनते समय इन बातो का विशेष ध्यान रखे ….।

कभी भी किसी अन्य के जूते चप्पल नही पहने

जीवन में कही बार हमारी मजबूरी हो जाती है या फिर किसी फंक्शन में जाने के लिए हम किसी के जूते पहनने के लिए मांग लेते है | ज्योतिष शास्त्र में यह करना बहुत गलत बताया गया है | बताया जाता है कि किसी अन्य के जूते पहनने से उसका दुर्भाग्य हमारे ऊपर आ जाता है | अत: कभी मंदिर में आपके जूते चप्पल चोरी हो जाये तो आप नया जूता या चप्पल खरीद कर ही पहने |

आर्थिक नुकसान कराते है इस रंग के जूते

ज्योतिष शास्त्र में भी जूतों को लेकर ग्रहों से जोड़ा गया है जो शुभता और अशुभता को बताते है .  अपने व्यवसाय स्थल या नौकरी के स्थान पर कभी भी फटे हुए जूते नही पहन कर जाना चाहिए | फटे हुए जूते दरिद्रता को अपनी तरफ खीचते है | फटे हुए जूते शनि ग्रह को क्रोधित करते है और उनकी टेढ़ी नजर यदि आप पर आ जाये तो आपकी परेशानियां बढ़ जाती है | अपने रोजगार में भूरे (Brown ) Color के जूते पहनना भी अशुभ माना जाता है |

गिफ्ट में मिले जूते ना पहने

ज्योतिष में बताया गया है कि जूते शनि ग्रह के प्रभाव में रहते है | अत: कभी आपको गिफ्ट में जूते कोई भेंट करे तो उसे ना पहने | आप उसका दान किसी जरूरतमंद गरीब को कर दे |

किन लोगो का कभी ना करे बुरा , गीता में बताया गया है 

सुबह के शुभ संकेत जो बताते है कि अच्छा होने वाला है 

हिन्दू धर्म में भगवा रंग का महत्व क्या है 

सारांश 

  1. तो दोस्तों जूते भी हमारे लिए शुभ और अशुभता का कार्य कर सकते है . हमें हमारी राशि अनुसार जूते का रंग चुनना चाहिए और सही वार पर ही उसे खरीदना चाहिए .  आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी . 


Post a Comment

Previous Post Next Post