क्यों तामसिक प्याज और लहसुन व्रत में नही खाए जाते

Pyaj Or Lahsun Ko Kyo Samjha Jata Hai Tamsik हिन्दू धर्म में भोजन के तीन प्रकार बताये गये है , सात्विक , राजसिक और तामसिक | इसमे जो तीसरा प्रकार तामसिक का है उसमे प्याज और लहसुन को रखा गया है | यह अत्यंत दुर्गन्ध देने वाली और कामवासनाओ को बढ़ाने वाले खाद्य माने गये है | दन्त कथाओ में इन्हे असुर के खून से उपजा हुआ बताया गया है |

दन्त कथा प्याज और लहसुन के जन्म की 

देवता और असुर जाति जब समुन्द्र मंथन कर रही थी तब उसमे से एक अमृत कलश निकला | विष्णु जी ने मोहिनी रूप धारण कर असुरो के साथ छल करके अमृत देवताओ को पिलाने लगे पर एक असुर विष्णु जी की माया को समझ गया और रूप बदलकर देवताओ में बैठ अमृत पीने लगा | विष्णु जी को जब उसकी सच्चाई पता चली तो उन्होंने अपने सुदर्शन चक्र से उसका शीश धड से अलग कर दिया | पर अमृत पान करने के कारण राहु केतु के रूप में दो भाग अमर हो गये | विष्णु द्वारा राहू के सिर काटे जाने पर उनके कटे सिर से अमृत की कुछ बूंदे ज़मीन पर गिर गईं जिनसे प्याज और लहसुन उपजे।

प्याज और लहसुन


तामसिक पर स्वास्थ्य के लिए अच्छी क्यों है ये

चूंकि यह दोनों सब्ज़िया अमृत की बूंदों से उपजी हैं इसलिए यह रोगों और रोगाणुओं को नष्ट करने में अमृत समान होती हैं पर क्योंकि यह राक्षसों के मुख के लहू से उत्पन्न हुई है इसलिए यह तेज गंध वाली और तामसिक है । इन्हे कभी भी भगवान के भोग में काम में नही लिया जाता है |

कहा जाता है कि जो भी प्याज और लहसुन खाता है उनका शरीर राक्षसों के शरीर की भांति मज़बूत हो जाता है लेकिन साथ ही उनकी बुद्धि और सोच-विचार राक्षसों की तरह दूषित भी हो जाते हैं। इन दोनों सब्जियों को मांस के समान माना जाता है।

पढ़े : सनातन धर्म की महिमा में यह 10 बाते आपको जाननी चाहिए

पढ़े :- शास्त्रों से भोजन करते समय जरुरी बातें और नियम क्या है

प्याज और लहसुन खाने के फायदे 

🔵  प्याज रक्त में घुली हुई कई तरह की अशुद्धियो को दूर कर रक्त को साफ़ करता है .  

🔵  लहुसन और प्याज खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है जिसे की रोग आसानी से हमारे शरीर में आ नही सकते है . 

🔵  लहसुन खाने से रक्त पतला होता है जिससे ह्रदय आघात आने के अवसर कम हो जाते है . 

🔵 कच्चा लहुसन कोलेस्ट्रोल को कम करता है जिससे की उम्र अधिक हो जाती है . 

🔵 गर्मी में प्याज खाने से लू लगने के चांस कम हो जाते है . 


प्याज और लहसुन खाने के नुकसान 

🔵 प्याज और लहसुन मनुष्य की सोच और उसके मन को अशांत कर देते है . इससे उन्हें अत्यंत क्रोध आना और काम वासना जागती है . 

🔵  प्याज और लहसुन खाने वाले के मुंह से बदबू आती है . 

🔵  प्याज और लहसुन ज्यादा खाने से यह दिमाग पर प्रभाव डालती है और बुद्धि भष्ट हो जाती है . 

🔵  ज्यादा प्याज खाने से अपच और डकार आती है . 

Other Similar Posts

खजराना मंदिर इन्दौर का गणेश मंदिर


रसोई घर में काम में ले ये वास्तु शास्त्र नियम

क्या होता है 56 भोग और क्यों लगता है भगवान को


सारांश 

  1. प्याज और लहसुन खाने के बहुत से फायदे है पर फिर भी इन्हे व्रत और भगवान के भोग में क्यों शामिल नही किया जाता है . क्यों प्याज और लहुसन को तामसिक भोजन में किया गया है शामिल . आइये जानते है एक दन्त कथा से प्याज और लहुसन के तामसिक होने की कहानी . 

Post a Comment

Previous Post Next Post