मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा , जाने विधि और लाभ
Kyo Ki Jati Hai Mangalwar Ko Hanuman Jee Ki Pooja हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा का माना जाता है | बहुत से हनुमान भक्त इस दिन हनुमान जी का व्रत रखते है | पर कभी आपने सोचा है की मंगलवार को ही हनुमान जी की विशेष पूजा करने के पीछे कौनसी बात है ?
Reason Behind Worshiped of Lord Hanuman on Tuesday
धार्मिक मान्यताओ के अनुसार वायु पुत्र हनुमान जी जिस वार को जन्म हुआ था वो मंगलवार का ही था | हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को उनका जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है |
मंगल ग्रह का स्वामित्व :
ज्योतिष विज्ञान (Jyotish Science) में नव ग्रह बताये गये है जिसमे से एक लाल रंग का रूद्र ग्रह मंगल है | इस ग्रह को नियंत्रण करने वाले महावीर हनुमान जी है | मंगलवार का दिन मंगल ग्रह के अधीन होता है और मंगल स्वयं हनुमान जी के अधीन है | अत: इसी कारण से मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है |
मंगल को जन्मे मंगलमय हनुमान बोलो जय पवन पुत्र हनुमान
मंगलवार की पूजा से लाभ :
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है | उसकी मानसिक और शारीरिक शक्ति में बढ़ोतरी होती है |
मंगलवार को पास के हनुमान मंदिर में तिकोन लाल ध्वज जिसपे श्री राम का नाम लिखा हो , चढ़ाये | इससे बीमारियों से रक्षा , कोर्ट कचहरी में विजय और धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते है |
इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे , नारी का सम्मान करे और तामसिक भोजन , मदपान , मॉस आदि से दूर ही रहे | ऐसा करने से बालाजी की अपार कृपा आप पर बनती है |
मंगलवार की पूजा से मंगल ग्रह भी प्रसन्न होता है और समाज में आपका यश और कीर्ति बढाता है |
मंगलवार की पूजा में ध्यान रखे
-हनुमान जी को पंचामृत से स्नान करा के , सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाये |
-11 पीपल पत्तो पर श्री राम का नाम लिखकर हनुमान जो माला अर्पण करे |
-विष्णु भगवान को तुलसी अत्यंत प्रिय है अत: श्री राम की प्रसन्नता के लिए हनुमान जो तुलसी के पत्ते भोग में जरुर अर्पित करे |
– चमेली के तेल का दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करे |
– हो सके तो हनुमान जी महान लीलाओ को बताने वाला सुन्दरकाण्ड पाठ नियम सहित करे .
–मंगलवार को तामसिक भोजन से दूर रहे और मांस मदिरा को भी हाथ ना लगाये .
– मंगलवार के दिन ब्रह्मचार्य का पालन करे .
सारांश
- तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्यों हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना का दिन मंगलवार को माना गया है और मंगलवार और हनुमान जी का क्या सम्बन्ध है . आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी
Post a Comment