हनुमान जी के मंगलवार का व्रत 

Kaise Kare Hanuman ji Ka Manalwar Ka vrat in Hindi . Mangalwar Vrat Vidhi , Udyapan

बल और बुद्धि के देवता हनुमान जी महाराज का सबसे प्रिय दिन मंगलवार और शनिवार को माना जाता है | क्योकि कहते है कि मंगल को जन्मे , मंगल करते , मंगलमय भगवान बोलो जय हनुमान || 

mangalwar vrat niyam kya hai

इसलिए जो साधक मंगलवार के दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करता है , उनको समर्प्रित व्रत रखता है और मंगलवार व्रत की कथा सुनता है , हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रो का जप करता है ,  उसके सभी कष्टों को दुःख भंजन श्री हनुमान जी दूर करते है |

यह मंगलवार का व्रत कैसे किया जाता है , इसकी पूजा विधि क्या है और इस व्रत का क्या महत्व है , इसके लिए हम यह पोस्ट लेकर आये है | साथ ही आप जानेंगे कि मंगलवार व्रत का उद्यापन कैसे करे | 

मंगलवार व्रत विधि हनुमान जी

मंगलवार व्रत करने के नियम

सभी हनुमान भक्त मंगलवार और शनिवार का व्रत भगवान हनुमान को समर्प्रित करके कर सकते है | यदि ज्योतिष शास्त्र को देखे तो मंगलवार का व्रत उन्हें करना चाहिए जिनकी कुंडली में मंगल गृह निर्बल हो कमजोर हो और इसी कारण शुभ फल देने में असमर्थ हो | इस व्रत से उनकी कुंडली का मंगल ग्रह सुदरकर शुभ फल देने वाला हो जाता है |  

मंगलवार व्रत से लाभ : मंगल व्रत से हनुमान जी की असीम  कृपा प्राप्त होती है | यह व्रत सम्मान , बल , साहस और पुरुषार्थ को बढाता है | संतान प्राप्ति के लिए भी है व्रत बहूत फलदायक है | इस व्रत से पापो से मुक्ति प्राप्त होती है | भुत प्रेत काली शक्तियों का दुष्प्रभाव इस व्रतकर्ता पर नहीं पड़ता है और भी बहूत सारे फायदे है मंगलवार व्रत से| 


मंगलवार व्रत विधि 

hanuman mangalwar worship fast method

Tuesday Fast Method of Hanuman ji . यह व्रत लगातार 21 मंगलवार तक किया जाना चाहिए | व्रत वाले दिन सूर्योदय से पूर्व नित्य कर्म से निपूर्ण होकर नहा ले | उसके बाद घर की ईशान कोण की दिशा में किसी एकांत स्थान पर हनुमानजी की मूर्ति या चित्र स्थापित कर दे | लाल वस्त्र इस दिन पहने और व्रत का संकल्प हाथ में पानी ले कर करे |

 पूजन स्थान पर घी का दीपक जलाये और हनुमानजी की मूर्ति या चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर चमेली के तेल के हलके छीटे दे | मंगलवार व्रत कथा पढ़े फिर उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करे | सभी को व्रत का प्रसाद बांटकर स्वयं प्रसाद ग्रहण किया जाता है. पुरे दिन सिर्फ एक बार भोजन ले | अपने आचार विचार पुरे दिन शुद्ध रखे और रात्रि में सोने से पहले फिर एक बार हनुमानजी की पूजा करे |

व्रत के दौरान ध्यान रखे ये बाते 

यदि आप हनुमान जी मंगलवार का व्रत रखते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की मंगलवार के दिन किसी भी तरह का कोई नशा या मदिरा पान नही करे | इस दिन शुद्ध शाकाहारी भोजन ही एक समय खाए | मन से सभी गलत विचार लोभ , मोह माया , द्वेष , क्रोध को निकाल दे | ना ही इस दिन किसी पर गुस्सा करे और ना ही किसी के साथ अहित करे | तामसिक भोजन से दूर रहे | जितना हो सके हनुमान जी भक्ति में खुद को लगाये रखे | इस दिन ब्रहमचार्य का पूर्ण पालन करे |

मंगलवार व्रत उद्यापन कैसे करे  : 

 अब जानते है कि कैसे मंगलवार के व्रत का उद्यापन किया जाता है | व्रत करने वाले साधक को लगातार  21 मंगलवार के व्रत होने के बाद अगले मंगलवार पर 21 ब्राह्मणों को बुलाकर उन्हें भोजन कराये और पूर्ण सम्मान के साथ  यथाशक्ति दान –दक्षिणा दे | 

साथ ही इस दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर श्री हनुमान जी को चमेली के तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाये और हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद ले | 

साथ ही वानरों को केले और गुड चन्ने का भोग समर्प्रित करे | 

हनुमान जी से जुड़े अन्य सम्बंधित लेख

चैत्र पूर्णिमा - हनुमान जन्मोत्सव की महिमा और पूजा विधि

सुन्दरकाण्ड करते समय ध्यान रखे जरुरी नियम  

Post a Comment

Previous Post Next Post